हरियाणा विद्यालय षिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सरस्वती षिषु सदन सी. सैं. स्कूल तिगांव के छात्रों ने शानदार प्रदर्षन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा। विद्यालय की छात्रा स्नेहा ने 96.5ः अंक प्राप्त करके प्रथम, रष्मि ने 95ः अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा छात्र प्रीत अघाना ने 94.8: अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की दसवीं के कुल 33 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों ने 90ः से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 26 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। विद्यालय की छात्रा अंषिका ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक प्राप्त किए तो स्नेहा और प्रीत अधाना ने गणित विषय में 100-100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के डायेरक्टर श्री. वाई. के. माहेष्वरी ने सभी विद्याथ्रियों को शुभकामानाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की् विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा सैनी जी ने सभी षिक्षकों की प्रषंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों का सही दिषा में मार्गदर्षन किया गया और उनकी व विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है।
स्नेहा रष्मि प्रीत अधाना
(95.6ः) (95ः) (94.8ः)
अंशिका कर्ण नागर आदित्य भाटी रोनक अधाना
(93.8ः) (91.4ः) (90.2ः) (90ः)
