फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नचौली गांव में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ(डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के ह्यूमन टच स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने आश्रय डेफ रिसोर्स सेंटर जाकर विश्व विकलांग दिवस मनाया। ताकि बच्चों को खुशी का एक दिन का तोहफा दिया जा सके।
इस दौरान अग्रेजी और मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इतना ही नहीं पेंटिंग, क्विज, पार्सल पासिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर लिंग्याज विद्यापीठ की ओर से रिफ्रेशमेंट स्टेशनरी और ऊनी कपड़े छात्रों को बांटे गए। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसिस के एसोसिएट डीन प्रो. आनंद प्रकाश पाठक ने कहां कि यह अवसर सभी के दिलों में समावेश की भावना को बढ़ावा देने और सहानुभूति विकसित करने का एक सचेत प्रयास था।