राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया | टीमकेसदस्य रहे प्रोफेसर डॉ० नसीब गिल, HOD Computer Science और डॉ० संदीप दलाल, Asst. Prof. Computer Science dept. कामहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकबाल सिंह सिन्धु ने स्वागत किया|सत्र2019-20 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु का M.Sc Computer Science कोर्स प्रारंभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय को 40 सीट प्राप्त हुई जिसमें से 37 सीटों पर विद्यार्थीदाखिला ले चुके है इसके अतिरिक्त 3 सीटें अनुसूचित जाती के लिए रिक्त है | इसके साथ ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन भीकराया गया |Prof.Dr.Yudhvir Singh, Dean of Colleges, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया उन्होंने Carrier counselling and Skill Enhancement शीर्षक पर छात्रों को संभाषण दिया| कैरियर सम्बन्धी महतवपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ छात्रों को बताया की वे किस प्रकार अपनी सकारातमक उर्जा व प्राध्यापकों के प्रेरणास्पद योगदान से आगे बढ़ सकते है | इस विशेष अवसर पर डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु , M.Sc Computer Science के छात्र व् संभाषण सुनने वाले छात्रों को बधाई दी व् साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डॉ संध्या सूद , डॉऐ. के. वर्मा, डॉ सलूजा, डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ सपना सचदेवा, M.Sc Computer Science की विभागाध्यक्ष डॉ उषा दहिया, डॉ सीमा फोगाट, डॉ अंजू शर्मा, डॉ कविता शर्मा, डॉ सोनम , रेखाव् प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ सुमन, अंजलि तेवतिया, प्रियंका व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *