फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर ने वर्तमान में कोरोना के बढते हुए केसों को देखते हुए तथा बच्चों के स्वास्थ्य व सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा जुलाई में स्कूल खोले जाने की खिलाफत की तथा आम लोगों में प्राइवेट स्कूलों के प्रति चल रही धारण का विरोध किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूल में बच्चा हमारा होता है और हम ही बच्चे के मां-बाप होते हैं और कोई भी मां-बाप अपने बच्चे को कोरोना संक्रमित नहीं होने देना चाहता। अतः प्राइवेट स्कूलों पर लगे यह आरोप गलत हैं कि उन्होंने सरकार पर स्कूल खोलने का दबाव बनाया है ताकि फीस आ सके। हमरी प्राथमिकता केवल और केवल बच्चा है जिसके साथ किसी भी दशा में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।हम सदैव सरकार के आदशों का सम्मान व पालन करते हैं। फिर भी यदि सरकार स्कूल खोलने का आदेश देती है तो उसे मूलभूत सुविधाओं तथा आवश्यकताओं की गारंटी देनी होगी, तभी स्कूल खोले जा सकते हैं, अन्यथा विल्कुल नहीं।सरकार ने जौ डैमो क्लासों की बात कही है वह पहले राज्य के 9 जिलों में लागू करें, जहां करोना के कोई मरीज ना हों और यदि यह प्रयास सफल रहता है तो ही इसे फरीदाबाद व गुडग़ांव जिलों में लागू किया जाए। पहले बच्चा है, पढ़ाई बाद में।
Related Posts
संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस मेरठ परिसर में प्रधानाचार्य नवल सिंह,वरिष्ठ शिक्षक पी.के. शर्मा सर व इशरत परवीन व संपूर्ण केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों ने सर्वप्रथम शपथ ली।
मेरठ (विनोद वैष्णव ) | संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस मेरठ परिसर में प्रधानाचार्य नवल सिंह,वरिष्ठ…
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में…
ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों…