मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है, ये उद्गार व्यक्त किया हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी तिगांव रोड़ फरीदाबाद में, और अवसर था 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह का, मंत्री विपुल गोयल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव विवाहितों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ज़िदगी के नए सफर पर चलने के लिए शुभकामनाएं दीं, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की खासियत ये रही कि 25 जोड़ों में से दो जोड़े दिव्यांग हैं, विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की, उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाह से आनावश्यक पैसों की बर्बादी तो रुकती है साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों पर बोझ नहीं पड़ता है जिससे ऐसे परिवार कर्ज के बोझ तले दबने से बच जाते हैं, और सम्मान के साथ बच्चों का विवाह भी हो जाता है। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी 2007 से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है, साल में 4 बार इस तरह के आयोजन होते हैं, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शरीक होते हैं। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लगभग 1400 बच्चों को मुफ्त शिक्षा और खाना, कपड़ा, पढ़ाई, किताब-कॉपी, स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है…यहां के बच्चे शिशा के क्षेत्र में सोसाइटी का नाम रौशन कर रहे हैं। विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की और नव विवाहितों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *