लिंग्याज में हुआ शोधार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में नए शोधार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीयर्स के चेयरमैन श्री संदीप हांडा ने शोध छात्रों को शोध प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शोध छात्रों के व्यक्तित्व एवं विशेष गुणों से अवगत कराते हुए शोध के मंत्रों की विस्तृत व्याख्या की। वहां उपस्थित रहें सभी शोध छात्रों ने सेल्फ इंट्रोडक्शन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने सभी शोधार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास पर्याप्त समय है और इसका भरपूर प्रयोग कीजिए लेकिन कट एंड पेस्ट की कार्यप्रणाली कर रिसर्च कार्य न करें। अपना खुद का सर्वे करे। उन्होंने कहा कि रिसर्चर्स को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। रिसर्चर्स को भी ध्यान रखना होगा कि आपका शोध समाज को भी फायदा पहुंचाए। वाइस चांसलर प्रो (डॉ) जी.जी.शास्त्री ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यापीठ वैज्ञानिक स्वभाव, वैश्विक दक्षताओं व छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीन कॉपोरेट अफेयर प्रो (डॉ) एसवीएवी प्रसाद ने कहा कि कैंपस में पढ़ाई बेहद गंभीरता के साथ कराई जाती है। छात्रों को विशेषज्ञ हर नवीन जानकारी देते हैं। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाता है, जिससे पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध से जुड़ी हर जानकारी मिल सके। सर्वप्रथम लिंग्याज एंथम से छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। मंच संचालन रिसर्च एंड पीएचडी कोऑर्डिनेटर डॉ. तापसी नागपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *