केन्द्र की अग्निपथ स्कीम युवाओं के हित में, भ्रम न फैलाए विपक्ष : पंकज सिंगला

। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के हित में लागू की जा रही ‘अग्निपथ स्कीम’ जिसके तहत युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में नौकरी दी जाएगी बेहतरीन है और इससे युवाओं का भला होगा। मगर, विपक्ष जान-बूझकर इसके बारे में भ्रम फैला रहा है और देश के युवाओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अग्निपथ योजना स्कीम को समझें और इसके बारे में पूरी जानकारी लें। बिना सोचे समझे विपक्षी पार्टियों के बहकावे में आकर देश विरोधी कदम न उठाएं युवा, राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचान किसी भी सूरत में सही नहीं है। उन्होंने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 वर्ष में 12 लाख की तनख्वाह, 8 लाख का बीमा, मृत्यु पर एक करोड़ एवं रिटायरमेंट के बाद 11.5 लाख रुपए नगद दिए जाएंगे। मात्र 25 वर्ष की आयु में आपको ये सभी सुविधाएं मिल पाएंगी। इसके बावजूद भी आप सेना में अपनी सेवाएं देना जारी रखना चाहते हैं, तो मेहनत कीजिए और योग्यता शर्तों को पूरी कर 25 प्रतिशत युवाओं में शामिल होकर देश सेवा कर सकते हैं। श्री सिंगला ने बताया कि सेना में जाने वाले अग्निवीरों को सेना के कड़े अनुशासन की ट्रेनिंग और देश सेवा का जो जज्बा युवाओं में है, वो पूरा कर सकेंगे। यह युवाओं के लिए अपनी आर्मी ट्रेनिंग अच्छी खासी ट्रेनिंग के साथ लेने का अवसर है, मगर विपक्ष युवाओं को भडक़ाकर उनकी इच्छाओं को रौंदना चाहता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश की सेना और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हो। इसलिए अग्निवीर योजना के विरोध में अपनी प्रोपगेंडा की फैक्ट्री को काम पर लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *