Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: June 19, 2020

अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में 7 लाख की राशि का चैक जिला उपायुक्त यशपाल यादव को सौपा

फ़रीदाबाद(विनोद वैष्णव )अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 का ध्येय है मानवता की सेवा एवं विद्यालय अपने द्वारा समय -समय पर किए जा रहे सेवा कार्यों द्वारा इसे प्रमाणित भी करता रहा है।अपने सामाजिक कार्यों की इसी कड़ी में विद्यालय ने एक और कड़ी जोड़ी है वर्तमान समय की माँग पर प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान देकर। विद्यालय ने 7 लाख की राशि का योगदान इस कोष को दिया है।विद्यालय के प्रत्येक सहयोगी ने अपने 2 दिन का वेतन इस नेक कार्य हेतु दिया साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के घरों से भी अपनी सहभागिता निभाने का पूरा प्रयास किया गया।विद्यालय के चेयरमैन विनोद सचदेवा, मैनेजर गीता सचदेवा तथा डायरेक्टर के के भट्ट ने भी इस सम्मिलित प्रयास को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया।
इस राशि को विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता सिंह ने 15 जून को जिलाधिकारी यशपाल यादव को सौंपा।इस मौके पर उपप्रधानाचार्या प्रतिमा ओबेरॉय तथा खेल प्रशिक्षक मनोहर कौल भी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने विद्यालय के इस मानवतावादी कदम की भरपूर सराहना की ।

Posted by: | Posted on: June 15, 2020

फरीदाबाद शहर में कोरोना-वायरस से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा ’भारतीय परिवार की रसोई से कैसे बचें कोरोना से’ विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन कराया गया

फरीदाबाद, 15 जून। फरीदाबाद शहर में कोरोना-वायरस से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा ’भारतीय परिवार की रसोई से कैसे बचें कोरोना से’ विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन कराया गया। परिचर्चा में मुख्य रूप से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
दिल्ली के प्रोफेसर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार से जुड़े डाॅ. महेश वत्स, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. जसबीर सिंह अहलावत एवं डाॅ. मोहित वासुदेव होम्योपैथिक के प्रमुख चिकित्सकों ने कोरोना महामारी से बचने एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर अपने विचार
सांझा किए कि किस तरह भारतीय रसोई में उपस्थित खाद्य पदार्थों, जिनका वर्णन आयुर्वेद पर लिखित वर्षों पुराने ग्रंथों में भी उल्लेख रहा है, से
किस प्रकार किया जा सकता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. महेश व्यास ने कहा कि नियमित रूप से समय-समय पर अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। बहुत आवश्यक कार्य हो तभी अपने घर से बाहर निकलें और बहुत आवश्यक हो तभी किसी को अपने घर पर बुलाएं। सूर्य उदय से पहले स्नान करके सूर्य को प्रणाम करने के उपरांत भोजन ग्रहण करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हल्दी को गर्म या दूध या पानी में डालकर प्रतिदिन दो बार सेवन करें। अदरक या सौंठ, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी तथा तुलसी अर्क का काढ़ा बनाकर दिन में तीन बार चाय के रूप में सेवन करें। गिलोय का काढ़ा बनाकर दो से तीन दिन तक सेवन करें। इसको सेवन करने से कोरोना रोगी बहुत जल्दी स्वस्थ होता है। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने विशेष तौर पर महिलाओं से प्रार्थना की कि इस बीमारी में जहां हर वर्ग अपने आपको आर्थिक तौर पर अभावग्रस्त महसूस कर रहा है ऐसे में आप सभी महिलाएं अपने घर की रसोई में ही उपलब्ध खाद्य पदार्थों से ही इस घातक बीमारी का सफल इलाज करके अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा कर सकती हैं। वहीं विधायक ने आए हुए चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना जैसी घातक बीमारी के भयावह स्थिति में भी अपना अमूल्य समय निकालकर फरीदाबाद की जनता को जो सुझाव एवं विचार सांझा किए हैं उनका वे हार्दिक धन्यवाद करती हैं।

Posted by: | Posted on: June 13, 2020

सामाजिक संस्था आईएमए-एमएसएन हरियाणा द्वारा अपने प्रोजेक्ट राहत के तहत आज एक बार फिर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सामाजिक संस्था आईएमए-एमएसएन हरियाणा द्वारा अपने प्रोजेक्ट राहत के तहत आज एक बार फिर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष सुधीर शिरॉन और कोमल शिरॉन ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे लॉक डाऊन के दौरान लगभग 1500 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया है। इसी कड़ी में आज नगर निगम के वार्ड नम्बर-4 के अन्तर्गत आने वाले सैक्टर-22 में उनकी संस्था के सदस्य दीपांशु अरोड़ा, मनन दीप सिंह, अनुराग गर्ग, विशाल नैयर आदि ने करीबन 155 लोगों को सूखा राशन वितरित किया है। इस सूखे राशन की किट में आटा, दालें, चावल, चीनी, नमक, तेल, मसाले व चाय की पत्ती शामिल है।संस्था के अध्यक्ष सुधीर शिरॉन, कोमल शिरॉन, दीपांशु अरोड़ा ने बताया कि जब भी किसी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन की जरूरत महसूस हुई और उनकी संस्था को पता चला तो उन्होंने पहुंच कर उसकी सहायता की है।दीपांशु अरोड़ा, मनन दीप सिंह, अनुराग गर्ग, विशाल नैयर ने बताया कि इस कार्य करने की प्रेरणा उन्हें प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा उनके बड़े भाई टिपचरचंद शर्मा से मिली है। उनके आह्वान पर ही संस्था ने जरूरतमंदों के द्वार पर जाकर सूखा राशन उपलब्ध कराया है।

Posted by: | Posted on: June 12, 2020

लिंगया ग्रुप ने किया एक लाख स्वास्थ्य किटों का वितरण

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| लिंगया विद्यापीठ फरीदाबाद द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु एक लाख स्वास्थ्य किटों का वितरण किया गया। इनमें से 20 हजार किट फरीदाबाद के लिए तथा शेष 80 हजार किट पूरे एनसीआर क्षेत्र में वितरित की गईं। यह मानवीय पहल लिंगया ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय प्रो.जी.वी.के. सिन्हा की नौवीं पुण्यतिथि पर की गयी।जैसा कि सर्वविदित हैं वर्तमान में पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से द्वंद कर रही है। यह पहल जनमानस को स्वच्छ रखने में मदद करेगी। फरीदाबाद एवं दिल्ली मिलाकर लिंगया ग्रुप ने एक लाख स्वास्थ्य किट वितरित की। इस उपलक्ष्य पर आस-पास के ग्राम सरपंचो को आमंत्रित किया गया जिनमें सुधीर नागर गांव नचैली, केशव भारद्धाज गांव कावरा, कुलवीर गांव राजपुर, संजीव गाँव ताजुपुर तथा संजय गांव भूपानी आदि उपस्थित रहे।लिंगया ग्रुप के चेयरमैन व लिंगया विद्यापीठ के चांसलर डाॅ. पिचेश्वर गड्डे ने बताया की ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय प्रो. जी.वी.के. सिन्हा विशाल हृदय एवं महान समाज सेवक व्यक्ति थे। समाज के प्रतिष्ठित सरपंचो के साथ ग्रुप के निदेशक संजय कुमार ने लिंगया विद्यापीठ के सामाजिक प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लिंगया विद्यापीठ के संदीप कौल, राजेंद्र कौल व सत्यवीर भी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2020

झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है पुलिस, युवाओं ने रैली निकालते हुए जिलाउपायुक्त को सोंपा ज्ञापन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| पुलिस के खिलाफ शहर में रोष, पत्रकारों, समाजसेवियों और आरटीआई एक्टिविस्टों पर कानून का दुरूपयोग करके झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है पुलिस, युवाओं ने रैली निकालते हुए जिलाउपायुक्त को सोंपा ज्ञापन।सेक्टर 12 लघुसचिवालय के सामने अनशनकारी बाबा रामकेवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ पिछले विगत 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। बाबा का समर्थन करने पहुंचे युवा आगाज संगठन के दर्जनों युवाओं ने विरोध स्वरूप रैली निकालते हुए सिटी मजिस्ट्रेट बलीना को ज्ञापन सोंपा। युवा आगाज छात्र संगठन के संयोजक जसवंत पंवार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये, युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुलिस प्रशासन अपनी दमनकारी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जसवंत पंवार ने कहा कि पुलिस अपनी मनमर्जी से कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है, पत्रकारों, समाजासेवियों और आटीआई एक्टिविस्टों की आवाज दबाई जा रही है। शहर में पुलिस ने गुंडाराज फैलाया हुआ है, जो पत्रकार पुलिस को अपनी कलम से बेनकाब करते हैं उन्हें साजिस के तहत फंसाकर एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवा दिया जाता है। बाबा रामकेवल ने कहा कि समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट आवाज उठाते हैं उन्हें डरा धमका कर उनके उपर झूठे मुकदमे दर्ज करने के बाद जेल भिजवाया जा रहा है, गत दिवस भी थाना छांयसा के अंतर्गत पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। उनकी मांग है कि जिला उपायुक्त इन सभी मामलों की गहनता से जांच करवायें और पुलिस पर लगाम लगाने का काम करें।बाबा रामकेवल ने कहा कि सरकार समाज सेवियों, पत्रकारों, R.T.I एक्टिविस्टो पर फर्जी मुकदमे तुरंत वापिस ले।बाबा राम केवल के समर्थन में संस्कार फाउंडेशन की परमिता चौधरी, युवा आगाज़ संगठन के संयोजक जसवंत पंवार, पुरुष आयोग के मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2020

टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धन तेजस की लॉक डाउन के दौरान न्यूज़ 21 टीवी के पत्रकार विनोद वैष्णव के साथ खास बातचीत

पृश्न :-आप lock down मे कैसे समय बिता रहे हैँ ?

उत्तर :-न्मस्ते , मैने lockdown को पूरा एंजोय किया है , drawing , पैंटींग, कुकइंग , exercise ओर studies करता हूँ , घर के काम मे मॉम की हेल्प करता हूँ , छोटी बेहन के साथ मस्ती करता हूँ , guitar बजाता हूँ …

पृश्न :-आप क्या मिस करते हैँ?
उत्तर :-मुंबई की शूट , समुन्दर ओर लाइफ रुक गई है, वो मिस करता हूँ , कई दिनो से बाहर खेलने नही जा पाये ओर ना ही दोस्तो ओर रीषतेदारों से मिले है वो सब . पर कोई बात नहीं , हमे घर रह कर सरकार और डॉक्टरस सबकी बात माननी है फिलहाल और आप सभी को भी यही सलाह है की बिना किसी काम के बाहर मत निकालिये ..दोस्तों …

पृश्न :-और बताइये तेजस को खाने मे क्या क्या पसंद है..

उत्तर :- हाहा जी, मुझे घर में जो भी मॉम(मम्मी ) बनाती है वो सब ..बाकी… मुझे तरह- तरह की salad ओर पनीर की dish पसंद है.. चिप्स , चॉक्लेट्स भी लेकिन वो सब allowed नहीं क्युकी शूट के लिए energy जंक फ़ूड खाने से नही मिलती है | रोज दूध भी पीता हूँ ,न्टस ओर् mango शेक भी अच्छा लगता है I

पृश्न :-आपकी शूट कब शरू होगी ?
उत्तर :-जी शूट 15 जून के बाद ही शुरू किऐ जायेंगे I बाकी production की ओर से सभी ऐतियात होंगे तब , जो भी guidelines तय की जायेंगी ,उसी तरह से ही काम किये जायेंगे I

पृश्न :-आप के serials में आपको काफी प्यार मिलता है , क्या कहेंगे ?

उत्तर :-हा हाँ जी मुझे दर्शको का प्यार मिलता है.. तो बहुत ख़ुशी होती है.. ओर काम का उत्साह भी बढता है I आपके चैनल के माध्यम से सभी का धन्यवाद देना चाहता हूँ I कई बार मॉम के फ़ोन में fans के मेसेज आते हैँ.. तो अच्छा लगता है.. अपनी एक्टिंग से सबके दिल तक पहुँचता हूँ तो भगवान और अपने मॉम – पापा को धन्यवाद बोलना चाहूँगा I

पृश्न :-lockdown से पहले किस शूट में व्यस्त थे ?

उत्तर :-&TV के शो मे जो अब 15 जून के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है।

पृश्न :-शूट के साथ पढाई कैसे करते हैँ?

उत्तर :-जी, मॉम ख्याल रखती है, और मॉम logically पढ़ने को कहती हैं , रटने नही देती हैं I मुझे पढना और reading अच्छे लगते है, जब भी ब्रेक होता है तब मॉम पढ़ाती हैँ,स्कूल से सपोर्ट मिलता है,मेरी teachers मॉम को study materials और क्लास वर्क भेजती हैं ..

पृश्न :-इसके अलावा आगे क्या करोगे?

उत्तर :-अभी बिग बैनर Bollywood मूवी की शूटिंग होनी थी जो की lockdown की वजह से आगे पोस्टपोंड हो गई है..महूर्त ओर पोस्टर शूट हो चुका है, मेकर्स की अनुमती के बाद मेडिया से शेयर कर सकते हैं .तो थोड़ा इंतेज़ार ..

पृश्न :-अपने फैंस को मेसेज क्या देना चाहेंगे ?

उत्तर :-बस यही की अपने interests और passion को पहचानिये और उनको फोलो कीजिये I माता-पिता की बात सुनिये I गॉड पर विश्वास रखिये I खुश रहे ओर खूब मस्ती कीजिये | इसी तरह प्यार देते रहें I i लव you आल …बाय .. टेक केयर .. स्टे safe …

Posted by: | Posted on: June 10, 2020

सर्वे में 57 परसेंट लोग जुलाई में स्कूल खोले जाने के पक्ष में राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था ने 22,000 लोगों के साथ किया सर्वे :-डॉ सतीश कुमार फौगाट

चण्डीगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा प्रदेश के 57 फीसदी पेरेंट्स का मानना है कि जरूरी एहतियात बरतते हुए स्कूलों को खोल दिया जाना चाहिए। जिससे कि बोर्ड की विभिन्न कक्षाओं की अधिक समय तक पढ़ाई हो सके। राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था ने 22,000 लोगों के साथ यह सर्वे किया है| राह क्लब हरियाणा के उपाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि प्रदेश के अभिभावकों का लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व स्कूलों के प्रति नजरिया बदल रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि प्रदेश प्राइवेट स्कूलों में पढने वाले 7 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के अभिभावक इस बार अपने बच्चों को सरकारी स्कूली में प्रवेश दिलवा चुके हैं या फिर इस बाबत सोच रहे हैं। 52 फीसदी अभिभावकों का यह भी मानना है कि पहले चरण में नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होनी चाहिए। डॉ फौगाट ने बताया कि यहां रोचक बात यह निकल कर आई की करीब दस फीसदी विद्यार्थियों को एक से अधिक स्कूल ऑनलाइन होम वर्क भेज रहे हैं। सर्वे कराने वाली राह ग्रुप फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि अलग-अलग मुद्दों पर प्रदेश के 22 हजार से अधिक अभिभावकों की राय जानी गई। इस सर्वें में सरकारी, प्राइवेट व पब्लिक स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को शामिल किया गया था।

उन्होंने बताया कि सर्वे में बड़े शहरों के अलावा कस्बों व ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को भी शामिल किया गया। जिसमें अनपढ़ से लेकर उच्च शिक्षित व प्रत्येक प्रकार के व्यवसाय से संबंधित लोग भी शामिल रहे| हालाँकि शहरों के निकट व दूर दराज के गांवों के अभिभावकों की सोच में भी अन्तर मिला। नरेश सेलपाड़ ने बताया कि सर्वें में प्रदेश के कुल 120 स्थानों पर सैम्पल सर्वें के माध्यम से लोगों की राय ली गई।

Posted by: | Posted on: June 9, 2020

सरकार के जुलाई से स्कूल खोलने से असहमत :-रमेश डागर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर ने वर्तमान में कोरोना के बढते हुए केसों को देखते हुए तथा बच्चों के स्वास्थ्य व सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा जुलाई में स्कूल खोले जाने की खिलाफत की तथा आम लोगों में प्राइवेट स्कूलों के प्रति चल रही धारण का विरोध किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूल में बच्चा हमारा होता है और हम ही बच्चे के मां-बाप होते हैं और कोई भी मां-बाप अपने बच्चे को कोरोना संक्रमित नहीं होने देना चाहता। अतः प्राइवेट स्कूलों पर लगे यह आरोप गलत हैं कि उन्होंने सरकार पर स्कूल खोलने का दबाव बनाया है ताकि फीस आ सके। हमरी प्राथमिकता केवल और केवल बच्चा है जिसके साथ किसी भी दशा में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।हम सदैव सरकार के आदशों का सम्मान व पालन करते हैं। फिर भी यदि सरकार स्कूल खोलने का आदेश देती है तो उसे मूलभूत सुविधाओं तथा आवश्यकताओं की गारंटी देनी होगी, तभी स्कूल खोले जा सकते हैं, अन्यथा विल्कुल नहीं।सरकार ने जौ डैमो क्लासों की बात कही है वह पहले राज्य के 9 जिलों में लागू करें, जहां करोना के कोई मरीज ना हों और यदि यह प्रयास सफल रहता है तो ही इसे फरीदाबाद व गुडग़ांव जिलों में लागू किया जाए। पहले बच्चा है, पढ़ाई बाद में।

Posted by: | Posted on: June 5, 2020

Ryan International School में पर्यावरण दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए, IX n X के छात्रों के लिए द ट्री मैन, मिस्टर दीपक गौर के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | Ryan International School में पर्यावरण दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए, IX n X के छात्रों के लिए द ट्री मैन, मिस्टर दीपक गौर के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था। यह अत्यधिक समृद्ध सत्र था, जिसमें छात्रों ने एक से अधिक तरीकों के बारे में सीखा जिसमें वे योगदान दे सकते हैं अपने परिवेश की बेहतरी की ओर। सर ने विभिन्न उपायों पर चर्चा की, जो छात्र धरती पर, स्कूल में या खेल के मैदान में अपनी धरती माँ की देखभाल के लिए दिखा सकते हैं।


पर्यावरण की देखभाल और वृक्षारोपण हमारे सम्मानित अध्यक्ष महोदय, डॉ। ए. एफ. पिंटो को भी बहुत प्रिय है। इसलिए, इन दो प्रख्यात पर्यावरणविदों के मार्गदर्शन में, युवा रयानियों ने आज पर्यावरण-योद्धा बनने और प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए अपने तरीके से योगदान देने का संकल्प लिया है। युवा ब्रिगेड ने उन saplings की देखभाल करने का भी वादा किया जो वे आज के इस महान दिन में रोपण करेंगे।

Posted by: | Posted on: June 5, 2020

3-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन लाइव डांस हंट “डांस टू लिव एंड लिव टू डांस ” आयोजित होगा 13 ,14 जून

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। Kenaz डांस आफ सोल के द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता में दिल्ली एवं भारतवर्ष से अनेक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे एवं उन बच्चों को मनाना जो इन कठिन समयों के दौरान लचीलापन का आदर्श उदाहरण रहे हैं। यह विस्तारित लॉकडाउन आपके बच्चे को ग्रूव करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आपके घर की सुरक्षा से अपनी प्रतिभा को एक मंच पर चमकने का मौका देता है।
काशिना का केनज़ सोल ऑफ सोल
(नृत्य और जिमनास्टिक स्टूडियो) एक राष्ट्रव्यापी प्रस्तुत करता है
3-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन लाइव डांस हंट .. डांस टू लिव एंड लिव टू डांस ..

  • आयु वर्ग के अनुसार 13 जून और 14 जून 2020 को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता जूम ऐप पर आयोजित की जाएगी और बैठक के लिए लिंक सभी प्रतिभागियों को हाथ से पहले भेजा जाएगा..इस नृत्य उद्योग से प्रसिद्ध विशेषज्ञता कोरियोग्राफर द्वारा देखा जाएगा..उनके लिए 14 वीं जून की शाम को घोषित किया जाएगा..डेट्स उसी को प्रतियोगिता के समय साझा किया जाएगा। विजेताओं को आकर्षक पेटीएम वाउचर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

3-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन लाइव डांस हंट .. डांस टू लिव एंड लिव टू डांस ।।

स्वागत हमारे सम्मानित और विशेषज्ञता जूरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और DSDC श्री नितेश कोटियन
इस लाइव डांस प्रतियोगिता में डीआईडी ​​सुपरमॉम्स के फाइनलिस्ट # प्रीतिखेतनजी डांस फन दिल्ली, #Swatabdisarkarji Amplitude Dance Crew Ahmedabad theon the board।
हम आपका स्वागत करते हैं आदरणीय जूरी।

  • जैसा कि यह हमारे पूरे केनेज़ परिवार द्वारा आयोजित की जाने वाली घटना है। इसलिए, मेजबान होने के नाते कोई केनेज़ियन उसी में भाग नहीं लेगा *