केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, विधायक नगेन्द्र भडाना स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारभ करते हुए

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शिक्षा वह अमूल्य धन है जो कभी समाप्त नहीं होता यह उदगार केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने डबुआ कालोनी स्थित बी.आर.कान्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन राकेश खटाना ने केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को पगडी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भडाना, महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, मुनेश शर्मा, अनिल खटाना, सतीश फागना, हरि किशन रजौरा, डा. सी पी नागर, विरेन्द्र कथूरिया, भगवान सिंह, संजीव, मनोज बालियान, गौरव खटाना, नरगिस जयसवाल, श्याम भडाना, महेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।गूर्जर ने कहा कि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है और शिक्षा एक ब्लैंक चैक है जिसको हम पूरे ही वल्र्ड में कहीं भी भुना सकते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि वह अपने जीवन को सफल बना सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए ताकि हम और हमारा परिवार एक मुकाम हासिल कर सके। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राकेश खटाना ने कहा कि स्कूल का मुख्य ध्येय शिक्षा को अधिक से अधिक बच्चो तक पहुंचाना और उसके लिए स्कूल का अनुभवी स्टाफ हर समय तत्पर रहता है।इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *