पलवल( विनोद वैष्णव ): -एनएसएस कैंप में NGF डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुति कर एक एक पहलू को बारीकी से बताया कि किस तरह आज भी बेटी को बोझ समझा जाता है। कहीं न कहीं बेटियों की शिक्षा इसके लिए अत्यंत आवश्यक है।शिक्षित परिवार ही बेटियों को बचा कर पढ़ा कर समाज में सकारात्मक परिणाम दे सकता है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ उन्होंने एक नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बहुत ही ध्यान से देखा और एनजीएफ कॉलेज की इस पहल की सहारना की और कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर का धन्यवाद किया।इस मौके पर गांव के सरपंच ललित भी मौजूद रहे। रेडियो एनजीएफ पलवल की निदेशक दीप्ति शाह के अलावा समस्त रेडियो टीम ने भाग लिया। डिग्री कॉलेज से डीन डॉ नेहा शर्मा,राजकुमार अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
Related Posts
एनसीसी व टीम चाण्क्य टीसीए के फाईनल में
फरीदाबाद vinod Vaishnav । टीसीए कप का पहला सेमीफाइनल मैच तिगांव स्थित नचौली गांव में क्रिकेट एरिना मैदान में खेला…
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने मनाया धरोहर कार्यक्रम
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने स्कूल के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे होने पर स्कूल का जन्मदिवस पृथ्वी…