फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। औरिन्टेशन कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही लिंग्याज ग्रुप आंफ इन्स्टीट्यूशन ने अपने वर्ष 2019-20 के नये सत्र का आगाज कर दिया। इस अवसर पर नये छात्रों के साथ पुराने सफल छात्रों ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त कर नये छात्रों की हौसला अफजाई की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने नये छात्रों का स्वागत करते हुये विश्वास दिलाया कि छात्रों को शिक्षा के लिये सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराई जायेगी। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त प्रयोग कालाओं में छात्र अपने भविष्य को संवारे। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने संस्थान के नियम समझाकर छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके अधिकारों को सर्वोपरि माना जायेगा।समारोह में नये पुराने छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये एवं उत्कृष्ठ छात्रों को परितोषिक भी वितरित किये गये। एक एल्युमनि छात्र द्वारा ‘विशेष बजाज’ ने भी अपनी सफलता का श्रेय विद्यापीठ को दिया। पास आउट बैच के माता-पिता ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यापीठ की शोभा बढ़ाई। उसके पश्चात सभी नए सत्र के बच्चों को विभागाध्यक्ष द्वारा सम्बोधित कर विभाग के सभी शिक्षकों से अवगत कराया गया।