फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। बिजली समस्याओं के निपटारे के लिए आज बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने हरियाणा बिजली वितरण निगम एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई। इस दौरान विभाग की ओर से चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा ने भाग लिया। बैठक के दौरान विधायिका सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत बिजली से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की। बैठक के दौरान विधायिका ने विभाग को जल्द से जल्द सभी पुरानी लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए। विधायिका ने विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें जल्द से जल्द क्षेत्र में लोड शेडिंग, ओवर लोड ट्रांसफार्मरों के बदलाव और उसके स्थाई समाधान, बिजली के कटों को समाप्त कर हर प्रकार की बिजली समस्याओं को समाप्त करने के लिए कहा। विभाग की ओर से भी सभी समस्याओं के जल्द निराकरण करने के रोड मैप पर बातचीत हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर सुमन बाला] पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, आनंदकांत भाटिया, करमवीर बैंसला, हरिंदर भड़ाना, परवीन चौधरी, बिशम्भर भाटिया, राकेश भंडारी, नितिन रावत, अशोक काला, अमित अरोड़ा, सुरेश सबरवाल, जेपी शर्मा, संजय महेन्द्रु, सुरेंद्र कौल, यशपाल नगर, देवेंद्र मास्टर जी, अरुण, सतपाल, और क्षेत्र की विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।