राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी कैडेट्स को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई
Posted by: admin | Posted on: 2 months ago
पलवल (विनोद वैष्णव ) | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में एनसीसी कैडेट्स को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई । विद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा सभी कैडेट्स को एवं विद्यालय की सभी छात्राओं को मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया और उन्हें मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारियां दी गई ।
किस तरह से अनुकूल परिस्थितियों के समय अपने आप को और अपने आसपास के लोगों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए इस बारे में मॉक ड्रिल कराई गई । लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल द्वारा मॉक ड्रिल के अंतर्गत आने वाली सभी गतिविधियों को कैडेट्स के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।