फरीदाबाद, 6 सितंबर। लिंग्याज विद्यापीठ ने बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम रखते हुए फरीदाबाद के 25 से अधिक विद्यालयों के भावी छात्र-छात्राओं को, विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों लिए लिंग्याज विद्यापीठ एक्सीलेंस ने भव्य आयोजन किया, जिसमें उन्हें लिंग्याज विद्यापीठ ज्ञान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि वाइस चांसलर एम.पी. गुप्ता के साथ यूनिवर्सिटी की अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। यूनिवर्सिटी का हॉल 400 से अधिक लोगों से भरा था, जिसमें सम्मान समारोह के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लिंग्याज विद्यापीठ का यह आयोजन सभी विद्यालयों ने सराहा। इस अवसर पर चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि स्कूल व कॉलेज बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मंजिल तक पहुंचाने का जरिया है और अगर स्कूल एवं कॉलेज दोनों मिलकर चलें तो शिक्षा के क्षेत्र में वह बेहतरीन कार्य कर सकते हैं। उपस्थित सभी विद्यालयों से पधारे गणमान्य अतिथियों का स्वागत धन्यवाद करते हुए वाइस चांसलर एम.पी गुप्ता ने सभी को बधाई दी और शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
