दीपोत्सव के अवसर पर एम वी एन विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव) दीपावली महापर्व के उपलक्ष में एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में विज्ञान संकाय ववाणिज्य संकाय द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सांस्कृतिक मेले का विधिवत उद्घाटन कुलपति प्रो. (डॉ) जे.वी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन द्वारा किया गया।प्रो(डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि प्रत्येक शरद ऋतु की कार्तिक माह की अमावस्या पर हर वर्ष मनाया जाने वाला दीपोत्सव पर्वआध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता हैउपनिषदों की आज्ञा के अनुसार हमारा जीवन ‘तमसो माज्योतिर्गमय’ तमस (अंधकार) से ज्योति (प्रकाश) की भावना के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यापक गणों, कर्मचारी गणोंऔर छात्रछात्राओं को दीपावली महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीइस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इसी दिन श्री राम, लंका विजय के पश्चात अयोध्या लौटेथे| तब अयोध्या वासियों ने श्री राम के स्वागत में घी के दीपक प्रज्वलित करके अपने प्रेम का प्रदर्शन किया था। उसी परंपरा कोआज भी हिंदू समाज प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ इस महापर्व को मनाता है। इसी दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर का अंत किया था। वहींजैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस व सिख समुदाय इसे बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं।इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के प्रो. एस सी मनचंदा ने कहा कि दीप प्रकाश की अवली (श्रंखला) को दीपावली कहते हैं। यह हमेशाआसुरी प्रवृत्तियों पर सत्य एवं प्रकाश की विजय के रूप में मनाया जाता है। इस महापर्व से समाज में आपसी सौहार्द और प्रेम कासंदेश फैलता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोलीप्रतियोगिता में पूजा दीक्षित एंड ग्रुप और तान्या डागर, आशी सिंह व आयुषी, मेहंदी में हेमा व मीनाक्षी गुप्ता, पेंसिल स्केच मेंयोगेश, अंताक्षरी में सुफियान एंड ग्रुप नेल आर्ट में आस्था, डांस में प्रांजल राघव और सिंगिंग में राजन ने पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम का समापन डॉ राहुल वार्ष्णेय ने सभी गणमान्य उपस्थित जनों व विद्यार्थीगणों का आभार एवं शुभकामनाएं देकर कियाऔर आवाहन किया कि हम सब अपने घर और अपने आस-पास ग्रीन दीपोत्सव व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे। इस अवसर पर डॉ जयशंकर प्रसाद, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ दिशा सचदेवा, डॉ ज्योति चावला, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ रत्नासेन, डॉ पवन शर्मा, तरुण विरमानी, जया शर्मा, प्याली गोपे, विमल विरमानी, मिताली छाबड़ा, राजेश गुप्ता, कीर्ति वशिष्ठ, अजयकुमार आदि सभी छात्र छात्राओं सहित उपस्थित थे।