फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के उप्लक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम स्टाफ़ सदस्य तथा विद्यार्थी महाविद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए और प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने सभी मौजूद लोगो को भारतीय संविधान का सम्मान करने तथा उसका निष्ठा पूर्वक पालन करने की आवशयकता पर बल दिया। रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज हमारी प्राथमिकता भारतीय संविधान का सम्मान तथा संविधान में दिए गए नियम और कानून का पालन करना है | हिंदी प्राध्यापक डॉ प्रतिभा चौहान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सबके समक्ष अपने विचार रखे कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार के साथ साथ मौलिक कर्तव्य उल्लेखित किए हैं और दोनों के प्रति ही हमें जिम्मेदार रहना है । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डा. ज्योत्सना जून ने विधार्थियों मे संविधान के प्रति समर्पण की भावना को पुष्ट किया और इस मौके पर डॉ सविता डूडेज़ा, डॉ. सरोज बाला, डॉ रूचिरा खुल्लर, डॉ . भूपेन्द्र, डॉ उपासना,डॉ शालिनी, डॉ प्रवीण,डॉ विवेकानन्द, ममता, रजनीश, तथा विद्यार्थियों मे जयवीर, सचिन, भारत, हर्षित, अमन शर्मा, अंकित कटारिया, दीपक कालरा, शिवराज , राहुल , दीपक , प्रमुख रूप से मौजूद रहे | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में यूथ रैड क्रास और एन.एस.एस. के विद्यार्थियों का प्रमुख योगदान रहा |
Related Posts
महिला आयोग हरियाणा के चैरपरसन रेनू भाटिया ने फरीदाबाद जेल का औचक निरिक्षण
महिला आयोग हरियाणा के चैरपरसन रेनू भाटिया ने फरीदाबाद जेल का औचक निरिक्षण
जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी में जोर- शोर से हुआ बालोत्सव का आयोजन
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा मेंफिर लौट के बचपन के वो ज़माने नही आते। “ जी. बी. एन.…
सतयुग दर्शन वसुन्धरा पर स्थित अनुपम ध्यान-कक्ष की सुन्दरता देखने पहुँचे एमरलड हाईट्स सोसाईटी के सदस्य
फऱीदाबाद(विनोद वैष्णव )| ग्राम भूपानी स्थित, हरियाणा का प्रमुख श्रद्धा स्थल ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि का स्कूल आजकल बहुत चर्चा में…