फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डोजो-डे-कराटे फरीदाबाद के तीन खिलाडियों ने स्वर्ण पदक लेकर अपने क्षेत्र तथा ऐकादमी का नाम रोशन किया है। साथ ही एक खिलाड़ी ने द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन सैनिक पब्लिक स्कूल ऊंचा गांव में किया गया। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट रहे छात्रों में शुभम अंडर-14 (-35 किलोग्राम), हर्ष अंडर-14 (-41 किलोग्राम), शिवम अंडर-17 (-45 किलोग्राम) तथा रजत पदक लेकर जय रूहिल अंडर-14 (-44 किलोग्राम) ने अपना स्थान बनाया। छात्रों को कराटे का प्रशिक्षण दे रहे मुख्य कोच सुरेन्द्र खोड़ीवाल ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को शुभकामनायें दी। साथ ही कराटे के प्रशिक्षक आकर्ष एवं विख्यात ने बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहित करते हुए और भी गोल्ड मैडल जीतने का विश्वास दिलाया।
