“ब्रोकन स्कल बक्सिंग क्लब” की टीम बनी राज्य चैंपियन

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद: V.M. Sr. Sec. School में स्तिथ ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब में चले 2 दिवसीय किकबॉक्सिंग स्टेट प्रतियोजिता में “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के बच्चो ने 14 जिलों को हराकर फरीदाबाद को पहला स्थान प्राप्त कराया. जिनमे उन्होंने 12 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 5 कसया पदक हासिल किये. जोकि इस प्रकार है :
Sub Jr. Girls तुष्टि (- 30 kg) स्वर्ण पदक, उर्वशी (36 kg) स्वर्ण पदक.
Jr. Girls में श्रद्धा (38 kg) स्वर्ण पदक, आशा रागढ़ (42 kg) स्वर्ण पदक, Sub. Jr. Boys में आरुष अरोड़ा (-36 kg) स्वर्ण पदक, रुद्रकिशन (34 kg) कस्य पदक, शौर्य सिंह रावत (38 kg) कसया पदक, प्रणय रावत (40 kg) कसया पदक, जय बैसला (42 kg) स्वर्ण पदक, अविराज नैन (44 kg) स्वर्ण पदक, मनन शर्मा (44 kg) रजत पदक, सर्दीक त्यागी (46 kg) रजत पदक, रुद्राक्ष नेगी (50 kg) स्वर्ण पदक, अनमोल सिंह (52 kg) रजत पदक, प्रणय नायक (54 kg) स्वर्ण पदक. गर्व भटिआ (60 kg) स्वर्ण पदक, पियूष गर्ग, (-74 kg) स्वर्ण पदक,
Jr. निखिल (48 kg) कसय पदक, हर्ष वर्धन (50 kg) स्वर्ण पदक, अमन (50 kg) रजत पदक, प्रभात सिंह (50 kg) कसाय पदक, ऋषभ सोनी (52 kg) स्वर्ण पदक, पवन (52 kg) रजत पदक.
Sr. संजू (69 kg) स्वर्ण पदक, करण वर्मा (72 kg) रजत पदक, गौरव वर्मा (-75 kg) रजत पदक, मंजीत
(-81 kg) में स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस मोके पर मुख्ये अतिथि के रूप मैं V.M. Sr. Sec. School की डायरेक्टर हिमांशी ढींगरा, वार्ड न. 5 की पार्षद मति ललिता यादव, सुषमा, नरेंद्र ढींगरा, बॉक्सर तारा सिंह, बॉक्सर महिपाल नेगी, वकील अजय सिंह, मौजूद रहे. हिमशि ढींगरा, ललिता यादव व् शुष्मा जी ने बच्चो को खेल के प्रति जागरूक व् प्रोत्साहित किया.ये सभी बच्चे “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के कोच – श्री अंकित के नेतृत्व में ट्रेनिंग लेते है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *