August, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 24, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगतराम बिश्नोई, एसीपी तिगांव एवं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते बिश्नोई ने कहा कि मानव जीवन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है। अपने जीवनकाल में उसे अनेक प्रकार के कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह करना पड़ता है। इनमें वह प्राय: इतना अधिक व्यस्त हो जाता है कि अपनी व्यस्त जिंदगी से स्वयं के मनोरंजन आदि के लिए समय निकालना भी कठिन हो जाता है । इन परिस्थितियों में त्योहार उसके जीवन में सुखद परिवर्तन लाते हैं तथा उसमें हर्षोंल्लास व नवीनता का संचार करते हैं । श्री बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक त्योहार में अपनी विधि व परंपरा के साथ समाज, देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष संदेश निहित होता है। भारत में जिस प्रकार रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद कराता है उसी प्रकार रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भुलाकर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें। आज हम जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं जोकि श्रीकृष्ण का जन्मदिवस है। श्री कृष्ण का जीवन संदेश देता है कि आपका नियम, व्रत और सिद्धांत अच्छा है लेकिन जब ‘बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय समाजरूपी देवता की सेवा करने की बात आती है और अंतरात्मा की तरफ आगे बढऩे की बात आती है तो फिर आपकी, कुटुम्ब की, पड़ोस की जो छोटी-मोटी अकड़-पकड़ है, उसको भूल जाना चाहिए । कुटुम्ब का भला होता हो तो व्यक्तिगत भलाई की बात को गौण कर देना चाहिए और पूरे पड़ोस का भला होता हो तो कुटुम्ब की भलाई का मोह छोड़ देना चाहिए। गाँव का भला होता हो तो पड़ोस का और राज्य का भला होता हो तो गाँव का मोह छोड़ देना चाहिए। राष्ट्र का भला होता हो तो राज्य का और मानव-जाति का भला होता हो तो राष्ट्र का भी ज्यादा मोह न रखें।
इस अवसर पर धर्मपाल यादव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यूं तो भगवान श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन ही लोकशिक्षाओं से भरा है। उनकी अनेक लीलाएं मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण शिक्षाएं देती हैं। चाहे कालियदमन लीला हो या गोवर्धन लीला, गोचारण हो या फिर माखन लीला, इनमें कहीं प्रकृति के संरक्षण का संदेश है तो कहीं पशुधन सुरक्षा और पौष्टिक खान-पान का संदेश है। भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से ही लीलाओं का दौर चल निकला था। उनकी सर्वाधिक प्रमुख लीला कालियनाग दमन लीला है, इसमें भगवान श्रीकृष्ण यमुना में छिपे बैठे कालियनाग का संहार करते हैं और ब्रज के लोगों को निर्भय करते हैं। इस लीला में कालियनाग को यमुना में व्याप्त प्रदूषण का पर्याय माना गया है, जिसे मारकर यमुना प्रदूषण मुक्ति का भगवान श्रीकृष्ण ने संदेश दिया। इसी तरह भगवान गोवर्धन लीला भी बहुत प्रसिद्ध है। इस लीला में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर प्राकृतिक सम्पदा के संरक्षण का संदेश दिया।
चेयरमैन धर्मपाल यादव की बात को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोवर्धन लीला में भगवान ने किसी कार्य के सामूहिक प्रयासों की महत्ता भी रेखांकित की, जब उन्होंने स्वयं कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन धारण करने के बाद भी गोप-ग्वालों से डंडों से पर्वत को उठाए रखने में सहयोग के लिए कहा। गोचारण लीला में पशुधन सुरक्षा का भगवान ने संदेश दिया। भगवान ने ऐसे कई राक्षसों का वध किया, जो उनके पशुधन को नुकसान पहुंचाने आए थे। यह पशुधन उस समय स्थानीय स्वरोजगार का पर्याय था। इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण की एक और लीला है, जिसे माखन लीला के नाम से पुकारा जाता है। दधि-माखन के मटके तोडफ़ोड़ कर माखन खाते श्रीकृष्ण का चित्र सभी के मन मष्तिष्क में होगा। माखन खाने के पीछे स्वाद न होकर भगवान का ध्येय पौष्टिक आहार और स्वदेशी उत्पाद के लिए लोगों में उत्सुकता बनाना था। इसके अलावा भी भगवान श्रीकृष्ण की अनेक लीलाएं हैं जो मानव जीवन को कोई न कोई शिक्षा देती ही हैं। भगवान की यह शिक्षाएं वर्तमान में भी मानव जीवन के लिए उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी पहले थीं। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी त्योहारों के पीछे समाजोत्थान का कोई न कोई महान उद्‌देश्य अवश्य ही निहित होता है । लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे आपसी वैमनस्य घटता है। त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है । ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है । इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें बच्चों ने राधा और कृष्ण के परिधानों में सज कर सुंदर झांकियों प्रस्तुत कीं और उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसीपी एवं एसएचओ तिगांव ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस सुंदर कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएचओ कुलदीप सिंह, वीणा रंधावा, रणवीर अधाना, बिजेन्द्र सेंगर, स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में 22 अगस्त 2019 को ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ का पर्व धूम-धाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )।कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सभी कक्षाओ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I छोटे बच्चो ने बाल-गोपाल, राधा, सुदामा और ग्वालों का रूप धारण करके सबका मन मोह लिया I कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रभारी सीमा राणा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया I उसके उपरांत छात्रा और उनकी अध्यापिका ने कृष्ण वंदना से कृष्ण भक्ति के रंग में सभी को रंग दिया I कुछ बच्चों ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया I उसके बाद कक्षा सात और आठ के छात्रों ने ‘महामन्त्र’ हरे कृष्णा-हरे राम के उच्चारण एवं वादन से सबको मोहित कर दिया I उसके उपरांत बच्चों ने कृष्ण लीला का अभिनय किया जिसमें कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की समस्त लीला दिखाई गयी जिसमे कालिया वध और कृष्ण-राधा रास प्रमुख रहे I दही हांड़ी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया I अंत में सीमा राणा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी I उन्होंने श्री कृष्ण और गीता के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण बातें बताई I साथ ही कार्यक्रम की प्रशंसा भी की I

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव )। एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य  नौकरी के लिए कौशल देना, व्यक्तित्व विकास कराना एवं रोजगार कौशल प्रदान करना है|कंपनी से आये प्रतिभावान प्रतिनिधियों श्रीमान  प्रशांत कुमार और अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यशाला को 13विभिन्न सत्रों में बांटा, हर सत्र मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियो एक्सपेक्टशंस सेटिंग, आइस ब्रेकिंग,  ऑर्गेनाइजेशनल संरचना, कॉरपोरेट मे शब्दोंका प्रयोग, पब्लिक स्पीकिंग,  प्रेजेंटेशन स्किल्स, ईमेल राइटिंग स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, टेलिफोनिक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन,  पर्सनल इंटरव्यूइत्यादि को कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूरी तरह से रुचि दिखाई| इस कार्यशाला के बाद से विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास है औरउनका कहना है कि वे प्लेसमेंट के लिए पूर्ण रूप से तैयार है| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ०जे०वी० देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास एवंप्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों को कराया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने कहाकि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा  विश्वविद्यालय उसे मुहैया  कराएगा| विश्वविद्यालय के कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर केमहाप्रबंधक श्रीमान गौरव सैनी ने कहा की एमवीएन विश्वविद्यालय हर वर्ष इस तरह की गतिविधियों को

Posted by: | Posted on: August 22, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में औरिन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। औरिन्टेशन कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही लिंग्याज ग्रुप आंफ इन्स्टीट्यूशन ने अपने वर्ष 2019-20 के नये सत्र का आगाज कर दिया। इस अवसर पर नये छात्रों के साथ पुराने सफल छात्रों ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त कर नये छात्रों की हौसला अफजाई की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने नये छात्रों का स्वागत करते हुये विश्वास दिलाया कि छात्रों को शिक्षा के लिये सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराई जायेगी। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त प्रयोग कालाओं में छात्र अपने भविष्य को संवारे। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने संस्थान के नियम समझाकर छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके अधिकारों को सर्वोपरि माना जायेगा।समारोह में नये पुराने छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये एवं उत्कृष्ठ छात्रों को परितोषिक भी वितरित किये गये। एक एल्युमनि छात्र द्वारा ‘विशेष बजाज’ ने भी अपनी सफलता का श्रेय विद्यापीठ को दिया। पास आउट बैच के माता-पिता ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यापीठ की शोभा बढ़ाई। उसके पश्चात सभी नए सत्र के बच्चों को विभागाध्यक्ष द्वारा सम्बोधित कर विभाग के सभी शिक्षकों से अवगत कराया गया।

Posted by: | Posted on: August 22, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया | टीमकेसदस्य रहे प्रोफेसर डॉ० नसीब गिल, HOD Computer Science और डॉ० संदीप दलाल, Asst. Prof. Computer Science dept. कामहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकबाल सिंह सिन्धु ने स्वागत किया|सत्र2019-20 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु का M.Sc Computer Science कोर्स प्रारंभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय को 40 सीट प्राप्त हुई जिसमें से 37 सीटों पर विद्यार्थीदाखिला ले चुके है इसके अतिरिक्त 3 सीटें अनुसूचित जाती के लिए रिक्त है | इसके साथ ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन भीकराया गया |Prof.Dr.Yudhvir Singh, Dean of Colleges, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया उन्होंने Carrier counselling and Skill Enhancement शीर्षक पर छात्रों को संभाषण दिया| कैरियर सम्बन्धी महतवपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ छात्रों को बताया की वे किस प्रकार अपनी सकारातमक उर्जा व प्राध्यापकों के प्रेरणास्पद योगदान से आगे बढ़ सकते है | इस विशेष अवसर पर डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु , M.Sc Computer Science के छात्र व् संभाषण सुनने वाले छात्रों को बधाई दी व् साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डॉ संध्या सूद , डॉऐ. के. वर्मा, डॉ सलूजा, डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ सपना सचदेवा, M.Sc Computer Science की विभागाध्यक्ष डॉ उषा दहिया, डॉ सीमा फोगाट, डॉ अंजू शर्मा, डॉ कविता शर्मा, डॉ सोनम , रेखाव् प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ सुमन, अंजलि तेवतिया, प्रियंका व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

                                 
Posted by: | Posted on: August 20, 2019

जन आशिर्वाद यात्रा से हरियाणा मे आयेगी भाजपा की सुनामी :- प टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा मे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व मे चलाई जा रही जन आशिर्वाद यात्रा से प्रदेश मे चल रही भाजपा की आंधी सुनामी तुफ़ान का रूप धारण करेगी जिससे अबकी बार 75 नही 80 पार का नारा साक्षात रूप धारण करेगा ये बातें विधायक प टेकचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर 28 अगस्त प्रथला क्षेत्र मे यात्रा आगमन के स्वागत हेतू क्षेत्र के मौजीज लोगो से कार्यक्रम निर्धारित करते हुए बताया की हमारे कार्यालय के सामने विशाल मैदान मे यात्रा का भरपूर स्वागत किया जायेगा | उपस्थित सरपंचो व मौजीज सरदारी ने आश्वासन दिया कि यात्रा के स्वागत के लिए गाँवो से सरदारी भारी मात्रा सरदारी ढोल नगाडो के साथ विधायक कार्यालय पहुंच कर कार्यक्रम को विशाल रूप देगे! | उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा की आप लोगो द्वारा रखी माँगे जब जब मैने मुख्यमंत्री जी के सामने रखी उन्होने एक कलम से पास कर राशी उपलब्ध कराई तो अब हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है की यात्रा के सवागत मे शामिल होकर मुख्यमंत्री जी का अभार प्रकट करे | इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, युवा भाजपा नेता दिनेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, भुपेन्द्र हुड्डा चेयरमैन, बिजेन्द्र शर्मा वाईस चेयरमैन, हरीचन्द कपासिया सरपंच, देवा तँवर सरपंच, गुरुदत सरपंच, प्रहलाद कालीरमण सरपंच, निशान्त हुड्डा सरपंच, ओमबीर चेयरमैन, योगेश शर्मा सरपंच, निशार खान सरपंच, धर्मवीर सरपंच, अखतर हुसैन सरपंच, रहीस खान सरपंच, पप्पु सरपंच मोहना, सतबीर तेवतिया सरपंच, सचिन सरपंच, एडवोकेट कृपाल रावत, सतबीर सरपंच सहराला, विक्रम सरपंच, रमेश कौशिक सरपंच, नरेश धनकड सरपंच, सुभाष सरपंच जवा, रमेश सरपंच, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया । इस दिन QRG अस्पताल तथा एलायन्स क्लब सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया । यह पूरी तरह नि%शुल्क था । इस कैंप में ई सी जी , जनरल फिजिसियन , बाल रोग विशेषज्ञ , दन्त रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। कैंप के द्वारा मोतियाबिंद का लैंस वाला ऑपरेशन मुफ्त में करवाया जाता है । ‘रक्त दान महादान ‘ की भावना को चरितार्थ करते हुए रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया ।इसमें भारी मात्रा में सफलता प्राप्त हुई । जिसमे सत्तर यूनिट रक्त दान हुआ । इसके साथ ही दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं व्हीलचेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई । स्व बाबूजी के ध्येय ‘सर्वत्र हरियाली’ को मूर्त रूप देने के लिए ‘तरु भेंट ‘ का भी आयोजन किया गया एवं लगभग पंद्रह सौ पौधों का निशुल्क वितरण किया गया ।विधालय यह आयोजन प्रतिवर्ष करता है और ‘मानवता की सेवा ‘ वाली अपनी भावना को आज के परिप्रेक्ष्य में सिद्ध करने का प्रयास करता है ।विधालय अपने विद्यार्थियों में मानवीय गुणों के रोपण का सतत~ प्रयास करता रहता है और समय – समय पर ऐसे सामाजिक कार्यो का आयोजन कर उन्हें सिद्ध भी करता रहता है | विद्यार्थियों में ऐसे उच्च मानवीय गुणों के रोपण में चैयरमेन श्री विनोद सचदेवा , मैनेजर गीता सचदेवा के साथ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य प्रेम सागर , के के भटट के साथ प्रधानाचार्या ममता सिंह की महती भूमिका है ।

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल,फ़िल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा मोरारजी रहे मुख्य आकर्षण | हरियाणा के पृथला ग्राम में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बूढ़ी तीज के पर्व पर ऐतिहासिक दंगल एवं भण्डारे का भव्य आयोजन भाई राकेश तँवर पृथला और ग्रामवासियों द्वारा किया गया।इस दंगल में 10 साल के बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए और 2 लाख रुपए की इनामी राशि की कुश्ती हुई, जिसे हजारों की सख्यां में दर्शकों ने देखा।पृथला में होने वाले इस ऐतिहासिक दंगल में प्रतिवर्ष हजारों लोग एक साथ दर्शक बनकर बैठते हैं और कुश्ती के लिए अपने बच्चों को लेकर आते हैं। देश में एक तरफ जहाँ क्रिकेट का खुमार है वहीं पृथला जैसे ग्रामीण क्षेत्र से इतना बड़ा उदाहरण निकलना हरियाणा के युवाओं के लिए आशा की किरण है।भारतीय खेलों में कुश्ती को जीवंत रखने की जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं ने उठा रखी है – ये कथन इस दंगल में उपस्थित मुख्यातिथि महिला कांग्रेस महासचिव नगमा मोरारजी ने कहे।वही दूसरी तरफ दशकों तक फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले महान अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो युवाओं में कुश्ती के लिए इतना जोश देखकर बहुत खुश हुए और तुरंत ही पृथला में दुबारा आने का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया।सदियों से चले आ रहे इस ऐतिहासिक दंगल को आयोजित करने वाले राकेश तँवर पिछले 18 सालों से कुश्ती को हरियाणा की मुख्य धारा से जोड़े रखने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश तँवर पृथला का कहना है कि “हम तब तक सुरक्षित हैं जब तक हमारी संस्कृति सुरक्षित है. इसलिए हमें सबसे पहले अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने की कोशिशे करनी चाहिए, और इसी कोशिश का परिणाम है ये ऐतिहासिक दंगल. तँवर ने ये भी कहा कि वो पृथला क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट अकादमी खोलने के लिए प्रयासरत हैं। इस आयोजन से लगातार पृथला का नाम आज कल कुश्ती के दंगल और लाखों के इनाम के लिए जाना जा रहा है। ऐसे दंगलों की आयोजनों से हरियाणा में कुश्ती के भविष्य को नई उम्मीद की तरह देखा जा सकता है।पहला इनाम दो लाख भारत केसरी निशांत ठाकुर और हरकेश तंवर के बीच बराबरी पर दोनों पहलवानों को एक एक लाख रूपये।दूसरी कुश्ती एक लाख रुपये की भारत केसरी युधिष्ठिर और भारत केसरी बिरजु के बीच बराबरी पर।दोनो पहलवानों को पचास पचास हज़ार रुपये । तीसरी कुश्ती 51 हज़ार रुपये की हरिओम चंदावली ने हरिओम ट्रेक्टर से जीती

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

आधुनिक भारत के निर्माता थे स्व. राजीव गांधी : अशोक तंवर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनका बड़ा योगदान था, जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संकल्प लेना होगा, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तंवर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर ओल्ड फरीदाबाद में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, डा. राधा नरुला, प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रवेश मेहता, कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, मनोज अग्रवाल, डा. एस.एल. शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, बलजीत कौशिक, गजेंद्र सिंह, रेनू चौहान, राजन ओझा, डा. धर्मदेव आर्य, अहसान कुरैशी, मधु सिंह, अनीशपाल, अशोक रावल, जितेंद्र चंदेलिया, सनीता, डा. सौरभ शर्मा मौजूद थे। अशोक तंवर ने कहा कि राजीव गांधी जी का 75वां जन्मदिन पूरे साल मनाया जाएगा और इसी कड़ी में 22 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने यहां के कांग्रेसियों को निमंत्रण दिया है। तंवर ने कहा कि आज समय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा का नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ व्यक्तिगत स्वार्थाे को त्यागकर आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी इसलिए हमें सत्ता के पीछे भागने के बजाए देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना होगा। भूपेंद्र हुड्डा के पार्टी बनाने के सवाल पर तंवर ने स्पष्ट कहा कि वह कांग्रेस में है और कांग्रेस में रहेंगे और जो लोग कांग्रेस से चले गए है वह भी जल्द कांग्रेस में आ जाएंगे। तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और उसके बाद सही मायनों में प्रदेश का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस के वयोवृद्ध कार्यकर्ता सरदार हरजीत सिंह सेवक को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सुंदर लाल चुघ, अजय डींग, महेश जैन, गीता सैनी, लौहान खंदावली, श्याम लाल शर्मा, धर्मपाल चहल, आर.डी. वर्मा, हरजीत सिंह सेवक, संजय सोलंकी, सोमपाल सिंह, केसी शर्मा, विमल मलिक, गुलविंद्र मेहता, राजकुमार आर्य, डा. सुनील कुमार, मेहरचंद, कलवा प्रधान, सरदार सुरेंद्र सिंह, इकराम, डा. अशोक नारायण, निरंजन सरपंच, ओवैसी चौधरी, अनिल कुमार, डा. गौतम, प्रताप शर्मा, डी.एल शर्मा, सुरेंद्र अरोडा, बलंविंद सिंह, धर्मबीर मुजेसर, मालवती, अशोक खरेजा व देवसिंह सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 18, 2019

Misson Pink Health के अंतर्गत अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | Misson Pink Health के अंतर्गत अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया | इस कैंप में मुख्यातिथि के रूप में मनीषा मंगला (डारेक्टर दीन दयाल उपाधाया कौशल केंद्र ) जोकि सरस्वती महाविद्यालय में चलता है | उन्होंने कैंप को लगाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तारीफ की और कहा की डॉक्टर के बिना जीवन संभव नहीं हे आज के समय क्युकी आज के समय में आये दिन बीमारी लगी रहती हे जोकि आज निशुल्क कैंप लगाकर एसोसिएशन एवं अग्रवाल स्कूल ने समाजहित एवं बेटियों के लिए यह सराहनीय कदम उठाया हे | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला प्रधान डॉ पुनिता हसीजा ने बताया की लगभग आज 525 लड़कियों का कैंप में डेंटल चेकअप ,आयरन ,जनरल चेकअप कैंप लगाकर जागरूक किया गया साथ सभी लड़कियों को पेट के कीड़े मारने वाली दवाई भी दी गयी | इस मोके पर अग्रवाल स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ,डॉक्टर ने आयी हुई मुख्यातिथि मनीषा मंगला का बुके देकर स्वागत किया साथ उनके इस कदम की सराहना भी की | इस मोके पर मुख्यारूप से डॉ दीपा गुप्ता , डॉ कामना बक्शी , डॉ किरण चांदना , डॉ शिप्रा गुप्ता,एवं स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण कपूर ,वाईस प्रिंसिपल सुमन मित्तल एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा |

Dr Punita Hasija : objectives of IMA Mission Pink,WDW and Awareness regarding Organ donation .
Dr Kiran Chandna : FOGSI initiatives. Good touch, Bad Touch
Dr Chanchal Gupta: Cervical Cancer Vaccination
Dr Amit & Team Sudha Rastogi college :, Dental Check up
Dr Kamna Bakshi: Objectives of Mission Pink Health
Dr Kiran Sood : Awareness for Deworming
Dr Rita Dodeja : Healthy dietary habits
Dr Isha Wadhawan : Menstrual Hygiene
Dr Veena Gupta:Drug addiction
Dr Shipra Gupta : Role of exercise
Dr Sonal Gupta~Vote Of thanks