फ़रीदाबाद(विनोद वैष्णव )अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 का ध्येय है मानवता की सेवा एवं विद्यालय अपने द्वारा समय -समय पर किए जा रहे सेवा कार्यों द्वारा इसे प्रमाणित भी करता रहा है।अपने सामाजिक कार्यों की इसी कड़ी में विद्यालय ने एक और कड़ी जोड़ी है वर्तमान समय की माँग पर प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान देकर। विद्यालय ने 7 लाख की राशि का योगदान इस कोष को दिया है।विद्यालय के प्रत्येक सहयोगी ने अपने 2 दिन का वेतन इस नेक कार्य हेतु दिया साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के घरों से भी अपनी सहभागिता निभाने का पूरा प्रयास किया गया।विद्यालय के चेयरमैन विनोद सचदेवा, मैनेजर गीता सचदेवा तथा डायरेक्टर के के भट्ट ने भी इस सम्मिलित प्रयास को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया।
इस राशि को विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता सिंह ने 15 जून को जिलाधिकारी यशपाल यादव को सौंपा।इस मौके पर उपप्रधानाचार्या प्रतिमा ओबेरॉय तथा खेल प्रशिक्षक मनोहर कौल भी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने विद्यालय के इस मानवतावादी कदम की भरपूर सराहना की ।