खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यासागर की रहीं अव्वल- विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय में हुआ जोरदार स्वागत,दिया स्मृति चिन्ह

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग की ओर से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ खंड के अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग के एथलेटिक्स, शॉट-पुट थ्रो व अन्य खेलों के मुकाबलें में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में स्कूल में छह छात्राओं ने अलग-अलग आयुवर्ग व खेलोंं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर बुधवार को विद्यालय में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत कर स्मृति चिन्ह दिए गए।इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम किसी भी तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से पीछे नहीं रहना चाहिए, क्योंकि प्रतियोगिता ही विद्यार्थी जीवन में एक ऐसा अवसर होता है जहां विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को हर कदम पर बेहतर बनाने के लिए अग्रसर होता है। यहीं प्रतियोगिताएं विद्यार्थी जीवन को तरास कर खूबसूरत हीरा बनाने का कार्य करतीं है। वहीं इस क्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल रेखा मलिक ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यासागर इंटरनेशन स्कूल ही एक ऐसा स्कूल है जो समय-समय पर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अपनी प्रतिभा को निखाने का पूरा अवसर ही नहीं देता ब्लकि समय-समय पर आगे बढ़ाने में सहयोग करता है। स्कूल में छात्रों के अलावा छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष सहयोग करता रहा है चाहे वे निशुल्क दाखिला हो या फिर नकद स्कॉलारशिप हो। इसके अलावा भी विद्यालय में कई प्रकार के खेलों में लिए अच्छे कोच के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां छात्राएं प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालय के साथ अभिभावकों और जिले का नाम रोशन कर रही है। इस क्रम में दीपक यादव ने कहा कि बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ खंड के अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग के एथलेटिक्स, क्रिकेट व अन्य खेलों के मुकाबलें में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अंडर-19 में चेष्टा ने दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं अंडर-17 में जोयसा ने 400 मीटर दौड़ में द्वितिया स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 में स्नेहा शॉट पुट थ्रो में द्वितिय स्थान, जबकि दिव्या शॉट पुट थ्रो तृतीय स्थान पर रहीं। श्रेया अंडर-19 में शॉट पुल थ्रो में द्वितिय स्थान पर रहीं,वहीं अंडर-19 में पलक दो सौ मीटर दौड़ में फोर्थ पोजिशन पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *