फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय से हुई थी जिसका आप सभी ने साथ देकर मुझे इस स्तर पर पहुँचाया जहाँ मै आज आदरणीय प्रधानमंत्री व कर्मठ मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को के सफ़र पर चल निकले है जहाँ आदरणीय केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर जी के मार्गदर्शन से क्षेत्र मे बिना किसी भेदभाव के चहूमुखी विकास हो रहा है ये बातें प टेकचंद शर्मा ने गाव आल्हापुर मे दलीत रास्तो, नालियो,तलाब की चारदिवारी, व चिकित्साल्य भवन (कुल लागत 88 लाख) का शिलान्यास व हाल ही में बनकर त्यार हुए अम्बेडकर भवन, परशुराम भवन का लोकार्पण (कुल लागत 50लाख) करते हुए उपस्थित जनसमूह समूह को संबोधित करते हुए कही उन्होने खासतौर से युवाओ को उत्साहित करते हुए कहा की हमारे युवा हमारे देश की रीढ है तुम लोग चाहे समाजिक हो चाहे राजनैतिक सभी तरह जागृत रहकर उथ्थान की राह पकडकर आगे आना चाहिए जैसे अब बरसात का मौसम आ रहा है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करे और साथ ही साथ रोपे गये पौधो का भविष्य मे भी ध्यान रखे व समाजिकतौर पर भी आपसी झगडो को समाप्त कराकर भाईचारे को बढाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा की मैने सरकार का समर्थन करके युवाओ के रोजगार के लिये भविष्य त्यार कराया है जिसके लिये क्षेत्र मे विश्वविद्यालय, महाविधालय, नर्सिंग डिग्री कालेज, चार चार ITI, माडल स्कुल आदि संस्थान क्षेत्र मे बन रहे हैं इस अवसर पर पलवल नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती ईन्दू भारद्वाज, अवनीश भारद्वाज, डा तेजपाल शर्मा, पार्षद रामकिशोर, नगर परिषद JE मनीश शर्मा प.दीपचन्द , त्रिलोकचंद , विष्णु कौशिक, देवा तँवर, सरपंच,इन्द्रवीर तँवर, दलीप सिंह, मदनलाल पुर्व सरपंच, हरभजन पुर्व सरपंच,प. उदयभान, मास्टर चरणसिंह , चन्द्र पुर्व सरपंच, गुड्डा ठाकुर, चेतराम, राजेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे
Related Posts
जी.बी.एन. स्कूल की प्रतिष्ठित प्राचार्या निशा शर्मा को ‘भारत के सबसे प्रभावशाली स्कूल लीडर्स 2023’ के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी.बी.एन. स्कूल , 21 डी , फरीदाबाद की प्रतिष्ठित प्राचार्या निशा शर्मा को ‘भारत के सबसे…
नहर पार व्यापार मंडल की पहली मीटिंग हुई सफल
आज दिनांक 29 मई 2022 को दिन रविवार रक्षक मोटर्स बजाज शोरूम पर व्यापार मंडल कार्यालय की मीटिंग की गई…
सतयुग दर्शन विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
। दीप प्रज्वलन की परम्परा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सतयुग दर्शन विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही…