फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया है।‘संविधान दिवस’ के लिए विद्यालय के सभी विद्यार्थीयों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय शपथ ग्रहण की | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संविधान प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य से सबंधित कई गतिविधियों में भाग लिया | इस अवसर पर डॉ भीमराव आम्बेडकर तथा उनकी कमेटी के बारे में हमारे विद्यालय की छात्रा कल्पना कक्षा XI Arts ने भाषण दिया | हमारे विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भी इस दिवस पर सभी विद्यार्थियों को देश के प्रति मौलिक कर्तव्यों को सकारात्मकता के साथ निभाने का सन्देश दिया |
तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया
