डीएवी एनटीपीसी के छात्र तथा छात्राओं ने फरीदाबाद डिस्टिक स्कूल गेम्स के अंदर 11 स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी स्कूल एनटीपीसी के छात्र तथा छात्राओं ने 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक हुए डिस्ट्रिक्ट स्कूल गेम्स के अंदर 11 स्वर्ण पदक जीतकर अपने मां-बाप तथा स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा तथा एचओडी स्पोर्ट्स अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने सभी बच्चों का स्वागत किया।

डीएवी स्कूल एनटीपीसी  की ममता तत्वा ने एथलेटिक्स के अंदर 800 मीटर तथा 15 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, बॉक्सिंग के अंदर 6 स्वर्ण पदक हासिल किए जिसमें करण सिंह सैन ने 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव यादव ने स्वर्ण पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में वरुण शर्मा स्वर्ण पदक, 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में गौतम भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश मेहता ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में ममता ने स्वर्ण पदक, आर्चरी के अंदर अमित ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा खो-खो के अंदर मृदुल कौशिक, कुणाल, ध्रुव पराशर ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए हैं । डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोरा ने बताया की अब यही बच्चे डिस्टिक फरीदाबाद की तरफ से हरियाणा स्कूल गेम्स खेलने जाएंगे और अपने स्कूल तथा जिले का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *