Pt. L.R. College of Technology में ओरिएंटेशन और इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : पंडित एलआर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी कबूलपुर बांगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद में ओरिएंटेशन और इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम में टेक्नोलोजी एवं मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं का टीका लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित एल आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन लखमीचंद भारद्वाज, निदेशक प्रोफेसर आर पी आर्य, एकेडमिक डीन डॉ भरत राज बुंदेल ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ-साथ महाविद्यालय की फैकल्टी से इंट्रोड्यूस कराया और क्लास और लैब्स की भी जानकारी दी गई पंडित एल आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन लखमीचंद भारद्वाज, निदेशक प्रोफेसर आर पी आर्य, एकेडमिक डीन डॉ भरत राज बुंदेल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईमानदारी से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी संस्थान में अलग-अलग विभाग अध्यक्ष राहुल भारद्वाज, अमनदीप, राहुल शर्मा, अमित दुबे, रोहतास, स्वाति एवं पवन कुमार ने अपने-अपने विभाग के बारे में विस्तार से अवगत कराया

संस्थान की प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती सुनीता खुराना ने छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पंडित एल आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष पंडित लख्मीचंद भारद्वाज ने मोटिवेशनल स्पीच से छात्र-छात्राओं में एक नया जोश भर दिया और पूरा सेमिनार हॉल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और यह प्रोग्राग्राम विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाने व उन्हे महाविद्यालय के वातावरण से परिचित कराने में सफल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *