December, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 3, 2021

सरस्वती षिषु सदन सी.सै.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इन्फैंट जीसस सी.सै. स्कूल के बच्चों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सरस्वती षिषु सदन सी.सै.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इन्फैंट जीसस सी.सै. स्कूल के बच्चों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर सरस्वती षिषु सदन सी. सै. स्कूल की प्राचार्या कुछ छात्र-छात्राओं के साथ इन्फैंट जीसस सी. सै. स्कूल गई। वहाँ पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ नृत्य और गायन किया। उन सबने दिव्यांग बच्चों का यह अहसास करवाया कि वे भी किसी से कम नही हैं और अन्य लोगों की तरह सामान्य जीवन जी सकते हैं। जीसस स्कूल की प्राचार्या सिस्टर फीलों भी सबसे मिलकर बहुत खुष हुई। सरस्वती षिषु सदन सी. सै. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गीतांजलि चौधरी ने दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Posted by: | Posted on: December 3, 2021

डीएवी एनटीपीसी के छात्र तथा छात्राओं ने फरीदाबाद डिस्टिक स्कूल गेम्स के अंदर 11 स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी स्कूल एनटीपीसी के छात्र तथा छात्राओं ने 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक हुए डिस्ट्रिक्ट स्कूल गेम्स के अंदर 11 स्वर्ण पदक जीतकर अपने मां-बाप तथा स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा तथा एचओडी स्पोर्ट्स अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने सभी बच्चों का स्वागत किया।

डीएवी स्कूल एनटीपीसी  की ममता तत्वा ने एथलेटिक्स के अंदर 800 मीटर तथा 15 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, बॉक्सिंग के अंदर 6 स्वर्ण पदक हासिल किए जिसमें करण सिंह सैन ने 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव यादव ने स्वर्ण पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में वरुण शर्मा स्वर्ण पदक, 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में गौतम भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश मेहता ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में ममता ने स्वर्ण पदक, आर्चरी के अंदर अमित ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा खो-खो के अंदर मृदुल कौशिक, कुणाल, ध्रुव पराशर ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए हैं । डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोरा ने बताया की अब यही बच्चे डिस्टिक फरीदाबाद की तरफ से हरियाणा स्कूल गेम्स खेलने जाएंगे और अपने स्कूल तथा जिले का नाम रोशन करेंगे।

Posted by: | Posted on: December 2, 2021

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रेरणादायक संबोधन का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ 1068 ब्लॉक हसनपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक प्रेरणादायक संबोधन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के केंद्रबिंदु राष्ट्रीय सेवा योजना के जानकार और राष्ट्रपति व राज्यपाल से पुरस्कृत विजेता, राज्य युवा पुरस्कृत विजेता और भूटान व चीन में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ आइकॉन हरीश ने सराहनीय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने की।

विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नंदकिशोर प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता हेमलता, प्रवक्ता संजय यादव, प्रवक्ता जय सिंह, प्रवक्ता रामअवतार राघव, प्रवक्ता कर्मवीर, पीसीए अध्यापिका प्रीति बाला, सरपंच छंगालाल डॉक्टर बैजनाथ, पत्रकार भोला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरीश ने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया और इस इकाई के अंतर्गत कार्यकर्ता के तौर पर समाज व देश की सेवा किस प्रकार से की जाए इसके बारे में भी विद्यार्थियों को प्रेरित कर अपने प्रेरणादायक संबोधन को विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी हेमलता ने विद्यार्थियो, अध्यापकों और विद्यालय परिवार की तरफ से हरीश का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: December 1, 2021

राज्यस्तरीय स्कूली खेल कराटे में चयन किये गये तीन खिलाड़ी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डोजो-डे-कराटे फरीदाबाद के तीन खिलाडियों ने स्वर्ण पदक लेकर अपने क्षेत्र तथा ऐकादमी का नाम रोशन किया है। साथ ही एक खिलाड़ी ने द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन सैनिक पब्लिक स्कूल ऊंचा गांव में किया गया। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट रहे छात्रों में शुभम अंडर-14 (-35 किलोग्राम), हर्ष अंडर-14 (-41 किलोग्राम), शिवम अंडर-17 (-45 किलोग्राम) तथा रजत पदक लेकर जय रूहिल अंडर-14 (-44 किलोग्राम) ने अपना स्थान बनाया। छात्रों को कराटे का प्रशिक्षण दे रहे मुख्य कोच सुरेन्द्र खोड़ीवाल ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को शुभकामनायें दी। साथ ही कराटे के प्रशिक्षक आकर्ष एवं विख्यात ने बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहित करते हुए और भी गोल्ड मैडल जीतने का विश्वास दिलाया।

Posted by: | Posted on: December 1, 2021

साल का आखिरी ग्रहण मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन, जानिए सूर्यग्रहण व सूतक काल का समय

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : शास्त्रों में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या का काफी महत्व है। अमावस्या चंद्रमास के कृष्ण पक्ष का अंतिम दिन होता है अगर शास्त्रों की माने तो यह तिथि धर्म – कर्म , स्नान – दान और तर्पण जैसे कामो के लिए काफी शुभ मानी जाती है । वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्यग्रहण भी लगने वाला है और इस दिन शनिश्चरी अमावस्या का संयोग भी बनने वाला है , जिस वजह से इस दिन आपको खास सावधानी बरतनी होगी चलिए जान लेते है आखिर क्या है मार्गशीर्ष अमावस्या की शुभ तिथि , पूजा का सही समय , पूजा करने का तरीका और घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए क्या करना चाहिए :-

जानिए मार्गशीर्ष अमावस्या का शुभ मुहर्त :

  • मार्गशीर्ष अमावस्या 4 दिसम्बर शनिवार को है।
  • ॐ अमावस्या तिथि की शुरुवात 3 दिसम्बर शाम 4:55 मिनट पर होगी
  • अमावस्या तिथि 4 दिसम्बर दोपहर 01:12 मिनट पर समाप्त होगी

सूर्यग्रहण व सूतक काल का समय

  • अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन लगेगा।
  • 4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार सुबह 10:59 मिनट पर शुरू हो जाएगा जो लगभग चार घंटे बाद दोपहर 03:07 मिनट पर समाप्त होगा।
  • यह उपछाया सूर्यग्रहण होगा जिस कारण इसका सूतक मान्य नहीं होगा।

जानिए अमावस्या पूजा का विधि-विधान :

अमावस्या तिथि के दिन पितरों को यद् करके श्राद्ध कर्म करने की परंपरा होती है। ज्योतिष के अनुसार माने तो इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगेगा। ग्रहण की शुरुवात सुबह 10:59 मिनट पर हो जाएगी जो दोपहर करीब 03:07 मिनट पर ख़तम होगा। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा।

इस अमावस्या के दिनसुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ़ वस्त्र धारण करने चाहिए और सूर्य को जल अर्घ्य देना चाहिए। सूर्य को जल अर्घ्य देकर पितरों के नाम सेपूजा पाठ धूप दीप व दान आदि करना चाहिए। इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान करना काफी शुभ मन जाता है। इस दिन धन और अनाज का दान करना चाहिए। यह शनि अमावस्या है इसीलिए इस दिन शनि महाराज की पूजा करने से शनि ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं।

नोट : सभी जानकारियां सोशल मीडिया द्वारा ली गयी है।