Wednesday, November 27th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 27, 2019

तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया है।‘संविधान दिवस’ के लिए विद्यालय के सभी विद्यार्थीयों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय शपथ ग्रहण की | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संविधान प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य से सबंधित कई गतिविधियों में भाग लिया | इस अवसर पर डॉ भीमराव आम्बेडकर तथा उनकी कमेटी के बारे में हमारे विद्यालय की छात्रा कल्पना कक्षा XI Arts ने भाषण दिया | हमारे विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भी इस दिवस पर सभी विद्यार्थियों को देश के प्रति मौलिक कर्तव्यों को सकारात्मकता के साथ निभाने का सन्देश दिया |

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट)| श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने कल्पना चावला सिटी पार्क बल्लभगढ़ में पौधा वितरण शिविर लगा कर प्रातःकालीन भ्रमण करने आये हुये लोगो को पौधे वितरित किये। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि पौधे लगा कर वातावरण को शुद्ध करना चाहिये। हम जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायेंगे उससे हम बीमारियों को दूर भगा सकते है और कहा कि ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देता रहता है और ट्रस्ट द्वारा चेकअप शिविर,रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है।इस अवसर पर इस कार्य मे उनके साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी दिनेश देशवाल, अमित मित्तल, नीरज सिंगला, दीपक ठाकुर, अमित गोयल, संजीव त्यागी, अनिल वशिष्ठ आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

संविधान दिवस के अवसर पर स्कूल आफ लॉ, एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल में लोकतंत्र के सजग रक्षक के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया

पलवल(विनोद वैष्णव ) | संविधान दिवस के अवसर पर स्कूल आफ लॉ, एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल में लोकतंत्र के सजग रक्षक के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, विधि संकायाध्यक्ष डॉ इश्तियाक अहमद, विधि विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय एवं विशेष अतिथि डॉ पवन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉ जे वी देसाई ने संविधान की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अधिनियमित एवं अंगीकृत किया गया तथा यह पूर्ण रूप से 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा मई 2015 में डॉ बी आर अंबेडकर के 125 वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया।इस अवसर पर रजिस्ट्रार, डॉ राजीव रतन ने संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा सभी व्यक्तियों को समानता का अधिकार प्राप्त है एवं विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका संविधान से ही शक्तियां प्राप्त करते हैं।कार्यक्रममें संकायाध्यक्ष डॉ इश्तियाक अहमद ने कहा कि संविधान किसी भी राष्ट्र का पवित्र दस्तावेज होता है जिसको लोकतांत्रिक राष्ट्र के सभी नागरिकों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ अपनाया जाता है। इसी क्रम में विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि संविधान विधि का जनक एवं शक्तियों का स्रोत है, जिसमें दी गयी शक्तियों के अनुसार ही अन्य सभी कानूनों का पालन कराया जाता है। इस अवसर पर डॉ पवन शर्मा ने वर्तमान समय के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए राम मंदिर एवं सबरीमाला मंदिर के निर्णय के आधार पर बताया कि हमारे हितों की सुरक्षा संविधान के द्वारा ही संभव हो रही है। विधि प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि सविनय अवज्ञा, असहयोग एवं सत्याग्रह को त्याग कर विधि के शासन की स्थापना करनी चाहिए जिससे राष्ट्र की सुचारू प्रगति सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विधि प्रवक्ता डॉ अन्नू बहल मेहरा ने संविधान के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान द्वारा दिए गए संवैधानिक उपचार एवं रिट के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधि प्रवक्ता दुष्यंत सिंह एवं प्रेरणा सिंह द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधि प्रवक्ता डॉ रामवीर सिंह ने सभी विशिष्ट अतिथियों, संकयाध्यक्षों, विधि विभागाध्यक्षों, अध्यापकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने हेतु बनाया संविधान : एमपी सिंह

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | 26 नवंबर 2019 को दुनियाभर के तमाम संविधान को बारीकी से परखने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा 2 साल 11 माह 18 दिन में तैयार किया उक्त विचार देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने शांति विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहे डॉ एमपी सिंह ने इस अवसर पर समाधान दिवस विषय पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया तथा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया डॉ एमपी सिंह ने कहा की इस संविधान सभा मैं डॉ राजेंद्र प्रसाद सरदार बल्लभ भाई पटेल मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रमुख सदस्य थे डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सत्ता का दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए तथा सरकार की शक्तियों को सीमा में रखने के लिए संविधान का निर्माण किया गया संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने हेतु तथा राजनीतिक न्याय दिलाने हेतु संविधान का निर्माण किया गया संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर ने मूल कर्तव्यों की पालना तथा मूल अधिकारों के प्रति सजगता के प्रति देशवासियों को जागरूक किया प्रोफेसर एमपी सिंह ने बताया कि पहले हम अपने विचारों की अभिव्यक्ति नहीं कर सकते थे लेकिन अब विचारों की अभिव्यक्ति करने की स्वतंत्रता बाबा साहब की देन है हमें अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए तथा सार्वजनिक संपदा की सुरक्षा करनी चाहिए भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना चाहिए तथा विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए प्रोफेसर सिंह ने अपील की कि अपने बूढ़े मां-बाप को घर से ना निकाले तथा साफ-सफाई का ध्यान रखें प्रदूषण मुक्त भारत बनाएं सही करिकुलम को पढ़ें और प्रेरक महान आत्माओं तथा महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करें तभी हमारा देश सोने की चिड़िया बन सकता है और धर्म गुरु के नाम से फिर से प्रसिद्ध हो सकता है डॉ एमपी सिंह ने अपील की कि इस दिन की महत्वता को सभी अपने आस-पड़ोस में लोगों को बताएं और जागरूक करें ताकि संविधान के बारे में सभी को पता चल सके और संगठित रहकर अपना काम करेंगे हमारा संविधान हमें सभ्य सुशील और सुयोग्य बनाता है इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक सुधीर अरविंद तथा नीरू की विशेष भूमिका

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

“ब्रोकन स्कल बक्सिंग क्लब” की टीम बनी राज्य चैंपियन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद: V.M. Sr. Sec. School में स्तिथ ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब में चले 2 दिवसीय किकबॉक्सिंग स्टेट प्रतियोजिता में “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के बच्चो ने 14 जिलों को हराकर फरीदाबाद को पहला स्थान प्राप्त कराया. जिनमे उन्होंने 12 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 5 कसया पदक हासिल किये. जोकि इस प्रकार है :
Sub Jr. Girls तुष्टि (- 30 kg) स्वर्ण पदक, उर्वशी (36 kg) स्वर्ण पदक.
Jr. Girls में श्रद्धा (38 kg) स्वर्ण पदक, आशा रागढ़ (42 kg) स्वर्ण पदक, Sub. Jr. Boys में आरुष अरोड़ा (-36 kg) स्वर्ण पदक, रुद्रकिशन (34 kg) कस्य पदक, शौर्य सिंह रावत (38 kg) कसया पदक, प्रणय रावत (40 kg) कसया पदक, जय बैसला (42 kg) स्वर्ण पदक, अविराज नैन (44 kg) स्वर्ण पदक, मनन शर्मा (44 kg) रजत पदक, सर्दीक त्यागी (46 kg) रजत पदक, रुद्राक्ष नेगी (50 kg) स्वर्ण पदक, अनमोल सिंह (52 kg) रजत पदक, प्रणय नायक (54 kg) स्वर्ण पदक. गर्व भटिआ (60 kg) स्वर्ण पदक, पियूष गर्ग, (-74 kg) स्वर्ण पदक,
Jr. निखिल (48 kg) कसय पदक, हर्ष वर्धन (50 kg) स्वर्ण पदक, अमन (50 kg) रजत पदक, प्रभात सिंह (50 kg) कसाय पदक, ऋषभ सोनी (52 kg) स्वर्ण पदक, पवन (52 kg) रजत पदक.
Sr. संजू (69 kg) स्वर्ण पदक, करण वर्मा (72 kg) रजत पदक, गौरव वर्मा (-75 kg) रजत पदक, मंजीत
(-81 kg) में स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस मोके पर मुख्ये अतिथि के रूप मैं V.M. Sr. Sec. School की डायरेक्टर हिमांशी ढींगरा, वार्ड न. 5 की पार्षद मति ललिता यादव, सुषमा, नरेंद्र ढींगरा, बॉक्सर तारा सिंह, बॉक्सर महिपाल नेगी, वकील अजय सिंह, मौजूद रहे. हिमशि ढींगरा, ललिता यादव व् शुष्मा जी ने बच्चो को खेल के प्रति जागरूक व् प्रोत्साहित किया.ये सभी बच्चे “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के कोच – श्री अंकित के नेतृत्व में ट्रेनिंग लेते है.

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के उप्लक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के उप्लक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम स्टाफ़ सदस्य तथा विद्यार्थी महाविद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए और प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने सभी मौजूद लोगो को भारतीय संविधान का सम्मान करने तथा उसका निष्ठा पूर्वक पालन करने की आवशयकता पर बल दिया। रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज हमारी प्राथमिकता भारतीय संविधान का सम्मान तथा संविधान में दिए गए नियम और कानून का पालन करना है | हिंदी प्राध्यापक डॉ प्रतिभा चौहान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सबके समक्ष अपने विचार रखे कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार के साथ साथ मौलिक कर्तव्य उल्लेखित किए हैं और दोनों के प्रति ही हमें जिम्मेदार रहना है । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डा. ज्योत्सना जून ने विधार्थियों मे संविधान के प्रति समर्पण की भावना को पुष्ट किया और इस मौके पर डॉ सविता डूडेज़ा, डॉ. सरोज बाला, डॉ रूचिरा खुल्लर, डॉ . भूपेन्द्र, डॉ उपासना,डॉ शालिनी, डॉ प्रवीण,डॉ विवेकानन्द, ममता, रजनीश, तथा विद्यार्थियों मे जयवीर, सचिन, भारत, हर्षित, अमन शर्मा, अंकित कटारिया, दीपक कालरा, शिवराज , राहुल , दीपक , प्रमुख रूप से मौजूद रहे | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में यूथ रैड क्रास और एन.एस.एस. के विद्यार्थियों का प्रमुख योगदान रहा |