रोड सैफ्टी क्यूंज प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के चैथे राऊंड की परीक्षा 12 जनवरी को

Posted by: | Posted on: January 10, 2018

Brajesh Bhadoriya।रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के तीसरे चरण में जो आज 10.01.18 को तीनों जोनो (एन.आई.टी, सैन्ट्रल, बल्लबगढ) में ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिसमें तीनों जोनो से प्रत्येक लेवल से दो-दो स्कूलों/काॅलेजों की टीमें निकल कर आई।सभी स्कूल के टाॅपर विधार्थी चैथे राऊंड में ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता जो दिनांक 12.01.18 को समय 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक डाईनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सै0 28 में होगी उसमें हिस्सा लेंगें। यह प्रतियोगिता श्री विरेन्द्र विज भा.पु.से., डी.सी.पी. टैªफिक की अध्यक्षता में, श्री रविन्द्र सिहं ए.सी.पी. टैªफिक की देखरेख में होगी।जिला फरीदाबाद को तीन जोनों में बांटा गया है। जिनमें सैन्ट्रल जोन (थाना सराय ख्वाजा, सैक्टर 31, ओल्ड, सैन्ट्रल, भूपानी व खेडीपुल) व एन0आई0टी0 जोन (थाना सूरजकूण्ड, एस0जी0एम0 नगर, एन0आई0टी0, कोतवाली, मुजेसर, सारन व सैक्टर 55) तथा बल्लबगढ़ जोन (थाना सदर बल्लबगढ़, शहर बल्लबगढ़, तिगाॅव, छायंसा व सैक्टर 7) बनाये गये है।टैªफिक क्यूंज में चार लेवल बनाये गये है। पहला लेवल कक्षा तीन से पांचवी तक, दुसरा लेवल में कक्षा छटी से आॅठवी, तीसरे लेवल में कक्षा नौ से बारवी तक। चैथा लेवल सभी काॅलेज के छात्र इस प्रतियोेगिता में शामिल होंगें। एन.आई.टी. जोन के सभी स्कूलों की तीसरे चरण की ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता आज दिनांक 10.01.18 को ’’जीवा पब्लिक स्कूल, सैक्टर 21बी. फरीदाबाद’’ में आयोजित हुई। जिसमें कुल 36 स्कूल व 8 काॅलेज के विधार्थी प्रतियोगिता में भाग लिया।सैन्ट्रल जोन के सभी स्कूलों की तीसरे चरण की ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता ’’डैनस्टी इन्टरनैशनल स्कूल, सैक्टर 28 फरीदाबाद’’ में हुई जिसमें कुल 36 स्कूल व 5 काॅलेज के विधार्थी प्रतियोगिता में भाग लिया। तथा बल्लबगढ़ जोन के सभी स्कूलों की तीसरे चरण की ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता ’’डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, वीटा प्लांट के सामने बल्लबगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें कुल 36 स्कूल व 9 काॅलेज के विधार्थी प्रतियोगिता में भाग लिया।डी.सी.पी श्री विरेन्द्र विज ने आज प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद बताया कि अब अगली प्रतियोगिता डाईनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सै0 28 में दिनांक 12.01.18 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रत्येक जोन से व प्रत्येक लेवल की दो-दो टीम कमीशनरेट लेवल के लिए प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें से एक-एक टीम फरीदाबाद को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी।अतः सभी निदेशक व प्रधानाचार्य से निवेदन है कि ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को तय समय 10ः00 बजे प्रतियोगिता केन्द्र पर लेकर पहुंचे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *