Palwal जिला कारागार में विचाराधीन बन्दियों ने लिया जीवन में सकारात्मकता का संकल्प

 * जिला कारागार पलवल में  पलवल डोनर्स क्लब ने नववर्ष के प्रथम  दिवस के अवसर पर परिरुद्ध बन्दीयों और कारागर कर्मचारियों को जीवन उपयोगी बातों के लिए जागरुक किया । कार्यक्रम का संयोजन जेल अधीक्षक डा. संजय सिंह, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम में विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने उपस्थित लोगों को सत्य मार्ग पर चलकर जीवन जीने की कला के बारे में जागरुक किया। साथ ही अल्पना मित्तल ने सभी जागरुक करते हुए बताया कि मनुष्य को “कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती” के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ना चाहिए । सभी लोग भौतिक सुख प्राप्त करने के लिए सत्य सुख शान्ति का मर्म भी नहीं समझ रहे हैं जीवन के अंत का भी अहसास नहीं कर रहे हैं सच्चा सुख तो केवल परमात्मा की शरण है। जिस प्रकार इस नश्वर शरीर में रोग लग जाने के उपरांत चिकित्सक से परामर्श लेना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार जीवन को रोग से बचाने के लिए ईश्वर का चिंतन और संकल्प आवश्यक है। परमात्मा कठोर नहीं, परमात्मा बहुत ही दयालु और सरल सुबोध है जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं उन्हें वह विपत्तियों से उभारते हैं। यदि कृष्ण, पांडवों अर्थात सत्य के साथ न होते तो कौरव पांडवों का अनर्थ कर देते लेकिन प्रभु ने स्वयं सारथी बनकर अपने भक्तों का कल्याण किया।  और वही दुसरी तरफ विकास मित्तल ने बताया कि जिस प्रकार बहुप्रसिद्ध डाकु अंगुलिमाल और वाल्मिकी ने गलत रास्ता छोड़कर नेकी और सच्चाई का रास्ता अपनाया उसी प्रकार हम सभी को बुराई का रास्ता छोड़कर सच्चाई का रास्ता अपनाना चाहिए। अध्यात्म की शक्ति से ही हृदय परिवर्तन होता है। जब हृदय परिवर्तन होगा तभी समाज, प्रदेश और राष्ट्र के अंदर परिवर्तन आएगा। युग परिवर्तन तभी होगा जब व्यक्ति का हृदय परिवर्तित होगा। आपको अपने अंदर उस अध्यात्म की शक्ति को जगाना होगा। जब हम उस शक्ति को जगाएंगे, तब हमारा देश महान बनेगा। उप जेल अधीक्षक नरेश गोयल ने वक्ताओ का धन्यवाद करने के साथ साथ सभी से सत्य मार्ग पर चलने का आहवान किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को जुस भी वितरित किया गया। इस अवसर पर की वरिष्ठ फार्मासिस्ट विजय कालरा  ,हैड वार्डर शीश राम, परमिन्द्र त्यागी, वार्डर सुनील  आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *