Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: July 10, 2019

टी०एम० पब्लिक स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र में पहले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद)के हाथो हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | टी०एम० पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी समयपुर सेक्टर 56 फरीदाबाद में सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद) के द्वारा हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर सोनल गोयल ने स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां आज बिजली बचत की जरूरत हे और जोकि टी०एम० पब्लिक स्कूल ने आस -पास के इलाके में यह सोलर प्लांट स्कूल में लगाकर यह सन्देश देने की कोसिस की हे की सभी को अपने- अपने स्तर पर बिजली उत्पादन एवं बचाने का प्रयास करना चाईए | इस मोके पर स्कूल चेयरमैन भरत लाल डागर,स्कूल डायरेक्टर मुकेश डागर,स्कूल प्रधानाचार्य रजनी शर्मा, नरेश गुप्ता सतीश फोगाट, राकेश शर्मा, डालचंद शर्मा, प्रदीप नागर, नंदराम जानगिड ,रामवीर मास्टर, मनीष तंवर, मनोज राय, रमेश डागर , डॉक्टर पवन डागर, चरण डागर, सूरज डागर व स्कूल स्टाफ़ आदि मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: July 10, 2019

आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फरीदाबादफरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर बुधवार को आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा के छात्र व छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के प्रिङ्क्षसपल सर्वेश चंद्र ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के बच्चों ने जनसंख्या वृद्घि से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर नारे लगाए। बच्चों ने हाथों में बनैर व स्लोगन लिखी पट्टïी जिसपर सुखी जिंदगी का आधार, छोटा और स्वस्थ्य परिवार, पृथ्वी को बचाना है,जनसंख्या को रोकना है, के माध्यम से ग्रामीणों को जगारूक करने का प्रयास किया। रैली स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर गांव गढख़ेडा के मुख्य चौराहों,मैन बाजार,बस स्टैंड व गलियों से निकली गई और वापिस स्कूल परिसर में पहुंची। प्रिङ्क्षसपल सर्वेश चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया की आबादी लगातार बढ रही है। जनसंख्या बढने से संसाधन लगातार कम होते जा रहे है। बढती हुई जनसंख्या का लेकर संयुक्त राष्टï्र ने 1989 में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। आंकडों के अनुसार हमारे देश में भी जनसंख्या लगातार बढती हुई जा रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि भारत ने अपनी तेजी से बढ रही जनसंख्या की दर कम करने के लिए जल्दी कुछ ठोस कदम नहीं उठाए तो वर्ष 2030 तक व विश्व में सबसे बडी आबादी वाला देश बन जाएगा। इसलिए जनसंख्या वृद्घि पर रोक लगानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने अपना सहयोग प्रदान किया है। आदित्य इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करता है। जिसमें स्कूल के बच्चे अपनी भागेदारी निभाते है।

Posted by: | Posted on: July 8, 2019

जजपा के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का विस्तार

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )। । जननायक जनता पार्टी ने अपने स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का विस्तार करते प्रदेश व जिला स्तर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं। इस प्रकोष्ठ के प्रभारी विजेंद्र रेढू और प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह मान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता की सलाह से 50 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं। इनमें 1 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 1 संगठन सचिव, 9 महासचिव, 12 सचिव और 17 जिला प्रधानों के नाम शामिल है। 

जेजेपी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी विजेंद्र रेढू ने बताया कि पार्टी ने हांसी से एमसी प्रवीन अहलाबादी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है जबकि सोनीपत निवासी पूर्व सरपंच रमेश नाथ, झज्जर निवासी हुकुम सिंह, जींद से  पूर्व एमसी नेहरू लाल, उचाना से पूर्व चैयरमेन सुरजमल, नरवाना से पूर्व एमसी तरसेम शर्मा इस प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष होंगे। वहीं पार्टी ने जींद निवासी एडवोकेट पवन कुमार, डबवाली से एमसी रणबीर राणा, जगाधरी निवासी राजीव मित्तल, नीलोखेड़ी निवासी रणजीत सिंह और पूंडरी से एमसी मुलतान गोलान को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में एमसी विनोद ढांडा को संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया है। वहीं हांसी से एमसी कुकू सरदार, खरखोदा से पूर्व एमसी प्रेम सिंह उर्फ लिल्ला, जींद निवासी  प्रोफेसर दयाचंद, बेरी से पूर्व एमसी नफे सिंह, उचाना कलां से पूर्व एमसी जितेंद्र उर्फ भूरिया, जींद से एमसी नरेंद्र उर्फ मन्ना,  बल्लभगढ़ निवासी रिटायर्ड बीओ जयप्रकाश शर्मा, थानेसर निवासी  जिला सिंह और करनाल निवासी पूर्व एमसी मोहित कंबोज को महासचिव बनाया है।

वहीं जेजेपी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ में सचिव के पद की जिम्मेदारी जींद निवासी राजेंद्र सिंह, जींद निवासी सतबीर उर्फ सत्ता, जुलाना से एमसी हरपाल, जींद निवासी  राजकुमार, फरीदाबाद निवासी नौरंग शर्मा, जींद से एमसी रणधीर राणा को सौंपी गई है। इनके अलावा जींद से एमसी ईश्वर दलाल, डबवाली निवासी  सुखमिंदर सारो, रानियां निवासी  सुखदेव सिंह बराड़, हांसी से एमसी जयवीर सिहाग, लोहारू से एमसी सुभाष चोवला, नारनौंद से एमसी सुरेश बिल्लू भी सचिव होंगे।

इस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह मान ने जिला स्तर की नियुक्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि अंबाला में डॉ मनजिंद्र सिंह ढिल्लों, भिवानी में मदन लाल जूस वाला, फरीदाबाद में ईश्वर सिंह तोमर, हिसार में पूर्व एमसी अजमेर ढांडा, झज्जर में प्रवीन राठी गुरुग्राम में वेद प्रकाश शर्मा को जिला प्रधान के पद पर नियुक्त किया है।

इसी क्रम में जींद में पूर्व एमसी मुकेश चहल, कैथल में अशोक बंसल, करनाल में बलवान सिंह, कुरुक्षेत्र में रूप चंद, नूंह में मोहन शर्मा, पलवल में एमसी टेकचंद सोरोत, पंचकूला में एमसी सतेंद्र सिंह टोनी, पानीपत में रोहताश जागलान,  सिरसा में पूर्व चैयरमेन सुरेश कुकू, सोनीपत में पूर्व एमसी राजबीर मलिक और यमुनानगर में अकाश कुमार को जिला प्रधान बनाया हैं।

Posted by: | Posted on: July 8, 2019

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य आशा हुडा ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र गांव बीजोपुर ,फ़िरोज़पुर में जनसम्पर्क किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य आशा हुडा ने आज आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र गांव बीजोपुर ,फ़िरोज़पुर,भनकपुर में जनसम्पर्क किया और लोगों को आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के परचम को लहराने की अपील की। इन दौरो के दौरान आशा हुडा का विभिन्न गावों में पगडी पहनाकर एवं शाल देकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
आशा हुडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और इस पार्टी ने जबसे सत्ता संभाली है तभी से आमजन को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है वही फरीदाबाद के विकास पुरूष कहे जाने वाले माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने भी फरीदाबाद के लिए कोई कमी नहीं छोड रखी है। उन्होंने भी सबको साथ लेकर चलने का काम किया है। आज गांव, कालोनी, सेक्टर सभी जगह एक समान विकास ही भाजपा की जीत का कारण है।
इस अवसर पर लोगों ने सोहनपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि विकास का दूसरा नाम भाजपा है और हम भाजपा को अब कहीं जाने नहीं देंगे और विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का ही परचम लहरायेंगे।

Posted by: | Posted on: July 8, 2019

सर्व समाज का विकास ही मेरा लक्ष्य:- प. टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय से हुई थी जिसका आप सभी ने साथ देकर मुझे इस स्तर पर पहुँचाया जहाँ मै आज आदरणीय प्रधानमंत्री व कर्मठ मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को के सफ़र पर चल निकले है जहाँ आदरणीय केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर जी के मार्गदर्शन से क्षेत्र मे बिना किसी भेदभाव के चहूमुखी विकास हो रहा है ये बातें प टेकचंद शर्मा ने गाव आल्हापुर मे दलीत रास्तो, नालियो,तलाब की चारदिवारी, व चिकित्साल्य भवन (कुल लागत 88 लाख) का शिलान्यास व हाल ही में बनकर त्यार हुए अम्बेडकर भवन, परशुराम भवन का लोकार्पण (कुल लागत 50लाख) करते हुए उपस्थित जनसमूह समूह को संबोधित करते हुए कही उन्होने खासतौर से युवाओ को उत्साहित करते हुए कहा की हमारे युवा हमारे देश की रीढ है तुम लोग चाहे समाजिक हो चाहे राजनैतिक सभी तरह जागृत रहकर उथ्थान की राह पकडकर आगे आना चाहिए जैसे अब बरसात का मौसम आ रहा है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करे और साथ ही साथ रोपे गये पौधो का भविष्य मे भी ध्यान रखे व समाजिकतौर पर भी आपसी झगडो को समाप्त कराकर भाईचारे को बढाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा की मैने सरकार का समर्थन करके युवाओ के रोजगार के लिये भविष्य त्यार कराया है जिसके लिये क्षेत्र मे विश्वविद्यालय, महाविधालय, नर्सिंग डिग्री कालेज, चार चार ITI, माडल स्कुल आदि संस्थान क्षेत्र मे बन रहे हैं इस अवसर पर पलवल नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती ईन्दू भारद्वाज, अवनीश भारद्वाज, डा तेजपाल शर्मा, पार्षद रामकिशोर, नगर परिषद JE मनीश शर्मा प.दीपचन्द , त्रिलोकचंद , विष्णु कौशिक, देवा तँवर,  सरपंच,इन्द्रवीर तँवर, दलीप सिंह, मदनलाल पुर्व सरपंच, हरभजन पुर्व सरपंच,प. उदयभान, मास्टर चरणसिंह , चन्द्र पुर्व सरपंच, गुड्डा ठाकुर, चेतराम, राजेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: July 8, 2019

फरीदाबाद में सदस्यता का रिकॉर्ड बनाएं जिससे देशभर में फरीदाबाद का नाम सबसे ऊपर रहे : विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है लेकिन 11 करोड़ से 20 करोड़ सदस्य बनाने के महाअभियान की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन से राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता से लेकर संगठन के वरिष्ठतम लोग हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल कर कार्य कर रही है उसी का नतीजा है कि भाजपा पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, उसी भरोसे की बदौलत 27 साल तक इंडियन नेशनल लोकदल के लिए कार्य करने वाले पवन रावत आज दुनिया के सबसे बड़े संगठन के साथ बीजेपी परिवार से जुड़ गए हैं, यहां उनका स्वागत है। विपुल गोयल 6 जुलाई को सेक्टर-19 में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विपुल गोयल ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री गोयल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में सबको आइना दिखा दिया है। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष को उनकी करनी का करारा जवाब दिया है। हरियाणा की जनता ने आदरणीय मोदी जी और मनोहर लाल खट्टर जी के विकास के कामों पर अपने भरोसे की मुहर लगाई है। इस अवसर पर विपुल गोयल ने सभी से आह्वान किया कि वह पीर्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोडक़र संगठन को और मजबूत बनाएं।

Posted by: | Posted on: July 8, 2019

पृथला से विधायक नैना सिंह चौटाला की हरी चुनरी चौपाल के अगले चरण का आगाज

फरीदाबाद/चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )। जननायक जनता पार्टी समाज के हर हाथ को रोजगार और हर घर-परिवार को समृद्ध बनाने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है। आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी इसी विजन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। यह बात डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने कही। साथ ही उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।जेजेपी के हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम का अगला चरण शुरू हो गया है और विधानसभा चुनावों तक जारी रहेगा। लोकसभा चुनावों तक जेजेपी प्रदेश भर के 45 हलकों में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है और आज फरीदाबाद जिले के पिरथला हलके के गांव मोहना में 46 वीं हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आगाज हुआ।गांव मोहना की अनाजमंडी में उमड़ी हजारों महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं-बेटियों की आबरू लूटी जा रही है, हत्या बलात्कार, अपहरण की घटनाएं आम हो चुकी हैं और इस भाजपा के राज में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। नैना चौटाला ने सीएम सीटी करनाल, फरीदाबाद में घटित मर्डर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज शासन-प्रसाशन की नाकामी की वजह से बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए है कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृहक्षेत्र में भी सरेआम एक डॉक्टर पर फायरिंग कर उसका मर्डर कर देते है।नैना चौटाला ने कहा कि दिनों दिन बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा लगता है कि जनता के दुख-दर्द से अब सरकार का कोई वास्ता नहीं रह गया हो। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा राज में बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं, हत्यारों को कोई भय नहीं ऐसी सरकार का सत्ता में रहने का कोई हक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जजपा के सत्ता में आने पर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा न केवल सुनिश्चित की जाएगी बल्कि उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी।नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी उन्नत हरियाणा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर घर-परिवार को समृद्ध बनाने की वचनबद्धता के साथ जेजेपी लोगों के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आते ही जनता से किए हर वायदे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि फसलों के दामों पर 10 प्रतिशत या 100 रूपए की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। फसल को समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदने को अपराध घोषित कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी। सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की पहली क्लास से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त की जाएगी। हर मां को दो बच्चों के पालन पोषण के लिए 2000 रूपए प्रति मास पेंशन स्वरुप दिए जाएंगे। निजी और अनुबंध आधार पर काम करने वाली महिलाओं के लिए भी मातृ अवकाश का प्रावधान किया जाएगा। स्वास्थ्य का अधिकार लागू कर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज पहली कलम से माफ किए जाएंगे और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ा कर तीन हजार रूपये प्रति माह की जाएगी। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन के लिए महिलाओं की न्यूतनम आयु घटा कर 55 वर्ष व पुरूषों की आयु 58 साल की जाएगी।नैना सिंह चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जेजेपी प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार मेरा अधिकार कानून लेकर आएगी जिससे कि हर हाथ को काम की गारंटी होगी। निजी क्षेत्र में प्रदेश की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी। प्रदेश के हर शहर-कस्बे में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करने हेतु कंपिनयों के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे। दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं होगा, उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक हर परिवार समृद्ध नहीं हो सकता। किसान, रोजगार और शिक्षा पर जेजेपी का पूरा फोकस रहेगा। कार्यक्रम में महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, महिला जिला प्रधान चित्रा नैन, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य शशि तेवतिया, पार्टी के प्रदेश महासचिव बलदेव अलावलपुर, जिला ग्रामीण प्रधान ठाकुर राजाराम, शहरी जिला प्रधान आरविंद सरदाना, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, दयावती अलावलपुर, राजवति मोहला, दुगर्वावती रावत युवा जिला प्रधान अमरसिंह दलाल, शहरी युवा जिला प्रधान लखन बैनिवाल, सुरेंद्र अत्री, धर्मवीर तेवतिया, सरोज देवी, तेजपाल डागर, जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, पवन जाखड़,सचिन कौशिक, संदीप कपासिया, अनिल भाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 7, 2019

मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है, ये उद्गार व्यक्त किया हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी तिगांव रोड़ फरीदाबाद में, और अवसर था 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह का, मंत्री विपुल गोयल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव विवाहितों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ज़िदगी के नए सफर पर चलने के लिए शुभकामनाएं दीं, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की खासियत ये रही कि 25 जोड़ों में से दो जोड़े दिव्यांग हैं, विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की, उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाह से आनावश्यक पैसों की बर्बादी तो रुकती है साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों पर बोझ नहीं पड़ता है जिससे ऐसे परिवार कर्ज के बोझ तले दबने से बच जाते हैं, और सम्मान के साथ बच्चों का विवाह भी हो जाता है। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी 2007 से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है, साल में 4 बार इस तरह के आयोजन होते हैं, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शरीक होते हैं। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लगभग 1400 बच्चों को मुफ्त शिक्षा और खाना, कपड़ा, पढ़ाई, किताब-कॉपी, स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है…यहां के बच्चे शिशा के क्षेत्र में सोसाइटी का नाम रौशन कर रहे हैं। विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की और नव विवाहितों को शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: July 7, 2019

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठï नेता जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर देश को एक अलग पहचान दिलाई है

पलवल(विनोद वैष्णव )|पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठï नेता जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर देश को एक अलग पहचान दिलाई है। दुनिया भर के देशों में अब भारतीयों को सम्मान की दृष्टिï से देखा जाता है। प्रधानमंत्री की कूटनीति के चलते भारत एक महाशक्ति बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर आगे बढ रही है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर रविवार को होडल के गांव सीहा, पालड़ी, सोलाका, मर्रोली, डकोरा, माफी जलालपुर, गोढौता,पैगलतू, खांबी, भूपगढ, कावंरका, नखरौला, घासेड़ा, इलाहबाद, बच्छीपुरा, मीरपुर कौराली,नंगला मोहम्मदपुर, इनायतपुर, गुलाबद, कानपुर, नंगला मोहरूका, जटौली में सदस्यता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए सदस्यों को पार्टी सदस्यता की शपथ दिलाई गई और पटका व टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री जगदीश नायर का फूलमालाऐं डालकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा में लगे हुए है। प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा करते हुए एक नारा दिया है कि ना खांऊगा और ना ही खाने दूंगा। भाजपा सरकार ने भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगाया है। भाजपा सरकार में गरीब, किसान, पिछड़ा, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाऐं बनाई गई है। सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रही है। सरकार का उद्देश्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को भी योजना का लाभ प्रदान करना है। सरकार ने पहल करते हुए अंत्योदय भवन व सरल केंद्रों की स्थापना की है। जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया जा रहा है। सरकार ने ऑनलाईन सेवाऐं शुरू कर कीर्तिमान स्थापित किया है। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आए दिन बडे बडे घोटाले निकलकर सामने आते थे। आए दिन कांग्रेस के बडे नेता जेल जाते थे। कांग्रेस सरकार ने हमेशा भ्रष्टïाचार को बढावा दिया है। लेकिन भाजपा सरकार ने भ्रष्टïाचार पर लगाम लगा दी। केंद्र सरकार के पांच सालों में एक भी घोटाला निकलकर सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में होडल विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई। कांग्रेस ने दस सालों तक प्रदेश में राज किया लेकिन होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास की कोई सुध नहीं ली।  भाजपा की सरकार ने क्षेत्र का विकास करने के लिए करोड़ों रूपए की राशी प्रदान की है। होडल मंडी में 2 करोड़ रूपए की लागत से कवर शैड,कॉमन प्लेट फार्म,आंतरिक सडक़ें व पार्किंग की विशेष मरम्मत कराई गई है। नई अनाज मंडी को राष्टï्रीय कृषि बाजार पोर्टल से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि नहर व माईनरों की मरम्मत,सफाई करने का कार्य प्रगति पर है। आर्दश ग्राम योजना के अंर्तगत विकास कार्य करवाए जा रहे है। बिजली की जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के बारह गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार एवं बढोत्तरी की गई है। इस मौके पर बाल्मिकी समाज की तरफ से शिवचरण ने पूर्व मंत्री जगदीश नायर को पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रिजमोहन पेंगलतू,भूपराम सरपंच,गोपाल पूर्व सैक्ट्री,जगबीर चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा,देव चौधरी,बलदेव सरपंच,कुंवर सिहं सरपंच,धर्मवीर,राजबीर,मांगेराम,अमर सिहं,सुरेंद्र भी मौजूद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: July 5, 2019

बजट में युवाओं व किसानों के हाथ खाली – तरुण तेवतिया

फरीदाबाद(vinod vaishnav) | मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी का पहला आम बजट पेश किया है। यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। मीडिल क्लास, युवाओं व किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं रखा गया है। यह कहना है भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया का। उन्होंने कहा कि आम बजट में रोजगार देने की बात को सरकार पूरी तरह भूल गई है। जबकि इस पर बेरोजगार दर काफी बढ़ी हुई है।
तरुण तेवतिया ने कहा कि पिछली बार जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तो उस समय हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही गई थी। उस हिसाब से अभी तक देश में 10 करोड़ नए रोजगार दिए जाने थे। सरकार ने रोजगार तो दिए नहीं, उल्टा लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है। यही कारण है कि देश में बेरोजगारी दर अपने चरम पर है। बजट में युवाओं को रोजगार देने के बारे में कोई बात सरकार की तरफ से नहीं कही गई है। वहीं अगर किसानों की बात करें तो किसानों के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं किया गया है। सरकार दावा करती है कि 2022 तक किसानों का आय दोगुणा कर दी जाएगी, लेकिन जब बजट में ही किसानों को कुछ नहीं दिया जाता, तो उनकी आय दोगुणा कैसे होगी, यह समझ से परे है। फरीदाबाद की बात करें तो यह शहर प्रदूषण के मामले में देश के टॉफ थ्री शहरों में शामिल है। प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ई वाहनों पर जोर दे रही है। ई वाहन खरीदने वालोें को हाउसिंग लोन पर छूट दी जाएगी और उस पर जीएसटी भी 12 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत कर दिया है। ई वाहनों पर सरकार जोर तो दे रही है, लेकिन ई वाहनों की उपलब्धता पर कोई ध्यान नहीं है। चुनिंदा कंपनियां ही ई वाहन तैयार कर रही हैं। वहीं इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी नहीं हैं। ऐसे में ई वाहनों पर छूट देने का कोई फायदा ही नहीं है। ओवर ऑल देखें तो बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।