फरीदाबाद, 3 फरवरी। कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो श्रेणियों के खेलों का आयोजन किया गया। पहली श्रेणी में कक्षा तीन व पांच का गु्रप बनाया गया जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी व आठवीं को लिया गया। स्पोर्ट्स मीट कर्मभूमि संस्था की चारों ब्रांचों जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय ब्रांच व शिक्षा मंदिर कान्वेंट स्कूल के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पर्वतीय पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी स्पोट्र्स फरीदाबाद बीआर धनखड़, हरबीर सिंह तथा मॉर्डन केडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर उपस्थित रहे। इस मौके पर नाहर सिंह स्टेडियम के एथैलिटक कोच साजिद हुसैन, एथैलिटक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्यबीर धनखड़, स्कूल चेयरमैन नंदराम पाहिल, वाइस चेयरमैन डा. विशेष बेनिवाल तथा महासचिव राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में जनक सिंह रावत, मुकेश कटारिया, सुनीता अदलक्खा व संदीप राय का विशेष योगदान रहा।
कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया
