December, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 10, 2022

आई एम टी मे पहली बार होलोग्राम सिक्युरिटी प्रोडक्ट की धूमआई

आई एम टी मे पहली बार होलोग्राम सिक्युरिटी प्रोडक्ट की धूमआई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी का शुभारंभ आज माननीय श्री कृष्ण पाल गुर्जर (भारत के भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री) एवं राज्य परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं आई एम टी के सभी उद्यमी उपस्थित रहे। आई एम टी इंडस्ट्रीज प्रदर्शनी मे पहली बार प्रदर्शक कम्पनी टार्गेट फोएल के स्टॉल पर दर्शकों की विशेषकर भीड़ देखी गयी। टार्गेट फोएल के उत्पादों को लेकर उद्यमियों में भी विशेष रूची देखी गई। आई एम टी प्लॉट नम्बर 359 मे संचालित टार्गेट फोएल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी सिक्युरिटी होलोग्राम, सिक्युरिटी लेबलिंग, सिक्युरिटी टेपस, सिक्युरिटी सील्स और होलोग्राम की मैन्युफैक्चरिंग में पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्रीज को सेवा देते आ रहें है। वर्तमान युग मे विश्वसनीय कम्पनियों के प्रॉडक्ट्स जिस प्रकार डुप्लीकेट हो रहें है, ट्रांसपोर्टेशन के दौरान बदल दिये जाते हैं; उसको रोकने और प्रॉडक्ट्स की विश्वसनीयता बढ़ाने के टार्गेट फोएल एक नयी पहल के साथ इंडस्ट्रीज को समर्पित है। कम्पनी मे पार्टनर श्री अनुज त्यागी मे अपने कई प्रॉडक्ट्स और प्रोग्राम्स उद्यमियों के समक्ष रखे और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। कम्पनी के ट्रेक न ट्रेस सिस्टम, होलोग्राम सील्स और होलोग्रामस के प्रयोग से अपने उत्पादों को काफी हद तक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सकता है। विशेषकर फार्मा सेक्टर, ऑटो मोबाईल सेक्टर, एफ इम सी जी सेक्टर, पान मसाला और बीड़ी जैसी इंडस्ट्रीज को डुप्लीकेट प्रॉडक्ट्स के चलते जो आर्थिक और व्यापारिक साख का जो नुकसान आवश्यक रूप से झेलना पड़ता है। उसके लिये नवीनतम होलोग्राम तकनीक आज एक वरदान स्वरूप है। न्यूज 21 की पूरी टीम की ओर से हम टार्गेट फोएलस् को विशेष शुभकामनायें प्रेषित करते हैं।

Posted by: | Posted on: December 7, 2022

बॉलीवुड फिल्म समायरा 9 दिसम्बर को होगी रिलीज

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। पिंक रोज फिल्म, सूर्या आर्ट इंटरटेनमेंट व ब्लू स्टार इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म समायरा की प्रेस वार्ता फरीदाबाद में की गई। यह फिल्म 9 दिसम्बर 2022 को रिलीज हो रही है, जिसका प्रीमियर शो फरीदाबाद सिल्वर सिटी मॉल सेक्टर-12, फरीदाबाद में 12.00 बजे किया जाएगा।

निर्माता व निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि यह फिल्फ हॉरर लव स्टोरी पर आधारित है जो कि फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल आदि जगह पर शूट की गई है। इस फिल्फ में फरीदाबाद शहर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में हरीश शर्मा, अजीता, जावेद सैफी निशा कैमी, प्रीति शिवानी, संजीव सांवरिया, प्रकाश, आमिर, अंशुमन आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस मौके पर डॉक्टर अजय तिवारी, प्रदीप गुप्ता, गंगेश तिवारी, अशोक डी स्टार आदि कलाकार मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 4, 2022

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में 9वां स्कॉलर बैज समारोह आयोजित


फरीदाबाद, 4 दिसम्बर(ब्यूरो): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में 9वां स्कॉलर बैज समारोह पांचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। 4 दिवसीय इस समारोह में 1536 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिपसाइट्स द्वारा आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई तथा एस्ट्रोनॉमी क्लब के विद्यार्थियों ने रचनात्मक मॉडल भी प्रदर्शित किए। वहीं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर हर-हर शंभू गीत पर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा फ्रेंच गीत, गणेश वंदना, प्रकृति पर विशेष प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुगध कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी गीत पर प्रस्तुति देते हुए दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। इस मौके पर गणमान्य अतिथियों के रूप में राकेश खत्री, अनित गुप्ता, ऋचा जैन कालरा, ऋषि कुमार, वागिश झा उपस्थित रहे तथा उन्होंने विद्यार्थियों व गणमान्यजनों को सम्मानित किया और विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने डिपसाइट्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं के अभिभावकों को अपने बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार होने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मूल्यों को कायम रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है। विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी गई कि वे रोल मॉडल बनें और कर्तव्यनिष्ठता से अपनी पहचान बनावें। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी सफल आयोजन की छात्रों और शिक्षकों की टीम के प्रयासों की सराहना की।

Posted by: | Posted on: December 3, 2022

ग्राम पंचायत चमनपुरा की सरपंच आशा ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सोहना (विनोद वैष्णव ) | गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में अनुसूचित जाति के गांव चमनपुरा के समस्त ग्रामवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है क्योंकि आज ग्राम पंचायत लोहसिंघानी से अलग होकर नई बनी चमनपुरा पंचायत के आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित सर्वप्रथम सरपंच पद पर चुनकर आई स्वर्गीय चौधरी नन्हेराम गरीबा की पोत्र वधू चौ. हरिसिंह की पुत्र वधू श्रीमती आशा पत्नी श्री विजयपाल ने सरपंच के पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की तथा उनके साथ ही उनकी टीम के समस्त पंचों जिनमें वार्ड नम्बर 1 से श्री अजय पुत्र श्री डालचंद , वार्ड नम्बर 2 से श्रीमती शकुन्तला पत्नी स्वर्गीय श्री कर्मवीर, वार्ड नम्बर 3 से श्री श्यामवीर पुत्र श्री हरपाल, वार्ड नम्बर 4 से श्रीमती पूनम पत्नी श्री रामकुमार, वार्ड नम्बर 5 से श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह, वार्ड नम्बर 6 से श्रीमती सुनीता पत्नी श्री मदन सिंह ने भी पंच के पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। चमनपुरा ग्राम पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा सरकार व जिला उपायुक्त गुरुग्राम के आदेशानुसार खंड विकास कार्यालय सोहना से ग्राम सचिव श्री प्रवेश कुमार, चमनपुरा के ग्राम संरक्षक डाॅ मनीष हुड्डा वेटरनिटी सर्जन, नोडल ऑफिसर श्री राजबीर तरार हेडमास्टर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल आदि पधारे। शपथ ग्रहण समारोह में चमनपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच पंच व समस्त आबादी सीधे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व माननीय पंचायत व विकास मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली के लाइव सम्बोधन से जुड़ी और उनका सम्बोधन सुना। समस्त ग्राम पंचायत ने हरियाणा सरकार की चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, ग्राम दर्शन पोर्टल योजना आदि के बारे व पद व गोपनीयता की शपथ के महत्व के बारे ज्ञान अर्जित किया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पुत्र वधु श्री हरिसिंह का कहना है कि हम समस्त चमनपुरा ग्रामवासी माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व माननीय पंचायत व विकास मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने शपथ ग्रहण समारोह गाँव में आयोजित करने की नई पहल की और सीधा लाइव प्रसारण करके हमसे जुड़े। श्रीमती आशा सरपंच ने सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि मेरी पहली प्राथमिकता हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, गाँव के प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी से संतुलित पोषित भोजन उपलब्ध करवाना, गाँव के तालाबों का सौन्दर्यीकरण व गलियों सड़कों का निर्माण व पुनरुत्थान करना। अनुसूचित जाति के उत्थान व विकास की सभी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गाँव के प्रत्येक नागरिक तक पंहुचाकार अन्त्योदय करना ताकि गाँव चमनपुरा यथार्थ में चमन बनाकर आदर्श गाँव बनाया जा सके।

मेरे गाँव के मतदाताओ ने मुझ पर विश्वास और उम्मीद जताई है उस में खरी उतरकर कर चमनपुरा के विकास की गौरव गाथा लिख सकूं।इस अवसर पर गाँव चमनपुरा के ग्राम संरक्षक डा मनीष हुड्डा वेटरनिटी सर्जन ने ग्राम पंचायत चमनपुरा के सरपंच व पंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका सहयोग लेकर आपके इस अनुसूचित जाति के गाँव चमनपुरा का चहुंमुखी विकास करवाने व इसको वास्तव में चमन बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और गाँव की सभी समस्याओ से माननीय मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर जी को अवगत करवायेंगे। इस अवसर पर मैं श्री नेत्रपाल जी, श्री खजान जी, श्री रामपाल जी, श्री सौराज जी, श्री बीरसिंह सिंह जी, श्री मोतीलाल जी, श्री करण सिंह जी, श्री हरिकिशन जी, श्री बाबूलाल जी, श्री रोहतास जी, श्री डालचंद जी, श्री मान सिंह जी, श्री धर्मबीर जी, श्री राजपाल जी, श्री हरपाल सिंह जी, श्री संजय सिंह जी, श्री गिरधारीलाल जी, श्री गंगालाल जी, श्री रामौतार जी, श्री मोहनलाल जी, श्री राजबीर जी, श्री महेंद्र कुमार जी, श्री रविन्द्र कुमार जी, श्री मामचंद पुत्र श्री सुरती जी श्री यादराम जी, आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के गाँव में ही आयोजन होने व पहली पंचायत के सरपंच महिला श्रीमती आशा व 50% महिला पंच बनने की खुशी में लड्डू बांटकर खिलाए गये और सब का मूहँ मीठा किया गया।

Posted by: | Posted on: December 2, 2022

लिंग्याज ने आश्रय डेफ रिसोर्स सेंटर जाकर मनाया विश्व विकलांग दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नचौली गांव में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ(डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के ह्यूमन टच स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने आश्रय डेफ रिसोर्स सेंटर जाकर विश्व विकलांग दिवस मनाया। ताकि बच्चों को खुशी का एक दिन का तोहफा दिया जा सके।

इस दौरान अग्रेजी और मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इतना ही नहीं पेंटिंग, क्विज, पार्सल पासिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर लिंग्याज विद्यापीठ की ओर से रिफ्रेशमेंट स्टेशनरी और ऊनी कपड़े छात्रों को बांटे गए। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसिस के एसोसिएट डीन प्रो. आनंद प्रकाश पाठक ने कहां कि यह अवसर सभी के दिलों में समावेश की भावना को बढ़ावा देने और सहानुभूति विकसित करने का एक सचेत प्रयास था।

Posted by: | Posted on: December 2, 2022

मानव रचना और गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता के क्षेत्र में काम करने के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) और गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर डॉ. संजय श्रीवास्तव, वीसी, एमआरआईआईआरएस और प्रो. दिनेश कुमार, वाइस चांसलर, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम ने हस्ताक्षर किए।

दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता के क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में पर्याप्त बदलाव लाना है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हरियाणा सरकार की उस परियोजना को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं जिसमें राज्य और निजी विश्वविद्यालय अनुसंधान, नवाचार और आविष्कार करने के लिए सहयोग करते हैं। दोनों विश्वविद्यालयों ने एक साथ बढ़ने और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने का संकल्प लिया।

डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई, एमआरईआई के महानिदेशक डॉ. एनसी वाधवा; डॉ. संजय श्रीवास्तव, वाइस चांसलर, एमआरआईआईआरएस; लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद, डीजी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस, डॉ. जीएल खन्ना, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. नरेश ग्रोवर, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. सरिता सचदेवा, ईडी और डीन रिसर्च, एमआरआईआईआरएस; प्रोफेसर समीर सिंह, कुलाधिपति के सलाहकार; और मानव रचना और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

प्रो. दिनेश कुमार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इस सहयोग के माध्यम से, हम प्रभावशाली छात्र विनिमय सत्रों और एमआरआईआईआरएस की अनुसंधान और नवाचार सुविधा का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं। संयुक्त प्रयासों के साथ, अधिक महत्वपूर्ण परिणाम निश्चित रूप से देखे जा सकते हैं।”

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “संस्थागत शिक्षा के अलावा, विश्वविद्यालयों को समुदाय और पर्यावरण पर शोध कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिए, और समाज की बेहतरी के लिए पर्यावरण के पुनर्निर्माण के लिए आईटी और एआई का उपयोग करना चाहिए। मानव रचना में, हम डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन, मानव रचना सेंटर फॉर एडवांस्ड वाटर एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और स्टूडेंट क्लान गतिविधियों के माध्यम से स्थायी गतिविधियों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। यह सहयोग निस्संदेह हमारे छात्रों के लिए शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अधिक अवसर लाएगा।

निदेशक उच्च शिक्षा, पंचकुला, हरियाणा (ज्ञापन संख्या 18/124-2022 UNP (1), (723750) दिनांक, पंचकुला, 19/04/2022) की अधिसूचना के कारण एमआरआईआईआरएस और गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए |

Posted by: | Posted on: December 1, 2022

रेडियो मानव रचना 107.8, कम्युनिटी रेडियो स्टेशन द्वारा ‘स्वास्थ्य संकल्प’ कार्यक्रम श्रृंखला का प्रसारण 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, रेडियो मानव रचना 107.8 द्वारा जुलाई 2022 – नवंबर 2022 तक ‘स्वास्थ्य संकल्प’ कार्यक्रम श्रृंखला का प्रसारण किया गया | यह कार्यक्रम कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और यूनिसेफ इंडिया के सौजन्य से रेडियो मानव रचना पर प्रसारित किए गए जिनके अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान हुई समस्याओं के बारे में बात की गई और लोग अभी तक कोरोना के दुष्प्रभावों से किस तरह से जूझ रहे हैं तथा बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों को किस तरह अपना ध्यान रखना है, इन सभी विषयों को इन कार्यक्रमों में उठाया गया |

18 एपिसोड्स की इस कार्यक्रम श्रृंखला में कोरोना के टीकाकरण के बारे में बात की गई, फरीदाबाद के गाँवों में घर – घर जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज़ के साथ साथ बूस्टर डोज़ की आवश्यकता के बारे में बताया | सोशल वर्कर्स और डॉक्टर्स से साक्षात्कार करके आम जनता को कोरोना के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय बताए गए और साथ ही CAB (Covid Appropriate Behaviour) के बारे में उन्हें जागरुक किया गया |

इन कार्यक्रमों में पानी की स्वच्छता और सुरक्षा के विषय में बात करते हुए कई एक्सपर्ट्स के विचार श्रोताओं तक पहुंचाए गए | फरीदाबाद के गाँवों में जाकर सभी को पानी की स्वछता, सुरक्षा और बारिश के समय में किस तरह बारिश के पानी को साफ़ करके घर के कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे विषयों पर बात की गई और साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अपनी स्वच्छता का ध्यान कितना ज़रूरी है, इस तरह की पूरी जानकरी श्रोताओं तक पहुंचाई गई |

कोरोना में समय में बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी ने शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ मानसिक समस्याओं का भी सामना किया, इसीलिए इन कार्यक्रमों में बच्चों, व्यसकों और बुज़ुर्गों के मानसिक स्वास्थय के विषय में भी चर्चा की गई| इसके अलावा, डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स द्वारा कोरोना के बाद भी किस तरह अपने मानसिक स्वास्थय का ख्याल रखना है, ये सभी जानकारी जन – जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया | बच्चों का दोबारा स्कूलों को लौटना, दफ्तरों में कर्मचारियों का वापिस आना, ये सभी विषय इन कार्यक्रमों में उठाए गए, स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक किया गया कि अपने घर और स्कूल में स्वछता अपनाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना कितना आवयश्क है | 

कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसीलिए कोरोना के बाद भी किस तरह का खान-पान हमें अपनाना है, नवजात शिशु से लेकर बुज़ुर्गों को इस तरह का डाइट लेना है, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को किस तरह अपना और शिशु का ख्याल रखना है, ये सभी जानकारी डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई | कोरोना समय में गाँवों में ग्राम पंचायतों की भागीदारी, गाँव – गाँव में स्वछता का ध्यान, पर भी बात की गई और साथ ही बाल मजदूरी, बाल विवाह, आर्थिक तंगी, खुले में शौच जैसे गंभीर मुद्दों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया गया | 

इन कार्यक्रमों में रेडियो मानव रचना 107.8 के रेडियो जॉकीज़ भावना, फहीम, सागर, प्रियंका, पूजा और साक्षी की सम्पूर्ण भागीदारी रही और साथ ही कम्युनिटी के आम लोगों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया गया और कोरोना समय में उनके साथ आपबीती पर भी उनके विचार रेडियो के माध्यम से सभी के साथ सांझा किए गए |