June, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 20, 2022

विश्व भारती शिक्षा केंद्र चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ का मैट्रिक परीक्षा का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा

कुल विद्यार्थी 52

कुल मेरिट 21

उच्चतम अंक

तिशिता राणा 477 / 500 ( 95.4) प्रथम स्थान

तन्नू 471 /500 94.2 द्वितीय स्थान

मुस्कान अग्रवाल 470 /500 94 तृतीय स्थान

कुल 17 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक और 14 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए I

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार डॉ. एस. एन. भारद्वाज व शिक्षा सलाहकार श्रीमती

प्रवीण भारद्वाज और मुख्याध्यापक विष्णु शर्मा एवं समस्त विश्व भारती स्टाफ ने विद्यार्थियों को

उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी

Posted by: | Posted on: June 20, 2022

योग दिवस के शुभावसर पर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में स्थित ध्यान कक्ष के प्रांगण में

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| हरियाणा के प्रमुख पयर्टक स्थल ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल में आज बहुत ही सुदर तरीके से योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में न केवल फरीदाबाद के स्थानीय निवासियों ने वरन्‌ एन०सी०आर० से आए सैकड़ो सजनों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में इंटरनेशलन योगा एकपर्ट मिस प्रियंका सिन्हा ने बड़ी ही निपुणता से उपस्थित सजनों को योगाभ्यास कराया व इसके पश्चात्‌ समभाव-समदृष्टि के स्कूल से सबको संदेश दिया गया कि योग केवल शारीरिक रूप से हृष्ट-पुष्ठ हो स्वस्थ व निरोगी रहने का साधन नहीं, न ही यह मात्र प्राणायाम या श्वास रोकने तक सीमित है, अपितु यह तो शारीरिक, मानसिक व आत्मिक बल प्रदान करने के साथ-साथ, आत्मा में जो है परमात्मा, उसका बोध/साक्षात्कार करने का माध्यम है यानि यह प्रफुल्लचित्तता से मानव धर्म अनुसार आत्मविकास के मार्ग पर प्रशस्त होते हुए, स्थूलता से सूक्ष्मता की ओर जाने का नाम है। अत: मानसिक तनावों से मुक्त हो अपने शरीर व नाड़ी संस्थान को चुस्त, स्वस्थ व लचीला बनाओ ही साथ ही समता योग द्वारा अपने मन-चित्त वब बुद्धि को भी सम यानि शांत अवस्था में साधे रखो।

इस तरह सजनों को स्पष्ट किया गया कि समत्व ही योग है अर्थात्‌ हानि-लाभ, सुख-दु:ख आदि द्वन्द्वों में समभाव रखते हुए कदाचित्त विचलित न होना ही योग कहलाता है। इस आशय से योग नाम है प्रवृत्ति और निवृत्ति के संयोग का व इसका परिणाम मोक्ष है। यदि इस योग को अपनाना चाहते हो तो याद रखो कि इसके लिए आवश्यक है, गम्भीरता से सम-भाव का चिन्तन एवं मनन कर उसे आत्मसात्‌ करने की अर्थात्‌ सर्व-सर्व ब्रह्म ही ब्रह्म भासित है, इस भाव को अपने हृदय में ठहराते हुए, तद्‌नुकूल अपने विचार व ध्यान दृष्टि को इस पर खड़ा करने की और परस्पर आत्मीयता अनुकूल व्यवहार करते हुए सजनता के प्रतीक बनने की। ऐसा करने पर ही समभावी-समदृष्ट इंसान बन पाओगे और आत्मिक ज्ञान प्राप्त कर, सभी चिंताओं/कर्म बन्धनों से मुक्त हो, परमतत्व में लीन हो पाओगे।

कहा गया कि इस उपलब्धि हेतु सजनों सदा याद रखना कि काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, आलस्य आदि योग साधना को भंग करने वाले विकारी संसारी तत्त्व हैं। अत: भूल कर भी मन को चंचल व चित्त को विकल करने वाले इन दुश्मनों के वश मे आकर भोगी मत बनना अपितु वैराग्य और अभ्यास के बल पर योग साधना को सहज सिद्ध करने वाले योगी कहलाना। कार्यक्रम के अंत में सबने समभाव का ऐसा ही योगी बनने हेतु संकल्प लिया कि:-

आत्मा और तन-मन के सहयोग से हम रक्षा करेंगे रक्षा करेंगे

मानवता के सिद्धान्त की, मानवता के सिद्धान्त की, मानवता के सिद्धान्त की

आप भी सजनों यदि चाहें तो आप भी ध्यान-कक्ष में सबके लिए समान रूप से आयोजित इन आयोजनों का हिस्सा बन सकते हैं। आप सबकी जानकारी हेतु इस ध्यान-कक्ष में बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के सदस्य के लिए, सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ से उद्धृत आत्मिक ज्ञान के आधार पर, समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, सजन भाव की इसी प्रकार पढ़ाई कराई जाती है ताकि प्रत्येक इंसान हृदय सुशोभित अपनी चेतन शक्ति आत्मा का सुबोध करने में सक्षम हो, यथार्थता अनुरूप जीवन जीने के योग्य बन सके।

अधिक जानकारी के लिए ध्यान-कक्ष की वेबसाइट www.dhyankaksh.org या फिर टेलिफोन न० 8595070695 पर जाकर सम्पर्क करें।

Posted by: | Posted on: June 18, 2022

केन्द्र की अग्निपथ स्कीम युवाओं के हित में, भ्रम न फैलाए विपक्ष : पंकज सिंगला

। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के हित में लागू की जा रही ‘अग्निपथ स्कीम’ जिसके तहत युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में नौकरी दी जाएगी बेहतरीन है और इससे युवाओं का भला होगा। मगर, विपक्ष जान-बूझकर इसके बारे में भ्रम फैला रहा है और देश के युवाओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अग्निपथ योजना स्कीम को समझें और इसके बारे में पूरी जानकारी लें। बिना सोचे समझे विपक्षी पार्टियों के बहकावे में आकर देश विरोधी कदम न उठाएं युवा, राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचान किसी भी सूरत में सही नहीं है। उन्होंने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 वर्ष में 12 लाख की तनख्वाह, 8 लाख का बीमा, मृत्यु पर एक करोड़ एवं रिटायरमेंट के बाद 11.5 लाख रुपए नगद दिए जाएंगे। मात्र 25 वर्ष की आयु में आपको ये सभी सुविधाएं मिल पाएंगी। इसके बावजूद भी आप सेना में अपनी सेवाएं देना जारी रखना चाहते हैं, तो मेहनत कीजिए और योग्यता शर्तों को पूरी कर 25 प्रतिशत युवाओं में शामिल होकर देश सेवा कर सकते हैं। श्री सिंगला ने बताया कि सेना में जाने वाले अग्निवीरों को सेना के कड़े अनुशासन की ट्रेनिंग और देश सेवा का जो जज्बा युवाओं में है, वो पूरा कर सकेंगे। यह युवाओं के लिए अपनी आर्मी ट्रेनिंग अच्छी खासी ट्रेनिंग के साथ लेने का अवसर है, मगर विपक्ष युवाओं को भडक़ाकर उनकी इच्छाओं को रौंदना चाहता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश की सेना और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हो। इसलिए अग्निवीर योजना के विरोध में अपनी प्रोपगेंडा की फैक्ट्री को काम पर लगा दिया गया है।

Posted by: | Posted on: June 18, 2022

सरस्वती षिषु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्षन

हरियाणा विद्यालय षिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सरस्वती षिषु सदन सी. सैं. स्कूल तिगांव के छात्रों ने शानदार प्रदर्षन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा। विद्यालय की छात्रा स्नेहा ने 96.5ः अंक प्राप्त करके प्रथम, रष्मि ने 95ः अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा छात्र प्रीत अघाना ने 94.8: अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की दसवीं के कुल 33 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों ने 90ः से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 26 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। विद्यालय की छात्रा अंषिका ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक प्राप्त किए तो स्नेहा और प्रीत अधाना ने गणित विषय में 100-100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के डायेरक्टर श्री. वाई. के. माहेष्वरी ने सभी विद्याथ्रियों को शुभकामानाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की् विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा सैनी जी ने सभी षिक्षकों की प्रषंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों का सही दिषा में मार्गदर्षन किया गया और उनकी व विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है।

स्नेहा रष्मि प्रीत अधाना
(95.6ः) (95ः) (94.8ः)
अंशिका कर्ण नागर आदित्य भाटी रोनक अधाना
(93.8ः) (91.4ः) (90.2ः) (90ः)

Posted by: | Posted on: June 16, 2022

मानव रचना में सीसीआई लर्निंग के सहयोग से किया गया सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर क्यूलीनरी आर्ट का लॉन्च

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रीसर्च एण्ड स्टडीज़ के फेकल्टी ऑफ होटल मैनेजमेन्ट में आज सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर क्यूलीनरी आर्ट का लॉन्च किया गया। इस सेंटर की स्थापनाक्रिएटिव कुज़ीन इंक. लर्निंग के सहयोग से की गई, जिसके संस्थापक श्री वीरेन्द्र हाण्डा और सह-संस्थापक शेफकपिल मिढ्ढा हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स में कुकिंग के लिए ज़रूरी सभी आधुनिक उपकरण एवं आवश्यक सुविधाएंहैं, जो छात्रों को उद्योग जगत के लिए तैयार करने में सक्षम हैं।

शुरूआत में यह सेंटर क्यूलीनरी आर्ट्स में बी.एससी.कोर्स पेश करेगा, जल्द ही अडवान्स्ड डिप्लोमा प्रोग्राम का लॉन्च भी किया जाएगा। सेंटर का उद्घाटन डॉ प्रशांत भल्ला, प्रेज़ीडेन्ट, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्युशन्स (एमआरईआई); डॉ अमित भल्ला, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, एमआरईआई; वीरेन्द्र हाण्डा, संस्थापक, सीसीआई; शेफ कपिल मिढ्ढा, सह-संस्थापक एवं क्युलीनरी डायरेक्टर, सीसीआई; मास्टर शेफ विकी रतनानी; स्टार शेफ ओसामा जलाली, स्टार शेफ निशांत चौबे; डीजी आर.के. आनंद, डीन, एफएचएम, एमआरआईआईआरएस; मिस रितिका सिंह, डायरेक्टर, एफएचएम तथा मानव रचना से अन्य वरिष्ठ दिग्गजों की मौजूदगी में किया गया। डॉ प्रशांत भल्ला ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों की 25 सालों की भव्य यात्रा पर रोशनी डाली, वहीं डॉ अमित भल्ला ने क्यूलीनरी और हॉस्पिटेलिटी से जुड़े दृष्टिकोण पर चर्चा की। शेफ़ कपिल मिढ्ढा ने बताया कि किस तरह सीसीआई हर मेहमान को खूबसूरत अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने मानव रचना में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स के दृष्टिकोण के बारे में बताया, सीसीआई जिसका नॉलेज पार्टनर है। ‘‘स्टार शेफ के अनुभवों को छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों के साथ साझा करना सीसीआई का मुख्य उद्देश्य है, इन फैकल्टी सदस्यों की ज्ञान और विशेषज्ञता हॉस्पिटेलिटी शिक्षा में क्षेत्र में नए बदलाव लेकर आएगी।’

इसके बाद मास्टर शेफः शेफ विकी रतनानी, शेफ कपिल मिढ्ढा, शेफ ओसामा जलाली और शेफ निशांत चौबे ने एकपैनल चर्चा और करियर पर चर्चा की, इस चर्चा के दौरान क्यूलीनरी आर्ट्स में करियर के अवसरों पर रोशनी डाली गई।

मास्टर शेफ मेहमानों के अलावा उद्योग जगत के प्रतिष्ठित दिग्गज भी लॉन्च समारोह के दौरान मौजूद थे। इनमें पद्म डॉ पुष्पेश पंतः जाने माने भारतीय अकादमिकज्ञ और भोजन समीक्षक और इतिहासकार, कुश कपूर- सीईओ रोज़ेट होटल्स एण्ड रिज़ॉर्ट्स; अंशुमन मलिक- सह-संस्थापक हराजुकु टोकियो कैफ़े और हैड ऑफ बिज़नेस, ब्लूप्लेट हॉस्पिटेलिटी; रितुराज खन्ना-सीईओ, क्यू इवेंट्स प्रा. लिमिटेड; रवीश कपूर- डिज़ाइनर, इनोवेटिव इन्वीटेशन्स; अंकुर चावला- एफएनबी पेशेवर, उद्यमी, सोमेलियर, लेखक और टेडएक्स प्रवक्ता; सिद्धार्थ मल्होत्रा- हैड ऑफ ऑपरेशन्स, मैसिव रेस्टोरेन्ट्स प्रा. लिमिटेड; चंदन रतरा- डायरेक्टर, कैटेलिस्ट एंटरटेनमेन्ट प्रा. लिमिटेड; अंशुमन सूद- संस्थापक, होम शेफ एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं फूड ब्लॉगर; राजेश जून- एजीएम और ज़ोनल हैड, रोहतक ज़ोन, हरियाणा पर्यटन; शेफ संजय विज- हैड शेफ, ताज; मिस कीर्ति कुमावत- हैड ह्युमन रिसोर्स, विवांता बाय ताज सूरजकुण्ड; मिस शीतल चड्ढा- डायरेक्टर, ह्युमन रिसोर्सेज़, रेडिसन फरीदाबाद; शेफ संजीव कुमार- कॉर्पोरेट शेफ, युनाईटेड ग्रुप; मिस आरती अग्निहोत्री- मैनेजर लर्निंग एण्ड डेवलपमेन्ट, साउथ वेस्ट एशिया, इंटर कॉन्टिनेन्टल होटल्स ग्रुप; शुवेन्दु बैनर्जी- जीएम, द क्राउन प्लाज़ा टुडे, नई दिल्ली; सतबीर सिंह- डायरेक्टर ऑफ स्टडीज़, नेशनल काउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा; मिस निशिगंदा चिटाले- ट्रेनिंग हैड, रेडिसन फरीदाबाद, नरेश यादव- मालिक, शुगर एण्ड स्पाइस, प्लाज़ियो होटल; विकास गुप्ता- एसोसिएट डायरेक्टर लर्निंग एण्ड डेवलपमेन्ट रेडिसन ब्लू, ग्रेटर नोएडा; शेफ जेनेया- सह-संस्थापक, होली बैली फूड बुटीक एण्ड प्रालाईन्स ओर्गेनिक बेकशॉप शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ प्रशांत भल्ला न कहा, ‘‘मानव रचना एक एजुकेशन हब है जिसे अकादमिक उत्कृष्टता एवं ओद्यौगिक एक्सपोज़र के लिए जाना जाता है। यह उद्येाग जगत के नॉलेज पार्टर्स के साथ मिलकर छात्रों को शीर्ष पायदान की लर्निंग, प्रशिक्षण और अनुसंधान के अवसर प्रदान करता है। अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यलायों के सहयोग से पेश किए गए पाठ्यक्रम छात्रों को विश्वस्तरीय लर्निंग के अवसर देते हैं और उन्हें ग्लोबल जॉब मार्केट के लिए तैयार करते हैं।क्यूलीनरी आर्ट्स प्रोग्राम के लिए हमारे नए नॉलेज पार्टनर सीसीआई लर्निंग के साथ, हमें विश्वास है कि हमारे छात्रों को उद्योग जगत के मास्टर शेफ से आधुनिक कौशल प्रशिक्षण एवं ज्ञान सीखने का मौका मिलेगा।

मानव रचना द्वारा पेश किए गए प्रोग्राम उद्योग जगत में सर्वश्रेष्ठ हैं जो अपने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करते हैं। ’सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर क्यूलीनरी आर्ट की आधुनिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए मास्टर शेफ विकी रतनानी ने कहा कि क्यूलीनरी कुकिंग एक कौशल आधारित कला है, जिसे सही मार्गदर्शन में ही सीखा जा सकता है। यह देखकर अच्छा लगता है कि मानव रचना में सीसीआई लर्निंग के सहयोग से स्थापित यह आाधुनिक लर्निंग क्यूलीनरी आर्ट छात्रों को हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर करने के अवसर प्रदान करेगा।

Posted by: | Posted on: June 16, 2022

विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने कुल्टी सेल के सीजीएम को पानी की समस्या को लेकर चिट्ठी दिया

कुल्टी : कुल्टी स्थित वार्ड नम्बर 64 अन्तर्गत सिमुल ग्राम और आसपास के इलाकों में सेल गरोथ कुल्टी द्वारा पेय जल सप्पलाई बन्द कर ने पर स्थानीय विधायक डाक्टर अजय पौद्दार ने सेल गरोथ के महाप्रबंधक पी एंड ए सुभाशीष सेनगुप्ता से मिलकर एक पत्र दिए । पत्र में लिखा गया है कि कम्पनी की ओर से पिछले कई दिनों से सिमुल ग्राम काठ पुल सहित अन्य स्थानों पर साम सप्पलाई होने वाली पीने के पानी को बंद कर दिया गया है।

सुबह में पानी का सप्लाई किया जा रहा है वह भी 30 मिनट के बाद बन्द किया जाता है । जबकि इसके पूर्व दोनो समय पानी का सप्लाई किया जाता था । उन्होंने बताया कि उक्त इलाके में कम्पनी के कर्मचारी के अलावे अन्य लोग भी रहते हैं । दोनों वक्त पानी की सप्लाई नही होने से इस भीष्ण गर्मी में लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । महाप्रबंधक सेन गुप्ता ने शिघ्र ही कार्यवा ही करने का भरोशा दिया है , पोद्दार के साथ भाजपा के युवा नेता मनमोहन राय कल्याण बनर्जी गोतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: June 10, 2022

स्कूल ऑफ डिजाइन की स्थापना, अब स्टूडेंट्स यहां से कर सकेंगे डिजाइनिंग के कोर्स

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : सीआईएससीई और हरियाणा बोर्ड का सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम जल्द आने की संभावना है। ऐसे में बारहवीं के बाद छात्र करियर के बेहतरीन विकल्प तलाशने में जुटे हैं। कॉलेज में परंपरागत कोर्स में दाखिला लेने के अलावा कुछ छात्र रचनात्मक व्यावसायिक कोर्स करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर फरीदाबाद के लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) ने एक नए निर्माण की नींव रखी है। जिसके अंतर्गत स्कूल ऑफ डिजाइन का अनावरण किया गया। जिसमें दाखिला लेकर छात्र न सिर्फ अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं, बल्कि सफलता की नई कहानी भी लिख सकते हैं।

संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने बताया कि 12वीं के बाद छात्रों के लिए फैशन डिजाइन (बीडिजाइन) 4 वर्ष की व डिजाइन (M.S इन FD) 2 वर्ष की उपलब्ध है। वहीं इंटीरियर डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन (बीडिजाइन) 4 वर्ष की व इंटीरियर डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन (M.S. इन IDC) 2 वर्ष की है। ग्राफिक डिजाइन (बीडिजाइन) 4 वर्ष के लिए और ग्राफिक डिजाइन (M.S. इन GD) 2 वर्ष की है। इसके अलावा एनीमेशन एडं मल्टीमीडिया (बीडिजाइन) 4 वर्ष व एनीमेशन एडं मल्टीमीडिया (M.S. इन A&M) 2 वर्ष की उपलब्ध है। जिनमें दाखिला लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक आने अनिवार्य है। इन कोर्सिस में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) या बीडिजाइन स्नातक स्तर पर डिजाइन क्षेत्र में एक स्थापित डिग्री है। B.DES डिग्री ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन एडं मल्टीमीडिया, इंटीरियर डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन, फैशन डिज़ाइन और बहुत सी विभिन्न विशेषज्ञताओं में चार साल का कोर्स उपलब्ध है। जिनमें दाखिला लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आने अनिवार्य होंगे। इतना ही नहीं वही मास्टर ऑफ स्टडीज इन डिजाइन भी छात्रों के लिए रखी गई है। छात्र इंटीरियर डिजाइनिंग का विकल्प चुनने पर इंटीरियर स्टाइलिस्ट, फर्नीचर डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, एग्जीबिशन डिजाइनर, सेट/स्टेज डिजाइनर में योग्य बन सकते है।

वही ग्राफिक डिजाइन के विकल्प को चुनने पर ग्राफिक डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, UI/UX डिजाइनर, आर्ट डायरेक्टर, एडवरटाइजर, वेब डिजाइनर व एनीमेशन एडं मल्टीमीडिया के विकल्प से UI/UX डिजाइनर, 2D/3D  एनिमेटर, गेम डिजाइनर, VFX/SFX आर्टिस्ट, एडिटर/डायरेक्टर और मल्टीमीडिया में एक्सपर्ट बन सकते है। फैशन डिजाइनिंग में दाखिला लेने पर फैशन डिजाइनर, मर्चेंडाइजर, फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन जर्नलिस्ट, फैशन इलस्ट्रेटर और फैशन क्रिटिक में डिजाइनर बन सकते हैं। स्कूल ऑफ डिजाइन के एचओडी रामीन डोगरा ने बताया कि आज के दौर में युवा वर्ग डिजीटल युग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पिछले कुछ समय से डिजाइनर की मांग काफी बढ़ रही है। ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक लोग ग्राफिक का सहारा लेने लगे हैं। इसके जरिए चीजों को आसानी से समझा जा सकता है और यही कारण है कि डिजाइन के कोर्स छात्रों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर विद्यापीठ ने स्कूल ऑफ डिजाइन की शुरूआत करी है। उन्होंने बताया कि हमारी यह पहल एंटरप्रेन्योर और फ्रीलांसर बनाने का भी लक्ष्य रखते हैं।

Posted by: | Posted on: June 8, 2022

धूमधाम से मनाया जायेगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस : गोपाल शर्मा


फरीदाबाद, 7 जून : भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार को सेक्टर 15 स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संबोधित किया। बैठक में भाजपा के आने वाले कार्यक्रमों, चुनावों में बूथों को मजबूत करने आदि विषयों पर बातचीत की गई। इस मौके पर भाजपा के 8 साल बेमिशाल कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श और जनता के बीच प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई। भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने इस अवसर पर आम आदमी पार्टी a decade of lies नामक बुक भी वितरित की, जिसमे आम आदमी पार्टी को झूठ का एक दशक बताया गया है। जिसमें उल्लेख किया गया की किस तरह से आम आदमी पार्टी ने पिछले एक दशक में लोगों को झूठ बोलकर सत्ता में काबिज होने में सफलता हासिल की। गोपाल शर्मा ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को 21 जून को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस की व्यापक स्तर पर तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही प्रयासों से आज पूरा विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में माना रहा है। हमारे लिए यह गर्व की बात है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का स्वागत किया और युवा मोर्चा की तरफ से उनको हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वाशन दिया। आज की बैठक में जिला अद्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मोहित नागर, मनीष, जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव, जिला मीडिया प्रभारी मुकुल चोपड़ा और मंडल अध्यक्ष करण गोयल , गौरव तवर और आदेश यादव के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 7, 2022

जजपा नेता मनोज गोयल ने आशिमा गोयल को परिवार सहित दी बधाई

फरीदाबाद, 7 जून।

हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल और मेवात मित्र वेलफेयर सोसाइटी के सहसचिव विपिन गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा क्लीयर करने पर आशिमा गोयल और उनके पिताश्री मित्रसैन गोयल को उनके घर पहुंच कर परिवार सहित मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जजपा नेता मनोज गोयल ने बताया कि आदर्श नगर निवासी आशिमा गोयल ने यूपीएससी में 320वीं रैंक हासिल कर ना केवल फरीदाबाद जिला का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। आशिमा गोयल की उपलब्धि पर उनके घर पहुंच कर आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का अच्छा परिणाम रहा है। उन्होंने कहा कि आज दिन प्रति दिन बेटियां आगे निकल रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान साकार होता जा रहा है। उन्होंने गोयल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
वही यूपीएससी में 320वीं रैंक लेने वाली आशिमा गोयल ने भी युवाओं का संदेश दिया है कि वे अपने जीवन में जो लक्ष्य लेकर चलते हैं उसे पूरा करने के लिए घबराए नहीं बल्कि उससे दुगनी मेहनत कर आगे बढ़े तभी उनका सपना पूरा हो पाएगा।
इस अवसर पर मेवात मित्र वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप गोयल. संस्थापक सदस्य राजकुमार सीकरी. गुलशन सिंगल. जितेंद्र कुमार. श्रेष्ठ गोयल. परमानंद गोयल. महेश तनेजा. समाजसेवी अमीचंद.हुकम चंद मेवाती शामिल थे।

Posted by: | Posted on: June 6, 2022

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करने का नोटिस आज सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत के अधिकारी फरीदाबाद को सौंपा

फरीदाबाद 6 जून ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करने का नोटिस आज सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत के अधिकारी फरीदाबाद को सौंपा यह जानकारी देते हुए यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम ने बताया कि यूनियन ने अपनी मांगों को लागू करने के लिए राज्य कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया था कि यदि 13 जून तक मांगों को लागू नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में 14 जून से लेकर 17 जून तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन और धरने आयोजित किए जाएंगे आंदोलन के दूसरे चरण में 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश के सभी उपायुक्तों के कार्यालयों के सम्मुख भी धरने प्रदर्शन होंगे आज ज्ञापन सौंपते समय सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव दिनेश पाली विशेष रूप से मौजूद रहे सीटू ऑफिस में सभा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को तेज करने के लिए सभी ब्लॉकों में जाकर सभाएं आयोजित की जाएंगी सीटू कार्यालय में हुई सभा में सीटू के जिला उपाध्यक्ष विजय झा विशेष रूप से उपस्थित रहे यूनियन की मुख्य मांगों में हरियाणा सरकार से यूनियन ने मांग की है कि विधानसभा में नई नीति बनाकर सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए भविष्य में बढ़ते हुए वर्क लोड के अनुसार जब भी कर्मचारी भर्ती किए जाएं उनको नियमित रूप से नियुक्त किया जाए इसके अलावा यूनियन की दूसरी मांग है कि गांव में भी शहरों की तर्ज पर 400 की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी की भर्ती होनी चाहिए इसके साथ साथ ठेकेदारी प्रथा के तहत घर घर जाकर कूड़ा उठा के लाने के लिए कर्मचारियों को विभाग के पेरोल पर लिया जाए और उनके लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी के बराबर वेतन और भत्ते लागू की जाए इसके अलावा ग्रामीण सफाई कर्मचारी की मौत होने पर एक्स ग्रेशिया नीति के तहत कर्मचारी के परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए जब तक रेगुलर कर्मचारी ना हो तब तक उन्हें न्यूनतम वेतन ₹24000 प्रतिमाह दिया जाए जिसके साथ वेतन में मौजूद गैर बराबरी को समाप्त किया जाए यूनियन ने वार्षिक वेतन बढ़ोतरी लागू करने की मांग की है तथा इसको महंगाई भत्ते के आंकड़ों के साथ जोड़ कर दिया जाए पंचायतों के रहमों करम पर छोड़ने की बजाय सफाई का सामान ब्लॉक कार्यालय में खरीद कर दीया जाए घरेलू काम के लिए ₹500 या ₹6000 वार्षिक कर्मचारियों को उनके के माध्यम से भुगतान किए जाएं यूनियन की मांग है कर्मचारी की शादी के लिए विभाग की गारंटी पर बैंक से न्यूनतम 200000 रुपए का लोन की व्यवस्था की जाए कि अगले साल में 2 जोड़ी के अलावा निर्धारित किया जाए सफाई कर्मचारियों को वेतन में न्यूनतम 20 दिन के अवकाश प्रदान किए जाएं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को विशेष आवास की सुविधा प्रदान की जाए कर्मचारियों के लिए गांव में 100 गज के प्लॉट के दिए जाए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को दिवाली पर कानूनी बोनस केलिए ₹10000 मंजूर किया जाए इन मांगों की प्राप्ति के लिए यूनियन में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास पर 13 मार्च को प्रदर्शन किया था लेकिन वहां पर नहीं मिले उन्होंने 20 मार्च को मिलने का समय दिया लेकिन उस दिन भी मिले नहीं इसीलिए यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है आज की बैठक को कर्मचारियों की पूर्व नेता धर्मवीर वैष्णव ने भी संबोधित किया उन्होंने भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं करना चाहती है जबकि ग्रामीण सफाई कर्मचारी लगातार गांव देहात में अपने काम को ईमानदारी के साथ करते हैं इनको कार्य करते हुए 15 साल हो गए हैं लेकिन इन्हें जीने लायक वेतन नहीं मिल रहा है सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार करती है यही भी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को अभी तक पक्का नहीं किया गया।