आई एम टी मे पहली बार होलोग्राम सिक्युरिटी प्रोडक्ट की धूमआई

आई एम टी मे पहली बार होलोग्राम सिक्युरिटी प्रोडक्ट की धूमआई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी का शुभारंभ आज माननीय श्री कृष्ण पाल गुर्जर (भारत के भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री) एवं राज्य परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं आई एम टी के सभी उद्यमी उपस्थित रहे। आई एम टी इंडस्ट्रीज प्रदर्शनी मे पहली बार प्रदर्शक कम्पनी टार्गेट फोएल के स्टॉल पर दर्शकों की विशेषकर भीड़ देखी गयी। टार्गेट फोएल के उत्पादों को लेकर उद्यमियों में भी विशेष रूची देखी गई। आई एम टी प्लॉट नम्बर 359 मे संचालित टार्गेट फोएल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी सिक्युरिटी होलोग्राम, सिक्युरिटी लेबलिंग, सिक्युरिटी टेपस, सिक्युरिटी सील्स और होलोग्राम की मैन्युफैक्चरिंग में पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्रीज को सेवा देते आ रहें है। वर्तमान युग मे विश्वसनीय कम्पनियों के प्रॉडक्ट्स जिस प्रकार डुप्लीकेट हो रहें है, ट्रांसपोर्टेशन के दौरान बदल दिये जाते हैं; उसको रोकने और प्रॉडक्ट्स की विश्वसनीयता बढ़ाने के टार्गेट फोएल एक नयी पहल के साथ इंडस्ट्रीज को समर्पित है। कम्पनी मे पार्टनर श्री अनुज त्यागी मे अपने कई प्रॉडक्ट्स और प्रोग्राम्स उद्यमियों के समक्ष रखे और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। कम्पनी के ट्रेक न ट्रेस सिस्टम, होलोग्राम सील्स और होलोग्रामस के प्रयोग से अपने उत्पादों को काफी हद तक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सकता है। विशेषकर फार्मा सेक्टर, ऑटो मोबाईल सेक्टर, एफ इम सी जी सेक्टर, पान मसाला और बीड़ी जैसी इंडस्ट्रीज को डुप्लीकेट प्रॉडक्ट्स के चलते जो आर्थिक और व्यापारिक साख का जो नुकसान आवश्यक रूप से झेलना पड़ता है। उसके लिये नवीनतम होलोग्राम तकनीक आज एक वरदान स्वरूप है। न्यूज 21 की पूरी टीम की ओर से हम टार्गेट फोएलस् को विशेष शुभकामनायें प्रेषित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *