फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| भाजपा जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा गुर्जर भवन, सैक्टर-16 में आयोजित दो दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हो गया। समापन सत्र में भाजपा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन अजय गौड, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा उपसिथत थे। दो दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षसमय सिंह भाटी ने की, जबकि संयोजक किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना रहे। वर्ग के अंतिम एवं समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी बन गई है, जो वैचारिक सिद्धांतों एवं नैतिकता पर चलती है। ये प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की प्रक्रिया का हिस्सा है और समय-समय पर भाजपा द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व भाजपा के ओबीसी मोर्चा एवं इसके बाद भी अनेक सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, एमएसपी वृद्धि, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया, ताकि वो किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में बता सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाएं किसानों और गरीबों के जीवन को खुशहाल कर रही है। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, राम रामफल बूरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल, सुंदर चौधरी, मेहर चंद गहलोत, श्रीमती सरोज सिहाग, आदित्य चौटाला, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन धनेश अदलखा, जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा, प्रवक्ता कपिल कौशिक, सुरेन्द्र शर्मा, सीकरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रावत सहित सभी जिलों के किसान मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश किसान मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
Ideal Public School, Shiv Durga Vihar, Lakkarpur, Faridabad is proud to announce the stellar performance of its students in the CBSE Class X and XII Board Examinations for the academic year 2024–25.
Faridabad (vinod vaishnav ) | Under the visionary leadership of Chairman Mr.Phool Chand Bhadana, Director Dr. Sudesh Bhadana, and Principal…
Improve your health by running at least 30 minutes every day
Tumblr tousled readymade literally trust fund migas. Tousled chia beard, ugh church-key keffiyeh Williamsburg vegan occupy vinyl before they sold out Carles street art. Fingerstache leggings Echo Park, brunch four loko locavore cold-pressed paleo cliche
गांव अरूआ में राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेेता राजेश नागर ने आज गांव अरूआ के लोगों की…