सामाजिक संस्था आईएमए-एमएसएन हरियाणा द्वारा अपने प्रोजेक्ट राहत के तहत आज एक बार फिर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया

0
WhatsApp Image 2020-06-13 at 4.31.39 PM

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सामाजिक संस्था आईएमए-एमएसएन हरियाणा द्वारा अपने प्रोजेक्ट राहत के तहत आज एक बार फिर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष सुधीर शिरॉन और कोमल शिरॉन ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे लॉक डाऊन के दौरान लगभग 1500 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया है। इसी कड़ी में आज नगर निगम के वार्ड नम्बर-4 के अन्तर्गत आने वाले सैक्टर-22 में उनकी संस्था के सदस्य दीपांशु अरोड़ा, मनन दीप सिंह, अनुराग गर्ग, विशाल नैयर आदि ने करीबन 155 लोगों को सूखा राशन वितरित किया है। इस सूखे राशन की किट में आटा, दालें, चावल, चीनी, नमक, तेल, मसाले व चाय की पत्ती शामिल है।संस्था के अध्यक्ष सुधीर शिरॉन, कोमल शिरॉन, दीपांशु अरोड़ा ने बताया कि जब भी किसी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन की जरूरत महसूस हुई और उनकी संस्था को पता चला तो उन्होंने पहुंच कर उसकी सहायता की है।दीपांशु अरोड़ा, मनन दीप सिंह, अनुराग गर्ग, विशाल नैयर ने बताया कि इस कार्य करने की प्रेरणा उन्हें प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा उनके बड़े भाई टिपचरचंद शर्मा से मिली है। उनके आह्वान पर ही संस्था ने जरूरतमंदों के द्वार पर जाकर सूखा राशन उपलब्ध कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *