लिंग्याज विद्यापीठ में स्कूल आफ एजुकेशन, विभाग “प्रभावी परामर्श के लिए उन्नत कौशल” पर एक अतिथि लेक्चर का आयोजन डा0 श्वेता दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर, मानव विकास, गृह विज्ञान संकाय, वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता ने “प्रभावी परामर्श के लिए उन्नत कौशल” विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रो तथा विभिन्न संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण लेक्चर में भाग लिया।इस आयोजन की शुरूआत स्वागत संबोधन और माँ सरस्वती वन्दना द्वारा की गयी। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के डीन एकेडमिक्स, डा0 पामेला चावला ने अपने भाषाण में विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे अग्रसर होने के लिए किन-किन दौर से गुजरना पड़ता है तथा वह कैसेअपने कौशल को आगे बढ़ा सकते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किये।इस लेक्चर में मुख्या वक्ता डा0 श्वेता दुबे ने विद्यार्थियों को विभिन्न उन्नत कौशलो के बारे में जानकारी दी। जिसमें जीवन मूल्य, शैक्षिक चुनौतियां, शिक्षाविदों में कठिनाईयाँ, माता-पिता और साथियों के साथ तनावपूर्ण संबंध, आत्म-सम्मान के मुद्दे, शरीर की छवि के मुद्दे, एक संभावित कैरियर मार्ग चुनने में समस्याएं, तनाव, अवसाद, चिंता, अकेलापन, आत्मघाती विचार, मादक द्रव्यों का सेवन आदि के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होने इस बारे में बताया कि हमें किस प्रकार से अपने काम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना चाहिए तथा प्रोफेशनल काम्यूनिकेशन स्किल्स, पांइट टू पांइट बात करना और बात करने के दौरान सिर्फ बोलने पर ही ध्यान न देना बल्कि दूसरों के बातो को भी सुनना इत्यादि के बारे में जानकारी दी। डा0 श्वेता दूबे ने लेक्चर के दौरान विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित गतिविधियों, प्रभावी परामर्श तकनीको जैसे- सेंड टेक्नीक्स, संगीत्य उपचार, ड्रीम विश्लेषण, जोड़ तोड़ गतिविधियों इत्यादि के बारे में बताया। उन्होने प्रभावी परामर्श पर विद्यार्थी प्रस्तुतिकरण भी करवाया।विद्यार्थियो ने इस लेक्चर के दौरान किस प्रकार एक शिक्षक प्रभावी परामर्श कौशल के साथ बाल मनोविज्ञान को भी समझ सकता है तथा बालकों के व्यक्तित्व को समझकर उनमें समावेशी शिक्षा विकसित कर सकता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 सुषमा रानी, विभागाध्यक्ष, स्कूल आफ एजुकेशन, ने इस ज्ञानपूर्ण लेक्चर का सराहना की तथा डा0 श्वेता दूबे का आभार व्यक्त किया। अतिथि लेक्चर के दौरान स्कूल आॅफ एजुकेशन के विभिन्न फैक्ल्टी मेम्बरस- श्वाती नैथानी, मि. उपासनाचौधरी , मि.अन्नु राठी, मि. महिमा व मि. पी. लावण्या भी उपस्थित थे।
Related Posts
साड़ी पहनो मुहीम को आगे बढ़ा रही हे :- सपना खंडेलवाल /वंदना गुप्ता
”परफेक्ट लेडीज”, राजधानी दिल्ली की एक बहु सपना खंडेलवाल एवं दिल्ली की ही बेटी वंदना गुप्ता से आज हमारे वरिष्ठ…
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर अखंड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने वाली शख्सियत : धर्मपाल यादव
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित तिगांव एवं बल्लभगढ़ सेक्टर दो स्थित शाखाओं ने अलग-अलग…
15 अगस्त, 2020 को हम आज़ादी के 73 साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं :-डॉ0 पुरुषोत्तम लाल
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 15 अगस्त, 2020 को हम आज़ादी के 73 साल पूरे होने की खुशी मना रहे…