होडल (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने के बहुप्रतीक्षित फैसले पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में देश में भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए धारा-370 को हटाने का काम किया है। सरकार का यह फैसला देश के प्रत्येक नागरिक के दिल में समा गया है। सरकार के फैसले से सही मायने में दिवाली जैसा माहौल है। धारा-370 हटने से पहले कश्मीरी भाईयों के साथ खूनी खेल खेला जाता था लेकिन आज के बाद सरकार के ऐतिहासिक निर्णय ने कश्मीरी भाईयों को आजादी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में निर्णय लेने की क्षमता है। सरकार ने समय समय पर ऐतिहासिक फैसले लेकर यह सिद्घ कर दिया है भाजपा सरकार सबसे बेहत्तर सरकार है। केंद्र सरकार के इस निर्णय का हरियाणा विधानसभा चुनावों पर भी पडेगा। हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू -कश्मीर से धारा-370 हटाकर ऐतिहासिक फैसला किया है
