दिल्ली एनसीआर
now browsing by category
Torch Bearers Convent School ने CBSE परीक्षा 2024-2025 में रचा इतिहास

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : Torch Bearers Convent School, भैंसरावली, तिगांव (फरीदाबाद) के विद्यार्थियों ने वर्ष 2024-2025 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों एवं सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सीमित संसाधनों, ग्रामीण परिवेश और प्रतियोगी शहरी माहौल के बीच यह उपलब्धि वास्तव में प्रेरणादायक है और यह प्रमाणित करती है कि लगन, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स :
पलक (विज्ञान वर्ग): 92%
रश्मि (विज्ञान वर्ग): 87.1%
यचिका (कॉमर्स वर्ग): 82%
यशिका यादव (ह्यूमैनिटीज वर्ग): 81%
तुलसा (विज्ञान वर्ग): 80%
कक्षा 10वीं के टॉपर्स :
अनन्या: 98%
राखी: 97%
महिमा: 96.20%
यचिका: 94%
प्राची: 91.10%
वानी: 87.1%
कोमल: 86.2%
दिशा: 86.1%
शगुन: 85.3%
पारुल: 83%
दीपिका: 83%
याशिका: 83.1%
तनीषा: 79%
नैंनसी: 79%
किशन: 78%
इसके अतिरिक्त अनेक छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूल में शिक्षा का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है।
विषयवार सर्वश्रेष्ठ अंक (कक्षा 10वीं):
सामाजिक विज्ञान: 100
सूचना प्रौद्योगिकी: 100
हिंदी: 98
गणित: 99
विज्ञान: 98
अंग्रेजी: 97
विषयवार सर्वश्रेष्ठ अंक (कक्षा 12वीं):
अंग्रेजी: 97
रसायन शास्त्र: 98
शारीरिक शिक्षा: 98
गणित: 99
विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “हमारा यह विद्यालय भले ही ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हो, परंतु हमारे बच्चों की सोच और प्रयास वैश्विक हैं। यह सफलता हमारे छात्रों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के अटूट सहयोग का प्रतिफल है। हम न केवल अंक आधारित शिक्षा बल्कि नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमताओं और सामाजिक उत्तरदायित्व की भी शिक्षा प्रदान करते हैं।
Torch Bearers Convent School का उद्देश्य सदैव से ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान करना रहा है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और गरिमा के साथ आगे बढ़ सकें। इस वर्ष के परिणामों ने यह दिखा दिया है कि यदि ग्रामीण विद्यालयों को पर्याप्त मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले तो वे भी किसी बड़े शहरी संस्थान से पीछे नहीं रहते।
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। स्कूल में नियमित रूप से स्मार्ट क्लासेस, विषय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार, करियर काउंसलिंग, खेल-कूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
Torch Bearers Convent School, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। विद्यालय ने यह साबित कर दिया है कि संसाधनों की कमी कोई बाधा नहीं होती यदि संकल्प अडिग हो।
यह प्रदर्शन न केवल विद्यार्थियों, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। यह दिखाता है कि Torch Bearers Convent School न केवल अंकपत्रों में बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी अग्रणी है।
मीडिया एवं प्रेस से निवेदन है कि इस विद्यालय की सफलता को व्यापक रूप में साझा करें ताकि समाज में शिक्षा के महत्व और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को उचित मान्यता मिल सके।
Torch Bearers Convent School
भैंसरावली, तिगांव (फरीदाबाद)
वेबसाइट: www.torchbearersconvent.co.in
फोन: 8076423030
Ideal Public School, Shiv Durga Vihar, Lakkarpur, Faridabad is proud to announce the stellar performance of its students in the CBSE Class X and XII Board Examinations for the academic year 2024–25.

Faridabad (vinod vaishnav ) | Under the visionary leadership of Chairman Mr.Phool Chand Bhadana, Director Dr. Sudesh Bhadana, and Principal Mr. Arun Kant Choubey, the school has once again demonstrated academic excellence with remarkable board results. Here are glimpse of the result. Class XII Achievements:
• School Topper: Durganand Ishar
Scored a phenomenal 476 marks out of 500, securing a 95.20%.
• Subject Toppers:
o English (301): Durganand Ishar – 95
o Physics (042): Durganand Ishar – 92
o Chemistry (043): Aditya Mishra 95.00
o Biology (044): Shivani Kumari 87
o Physical Education (048): Shivani Kumari – 98
o Mathematics (041): Durganand Ishar – 94
o Political Science (028): Adarsh Pratap Singh 92
o Accountancy (055): Karan Chauhan – 77
o Typography & Computer Applicat (817): Durganand Ishar – 98
o Home Science (064): Prathna – 88
o History (027): Adarsh Pratap Singh – 92
o Hindi Core (302): Priya – 93
o Geography (029): Anshu Kumari – 81
o Economics (030): Karan Chauhan – 93
o Business Studies (054): Karan Chauhan – 82
o Class X Achievements:
• School Topper: DARSHANI PAL
Scored 460 marks out of 500, securing a 92.00%.
• Subject Toppers:
o English (184): Palak – 90
o Hindi (085): DARSHANI PAL – 96
o Mathematics (041): DARSHANI PAL – 91
o Science (086): KRISHNA – 91
o Social Science (087): SALONI KUMARI – 96
o Information Technology (402): Riya Tiwari – 96
Director Dr. Sudesh Bhadana stated, “We are incredibly proud of our students’ achievements, which reflect their dedication and the relentless efforts of our faculty. This success is a testament to the disciplined academic environment and the continuous support from parents.”
The management extends heartiest congratulations to all the successful students and wishes them a bright future ahead.
CBSE द्वारा 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। कक्षा बारहवीं पीसीएम वर्ग में एकसजात सिंह ने 89%, पार्थ आहूजा ने 80%, सोनम कुमारी ने 74%, पीसीबी वर्ग में मोहित कुमार 87%, जिया मदान ने 86.4%, सुहानी कुमारी ने 79%, ह्यूमैनिटी वर्ग में काजल 82%, भारती 80%, प्रभा शर्मा 80%, कामर्स में प्रशांत शर्मा ने 81%, खुशी ने 80.4%, इशिका शर्मा ने 80%, अंक प्राप्त किये।

शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों बाईलोजी में मोहत ने 90%, जिया मदान 93%, सुहानी 93%, अंग्रजी में एकसजोत सिंह ने 94%, संगीता ने 94%, फिजिकल एजुकेशन में जिया मदान ने 96%, पोलिटिकल सांईस में काजल ने 94%, इकोनोमिक्स में प्रशांत शर्मा ने 81%, सोशियोलॉजी में भारती ने 85%, फिजिक्स में एकस जोत सिंह ने 88%, कैमिस्ट्री 91%, मैथ में 76%, बिजनैस स्टडी में इशिका शार्म ने 84%, अकाउंटेंसी में प्रशांत शार्म ने 84% अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित की।
कक्षा 10वीं के परिणाम में भी शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें दृष्टी ने 88.6%, हिमांशु ने 88.4%, अनिकेत 84.6%, अमृता ने 84.6%, राहुल आचार्या 84.4%, नितेश तिवारी ने 84%, दीपा ने 82.4%, अंकित कुमार यादव ने 81.4%, पलक ने 80.2% अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित की।
विषय अनुसार अंग्रजी में दृष्टी 97%, हिन्दी में दीपा 94%, गणित में अनिकेत 95%, सामाजिक विज्ञान नितेश तिवारी 95%, सांईस में 94%, आई टी में दृष्टी 92% अंक प्राप्त शानदार सफलता अर्जित की।
डा. मोतीलाल गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष व प्रधानाचार्या डा. बीनू शार्मा ने सभी छात्रों को उनके परिश्रम व सफलता से पूरे क्षेत्र में नाम रोशन करने पर सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी एवं प्रधान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी :-सचिव बिजेंदर सोरोत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) ।वीरवार को सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट की जयंती के अवसर पर डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के प्रधान विक्राम सिंह ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी रेडक्रॉस फरीदाबाद के प्रधान विक्रम सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसकी स्थापना जेनेवा में 1863 में सर जीन हेनरी ड्यूनेंट ने की थी। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व आपदा में फंसे लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए जीन हेनरी ड्यूनेंट को वर्ष 1901 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। विश्व रेड क्रॉस दिवस प्रति वर्ष 8 मई को मनाया जाता है एवं इसी दिन रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डुनेंट का जन्म 1828 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हुआ था।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंदर सोरोत, रेडक्रॉस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम, संरक्षक विमल खंडेलवाल, डॉ. एम.पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी कैडेट्स को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई

पलवल (विनोद वैष्णव ) | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी कैडेट्स को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई । विद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा सभी कैडेट्स को एवं विद्यालय की सभी छात्राओं को मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया और उन्हें मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारियां दी गई ।
किस तरह से अनुकूल परिस्थितियों के समय अपने आप को और अपने आसपास के लोगों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए इस बारे में मॉक ड्रिल कराई गई । लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल द्वारा मॉक ड्रिल के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियों को कैडेट्स के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एनसीसी सेल द्वारा कॉलेज परिसर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में छात्रों और संकाय सदस्यों की जागरूकता एवं तत्परता को सुदृढ़ करना था। इस अभ्यास में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कैडेट विष्णु ने युद्ध जैसी परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक उपायों जैसे खाद्य आपूर्ति बनाए रखना, बंकर निर्माण आदि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने छात्रों और कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदा हो या मानव निर्मित संकट, ऐसे समय में युवाओं को नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सभी को संकट की घड़ी में धैर्य, साहस और सेवा भाव अपनाने का संदेश दिया। वाईआरसी काउंसलर दिनेश एवं अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य विवेक सभरवाल ने कैडेट्स को घायल व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाने की विधि का जीवंत प्रदर्शन किया।
इस आयोजन के संचालन में एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और नेत्रपाल सैन की विशेष भूमिका रही।
डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीसीए तृतीय वर्ष के छात्रों को दी विदाई

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीसीए विभाग द्वारा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह “लम्हा – ए रुखसत ” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अर्चना भाटिया रही जिन्होंने अपने सुविचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि आप एक लक्ष्य लेकर चले और उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। इसके बाद उन्होंने छात्रों पर पुष्प वर्षा करके अपना आशीर्वाद दिया।

इसके पश्चात द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकगणों के सम्मान में प्रस्तुतियां दी।तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने रैंप वॉक के द्वारा सबको मंत्र मुग्ध किया और अपने कला को प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका बीबीए विभाग से मैडम अंकिता ,बीकॉम विभाग से मैडम सुमन तनेजा और इंग्लिश विभाग से मैडम प्रियंका ने निभाई।बीसीए तृतीय वर्ष से अभिषेक चौहान मिस्टर बीसीए,सृष्टि मिस बीसीए,साक्षी मिस फेयरवेल और मनप्रीत सिंह मिस्टर फेयरवेल बनाए गए।तृतीय वर्ष के लगभग पंद्रह और विद्यार्थियों को भी विभिन्न टाइटल्स से नवाजा गया।।यह कार्यक्रम बीसीए विभाग की एच ओ डी मैडम मीनाक्षी हुडा और डीन श्री दिनेश कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में कनवीनर की भूमिका में मैडम राजविंदर कौर,मैडम कविता शर्मा,मैडम माया वर्मा और श्री जाकिर हुसैन द्वारा निभाई गई।इस कार्यक्रम में बीसीए विभाग के शिक्षक गण , गैर शिक्षक गण और विभिन्न विभागों के शिक्षक मौजूद रहे।
गुणवत्ता परक शोध की दशा और दिशा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के संस्कृत विभाग द्वारा “गुणवत्ता परक शोध की दशा और दिशा” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर रजनीश कुमार मिश्रा, संस्कृत विभाग, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने वैदिक युग की प्राचीन शोध पद्धतियों पर प्रकाश डालते हुए शोध में जिज्ञासा की भूमिका को केंद्रीय तत्व बताया। उन्होंने कहा कि वास्तविक शोध वहीं होता है जहाँ जिज्ञासा होती है और उत्तर की खोज का सतत प्रयास चलता है।
संगोष्ठी मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने गुणवत्ता परक शोध के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शोध में उद्देश्य की स्पष्टता, सटीक पद्धति और नैतिकता को अनिवार्य बताया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि शोध शिक्षा की आत्मा है और गुणवत्तापूर्ण शोध से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से अकादमिक दृष्टिकोण को नई दिशा मिलती है।

इस अवसर पर संगोष्ठी संयोजक डॉ अमित शर्मा द्वारा संपादित महाविद्यालय की वार्षिक शोध पत्रिका “पेरिहंत” तथा “आधुनिक परिप्रेक्ष्य में श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता” विषयक सम्पादित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ नरेंद्र कुमार,डॉ अर्चना सिंघल, डॉ जितेंद्र ढुल,डॉ मीनाक्षी हुड्डा, डॉ अंकिता मोहिंद्रा आदि प्राध्यापकों के साथ अन्य प्राध्यापक तथा विद्यार्थी भी उपस्तिथ रहे। इस संगोष्ठी का उद्देश्य शोध को अधिक उद्देश्यपूर्ण, अनुशासित एवं समाजोपयोगी बनाना रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले संभल जाए वरना खैर नहीं- वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल

पलवल। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस के निर्देेशानुसार जिला पलवल में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके मध्यनजर जिला पलवल पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये केवल अप्रैल माह में ही 7393 वाहनों के चालान करते हुए 90 वाहन इंपाउंड किए गए। चालान में मुख्यतः गलत लाइन के-5011, ट्रिपल राइडिंग-391,गलत पार्किंग-738, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल-11, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी-34 एवं विदाउट हेलमेट-674 है। साथ ही इन पर 98,01,200 रुपए का जुर्माना किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला, आईपीएस ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।
डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने संभाला डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने आज डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में हवन का आयोजन किया गया | हवन का उद्देश्य महाविद्यालय के माहौल को और ज्यादा सकारात्मक व नई ऊर्जा प्रदान करना रहा | इस अवसर पर डॉ. दुग्गल ने उपस्थित सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को महाविद्यालय कार्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन की जिम्मेदारी मिली है | मुझे आज जो नई जिम्मेदारी मिली है वो आप सभी के सहयोग से ही पूर्ण होगी और एक सकारात्मक दिशा में हम सभी को महाविद्यालय के लिए काम करना है | आप सभी से बेहतर सहयोग की उम्मीद मैं करता हूँ और आप सभी को जो सहयोग मुझसे अपेक्षित है वो मैं देने के लिए तैयार हूँ |

डॉ. दुग्गल ने 1 जुलाई 2009 को महाविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपना शिक्षण जीवन शुरू किया और एसोसिएट प्रोफेसर बने। कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने महाविद्यालय के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। डॉ. दुग्गल के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने महाविद्यालय के लिए जोनल, इंटर-जोनल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ट्रॉफी और पदक जीते। डॉ. दुग्गल अपने सौम्य स्वभाव, कुशल मार्गदर्शन, बेहतर समन्वय और त्वरित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. सुनीति अहूजा, डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ. रूचि मल्होत्रा, सुनीता डुडेजा के साथ सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने प्रधानाचार्य को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं |