Error loading images. One or more images were not found.

दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 11, 2017

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, चार्मवुड ने अपने वरिष्ट्र बच्चों को किया पुरस्कृत

फरीदाबाद Vinod Vaishnav |चार्मवुड के प्राथमिक और वरिष्ठ विंग्स के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्कूल के विभिन बच्चों को अकादमिक, को स्कॉलैस्टिक और खेल के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के लिए किया गया।

इस समारोह का उद्देश्य विद्वानों द्वारा कड़ी मेहनत की सराहना करने और अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए था। डॉ अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षिक संस्थान (एमआरईआई); सुश्री गोल्डी मल्होत्रा, निदेशक प्रशासन, एमआरआईएस; श्रीमती संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस और एमआरआईएस की अन्य शाखाओं के प्रिंसिपल इस अवसर पर उपस्तिथ रहे।

प्रोग्राम की शुरुआत श्लोको द्वारा की गयी। प्राइमरी विंग के छात्रों ने महाराष्ट्रीय लोक नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अपना सम्मान व्यक्त किया और इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

डॉ अमित भल्ला, सुश्री गोल्डी मल्होत्रा ​​और श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती ने 3 ऑल राउंडर विद्यार्थियों, 23 अकादमिक और बाहरी परीक्षा उच्च सफलताओं, और प्राथमिक विंग के 37 खेल प्राप्तकर्ताओं का सत्कार किया। अक्षोभ्य तनेजा, दिव्यंश भारती और आद्या शर्मा (कक्षा पांच ) को प्राथमिक विंग से स्कूल ऑल राउंडर्स घोषित किया गया था।

मध्य विंग से भी, एमआरआईएस ने खेल में 23 उच्च शिक्षार्थी, 6 शिक्षाविद में, और 12 सह-शैक्षिक उपलब्धियों में सम्मानित किया है। ग्रेड 6 से जयदेव सिंह परहार ने शिक्षा के क्षेत्र में 98.14 के साथ कैम्ब्रिज केईटी परीक्षा में प्रवेश किया, मणि मेहंदीरत्ता ने अकादमिक्स में 97.45% के साथ CBSE National Pistol U-14 Shooting में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही, एमआरआईएस को गर्व है-सारा बनर्जी जो सुरॉन का उत्सव में तीसरे स्थान पर रहीं और ध्रति लड्डा जो विभिन्न एफएम चैनलों के साथ ऑडिशन में कामयाब रही।

सीनियर विंग से शीर्ष शैक्षणिक उपलब्धियों में शुभम शर्मा (गैर-मेडिकल में 97% अंकों का औसत), सोनी गुप्ता (96% का कुल मिलाकर मेडिकल स्ट्रीम में टॉप), और अनुज शर्मा जो वाणिज्य धारा में सबसे ऊपर है, 96% । इसके साथ ही, स्कूल में खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं की लंबी सूची है ।

सभी छात्रों की सराहना करते हुए; डॉ अमित भल्ला ने नैतिकता और मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा: “बच्चे अपने परिवारों और शिक्षकों के स्कूल में बड़ों के मूल्यों का प्रतीक हैं। इन मूल्यों को अत्यंत प्रेम और स्नेह के साथ रखने के लिए यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है “।

यह समारोह एक बड़ी सफलता थी और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती द्वारा धन्यवाद के वोट के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने सभी छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई दी और इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हर किसी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 11, 2017

स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ के तीसरे संस्करण की शुरुआत फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने की

Vinod Vaishnav Delhi | स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ’ (सिफ्सी) के तीसरे संस्करण का अनावरण आज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस श्रीमती रवीना टंडन की सम्मानित उपस्थिति में किया गया; जिनके साथ शांतनु मिश्रा, स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन — सिफ्सी और जीतेन्द्र मिश्रा, फेस्टिवल डायरेक्टर — सिफ्सी भी उपस्थित थे। आज से शुरू होने वाला एक सप्ताह लंबा यह फेस्टिवल १७ दिसंबर २०१७ तक सीरीफोर्ट, नई दिल्ली में चलेगा।

प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अतिरिक्त इस साल सिफ्सी में युवा जूरी बोर्ड भी है जिसमें बच्चों ने फिल्मों के चयन में अपने सुझाव दिए हैं। अंतर्राष्ट्रीय जूरी में काराकुम और माई फ्रेंड रैफी के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री एरेंड आग्थे (जर्मनी); यूरोपियन चिल्ड्रंस फिल्म एसोसिएशन के चीफ—एडिटर श्री गर्ट हर्मन्स (बेल्जियम); जूनियर फेस्ट की फेस्टिवल डायरेक्टर सुश्री जुडिटा सोकुपोवा (चेक गणराज्य), शिक्षा विभाग की हेड, सिनेमाथेक और टेल अवीव इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल की फेस्टिवल डायरेक्टर सुश्री माइकल मैटस (इजराइल) और अनुभवी फिल्म निर्माता और यूथ मीडिया एलायंस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री चेनटल बोवेन (कनाडा) एवं भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अनवर जमाल शामिल हैं। इस फिल्म फेस्टिवल के पैनल में फिल्म निर्माता सुश्री लौरी गॉर्डन (कनाडा); फिल्म डायरेक्टर — मॉन्ट्रियाल एनिमेशन एफएफ और प्रवक्ता एवं ट्रेनर, लाइफ स्किल पैरेंटिंग २.० सुश्री मैनलेन कवर (यूएसए) शामिल हैं।

इस अवसर पर बात करते हुए, श्रीमती रवीना टंडन ने कहा, च्च्मैं आप सब की आभारी हूं कि आप हमारे अपने सिफ्सी के अनावरण की सुबह यहां पहुंचे, यह ऐसा फेस्टिवल है जिस पर बच्चों को बहुत गर्व होगा कि एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल भी है, जो केवल और पूरी तरह से बच्चों के लिए है। मैं चाहती हूं कि बच्चे यह संकल्प लें कि वे यहां से जो कुछ भी सीखेंगे, उनका अनुसरण वे अपने दैनिक जीवन में भी करेंगे। फिल्में हमारे बच्चों को शिक्षित करना का सबसे अच्छा माध्यम है, और इसलिए मैं सिफ्सी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं जिसने हमारे बच्चों में अच्छाई का संचार करने के लिए एक माध्यम के रूप में काम किया है, क्योंकि बच्चों के लिए क्या सही है और क्या गलत, यह बात उन्हें सिखाने का यह सही समय है। च्च्

श्री शांतनु मिश्रा, स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन — सिफ्सी ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि सिफ्सी के माध्यम से, हम बच्चों व युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मक तरीके में मार्ग दिखाने और सामाजिक परिवर्तन लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने में सक्षम होंगे। सिफ्सी के पीछे का आइडिया इंफोटेनमेंट उद्योग में बढ़ती दिलचस्पी पैदा करने और उन्हें सहयोग देने के लिए फिल्म कार्यक्रमों का उत्कृष्ट मिश्रण डिजाइन करना है। इसमें वह प्रोग्रामिंग भी शामिल है जो विश्व सिनेमा के लिए दर्शकों को तैयार करती है, साथ ही करियर के विकास में फिल्मनिर्माताओं का सहयोग भी करना ताकि गंभीर परंतु प्रभावी सामाजिक संदेशों का प्रसार करने के लिए एक केन्द्रित रीति में इस शक्तिशाली माध्यम को और खोजा जा सके।”

श्री जीतेन्द्र मिश्रा, फेस्टिवल डायरेक्टर — सिफ्सी ने आगे कहा, ” सिफ्सी किसी भी पक्षपात के बिना युवा, आकांक्षी और स्वतंत्र लोगों के बीच एक अर्थपूर्ण सिनेमा में बढ़ती दिलचस्पी का प्रोत्साहित व समर्थित करने हेतु एक अनोखा प्लेटफार्म है। इस यह हम काफी सौभाग्यशाली रहे हैं कि हमें कई सारे अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी मिले, जिन्होंने विभिन्न सिनेमेटिक अनुभवों और संबंधित क्षमता निर्माण के वर्कशॉप्स के माध्यम से बच्चों और युवाओं का मनोरंजन करने, उन्हें शामिल, शिाक्षित और सशक्त करने की हमारी पहल की ओर अपना सहयोग बढ़ाया है। फिल्म निर्माण, सिनेमेटोग्राफी, साउंड डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन, स्टोरी टेलिंग और फोटोग्राफी पर इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा नियमित तकनीकी वर्कशॉप्स के अलावा, हमने ‘पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन’, ‘सड़क सुरक्षा’, ‘जीवन कौशल का विकास’ और सिनेमा की भूमिका पर पैनल चर्चा और फोरम्स का आयोजन भी किया है।”

मीकेमिन क्लिंकस्पूर द्वारा निर्देशित बेल्जियम, स्वीडन, नॉर्वे, नीडरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘क्लाउड बॉय’ के अलावा रीमा दास की भारतीय प्रोडक्शन ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को इस एक हफ्ते लंबे फेस्टिवल के लिए ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। ३० से ज्यादा देशों से १०० से ज्यादा फिल्मों को इस साल के फेस्टिवल में दर्शाया जाएगा जिसमें फीचर फिल्म, नॉन—फीचर, शॉर्ट व डॉक्यूमेंट्री और बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्में शामिल हैं। सात दिनों तक चलने वाले, इस फेस्टिवल में एक छोटी बच्ची की आंखों से जंग के बारे में बनाई गई फिल्म ‘द डे माई फादर बिकेम अ बुश’, इरान की ‘नफास’ और ‘ग्लासेज़’ जैसे फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। दुनिया भर से बच्चों द्वारा बनाई गई २५ शॉर्ट फिल्मों को भी ‘टेक वान’ सेक्शन में दिखाया जाएगा। साथ ही, इस फेस्टिवल में फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग, आर्ट डिजाइन और अन्य क्षमता निर्माण गतिविधियों पर वर्कशॉप भी शामिल होगी। इस साल ऑस्कर की चयन समिति में शामिल रहने वाले पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर अमृत प्रीतम दत्ता साउंड डिजाइन के वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। साउथ एशियन चिल्ड्रंस सिनेमा फोरम की संस्थापिका मोनिका वाही द्वारा इस फिल्म कार्यक्रम को क्यूरेट किया जाएगा।
सिफ्सी जनता, खासतौर पर बच्चों व युवाओं को संवेदनशील बनाने, और समाज में बदलाव लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए एक माध्यम के रूप में फिल्मों का प्रयोग करने के स्माइल फाउंडेशन के प्रयासों की झलक है।

Posted by: | Posted on: December 10, 2017

पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा

फरीदाबाद Vinod vaishnav | छुट्टी के दिन बच्चे खेलना पसंद करते हैं लेकिन इन बच्चों ने खेल की बजाए अपने सेक्टर की सफाई का जिम्मा लिया है। इसी जज्बे के साथ फरीदाबाद विधानसभा के सभी 254 पार्क क्लीन और ग्रीन हो सकें इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ये विचार सेक्टर 15 आरडब्लयू ए के प्रधान संजय बत्रा ने सेक्टर में सफाई अभियान के दौरान व्यक्त किए । संजय बत्रा की अगुवाई में सेक्टर 15 के पार्कों में स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां संजय बत्रा समेत सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों ने भी खुद सफाई की। संजय बत्रा क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के फाउंडर भी हैं जो फरीदाबाद विधानसभा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से पार्कों में सफाई और पौधारोपण अभियान चला रही है। उन्होने कहा कि सेक्टर 15 के पार्कों को रोल मॉडल के तौर पर विकसित करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का पूरा समर्थन आरडब्ल्यूए और उनकी फाउंडेशन के साथ है। उन्होने स्वच्छता अभियान में बच्चों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे सही मायने में स्वच्छता के ब्रैंड एम्बेसडर हैं । इस अभियान में आरडब्ल्यूए से समर्थ खन्ना, मोहन सिंह, निर्मल समेत कई आरडब्ल्यूए सदस्य स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: December 10, 2017

बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के प्रधान बने :- विनोद मित्तल

बल्लबगढ़, 9 दिसम्बर( विनोद वैष्णव )। बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ प्रेस क्लब का गठन किया गया, जिसका प्रधान पत्रकार विनोद मित्तल और महासचिव जोगिंदर रावत को चुना गया।
बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में आयोजित प्रेस क्लब के गठन में कई समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों तथा वेब पोर्टलों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने सर्वसम्मति से जी न्यूज के पत्रकार विनोद मित्तल को प्रधान जबकि इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार जोगिंदर रावत को महासचिव चुना। पत्रकारों ने पत्रकार सुरेश बंसल को संरक्षक, अशोक जैन को चैयरमेन चुना जबकि उपप्रधान के लिए ओमदेव शर्मा को चुना गया। कोषध्यक्ष पद के लिए राजेंदर दहिया, सचिव बिजेन्दर फौजदार को चुना|
क्लब के महासचिव जोगिंदर रावत ने बताया की कार्यकारिणी सदस्यों की सूची बाद में जारी की जाएगी। इस मौके पर हरेन्दर नागर, प्रेम खान, मनोज राजपूत तथा रुपेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे। क्लब के प्रधान विनोद मित्तल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारों के हितों और उनके कल्याण के लिए वे सरकार और प्रशासन से तालमेल बनाकर उनके हितों को ध्यान में रखेंगे।

Posted by: | Posted on: December 8, 2017

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से शिक्षा और पर्यावरण में सुधार के जरिए फरीदाबाद विधानसभा बनेगी आदर्श विधानसभा – अमन गोयल

फरीदाबाद Vinod Vaishnav |चैरिटी में पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण सबको साथ लेकर चलना है तभी सही मायने में सर्वसमाज का उत्थान हो सकता है। सभी को समान शिक्षा और पर्यावरण आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए फरीदाबाद विधानसभा को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से रोल मॉडल बनाना हमारा लक्ष्य है। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने इंद्रा नगर में यामाहा मोटर्स द्वारा सरकारी स्कूल में बनाए गए कमरे का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर अमन गोयल ने यामाहा मोटर्स द्वारा विकसित ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण भी किया। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी 26 स्कूलों में जिस तरह प्राइवेट कंपनियां सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं उससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। साथ ही उन्होने यामाहा मोटर्स द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे पौधारोपण अभियान और स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की। उन्होने कहा कि जिस तरह दिल्ली में भारत-श्रीलंका टेस्ट में खिलाड़ी मास्क पहन कर उतरे और दुनिया में दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की चर्चा होती है उससे हम सभी को सोचना चाहिए कि इन हालात को कैसे बदला जाए। अमन गोयल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और चैरिटी फंड के साथ सभी कंपनियों को यामाहा मोटर्स की तरह धरातल पर काम करने की जरूरत है। यामाहा मोटर्स ने क्षेत्र में सफाई के लिए अमन गोयल और नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश बंसल के सामने एक प्रजेंटेशन भी दिया जिस पर उन्होने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर यामाहा मोटर्स सोल्यून्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, जनरल मैनेजर मनोज गुलियानी, मैनेजर वीर भरत, इंद्रा नगर स्कूल की प्रिंसीपल इंदु नयन, पूर्व पार्षद धर्मपाल, हरिकेश प्रधान, गोपाल शर्मा, जितेंद्र चंदेलिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 7, 2017

साड़ी पहनो मुहीम को आगे बढ़ा रही हे :- सपना खंडेलवाल /वंदना गुप्ता

”परफेक्ट लेडीज”, राजधानी दिल्ली की एक बहु सपना खंडेलवाल एवं दिल्ली की ही बेटी वंदना गुप्ता से आज हमारे वरिष्ठ सवांददाता विनोद वैष्णव ने राष्ट्रीय परिधान साड़ी एवं महिलाओ के उत्थान से सम्बंधित मुद्दे पर की खास चर्चा….

प्रश्न :- सपना जी, सबसे पहले आप अपने बारे में पाठको को बताये ?
उत्तर :- अपनी ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से करने कि बाद, मैं सपना खंडेलवाल, विवाहोपरांत पिछले ३३ साल से दिल्ली में रह रही हूँ | मेरे पति दिल्ली के एक नामी उद्योगपति हैं | मैं अपने स्वयं का व्यवसाय करती हूँ व एक ज्वेलर हूँ | मेरे दोनों बच्चे बेटा व बेटी विवाहित हैं और २ वर्ष का मेरा एक प्यारा सा धेवता भी है | पिछले २५ सालों से वेद, उपनिषद् और भगवद गीता का मैं गहन अध्ययन कर रही हूँ |

प्रश्न :- वंदना जी, अब आप अपने बारे में कुछ बताये ?
उत्तर :- सबसे पहले में बताना चाहूंगी कि हम दोनों ननद भाभी भारत के सामान्य नागरिकों में से ही हैं. LSR कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के उपरान्त मेरा विवाह ३० वर्ष पूर्व दिल्ली में हुआ । मेरे पति व मैं एक स्टॉक ब्रोकर हैं । हम NSE, BASE, MCX जैसे अनेकों एक्सचेंज के मेम्बर हैं व हम डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट भी हैं । मेरे दोनों बच्चें बेटा व बेटी बहुत प्रेस्टीजियस जॉब्स में हैं ।

प्रश्न :- देवदिति क्या हे ?
उत्तर :- आधुनिकरण के नाम पर हम अपने देश की अनमोल सभ्यता व् संस्कृति खोते जा रहें हैं | देवदिति महिलाओ की ऐसी संस्था हे जोकि मुख्यरूप से इस धरोहर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं | आज की शहरी महिला साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हे, उसे ये लगता है कि लोग उसे पिछड़ा हुआ समझेंगे | देवदिति अपने योग दान से इस नजरिये को बदलना चाहती है और महिलाओ को अपनी साड़ी पहनने के लिए प्रेरणा देती हे ताकि देश की पुरानी संस्कृति को अपने बच्चों और नई पीढ़ी के लिए बचाया जा सके | सभी तरह की महिलाओं को देवदिति एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, उन्हें जागरूक बनती हैं एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए भी बहुत से उपाय करती हे |

प्रश्न :- देवदिति की कोई मेम्बरशिप भी हे ?
उत्तर :- कोई भी महिला ”देवदिति संस्था” से फ्री में जुड़ सकती हे, अपितु संस्थाएं योग दान से चलती हैं, इसलिए जो जिस तरीके से अपना योगदान देना चाहते हैं देवदिति उसका स्वागत करती है |

प्रश्न :- अक्सर देखा जाता हे की ऐसी संस्थाए बनती हैं और कुछ महिलाएं अपना ही फायदा करती हे ?
उत्तर :- सभी संस्थाए अपने अपने तरिके से काम करती हे लेकिन हमारी संस्था का सीधा मतलब हे केवल एक नई दिशा दिखाना जोकि महिलाओं के हित में हो | हमारी वर्किंग बहुत ट्रांसपेरेंट है | ”देवदिति बैंक” द्वारा हम कई गरीब लोगों को अपने पैरो पर खड़े होने मेँ मदद करते हैं |

प्रश्न :- आपको अनेको प्लेटफॉर्म पर सम्मानित क्या गया हे किस लिए ?
उत्तर :- अपने देश की सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ाने मेँ अपने योगदान के लिए हमें अनेक मंचों पर सम्मानित किया गया है | महिलाओं की जागरूकता व उनके उत्थान मेँ देवदिति के अथक कार्य को बहुत सरहाना मिली है |

प्रश्न :- किन – किन सामाजिक संस्थाओं के साथ आप दोनों जुडी हुई हैं ?
सपना :- ‘आल लेडीज लीग’ की नेशनल चेयरपर्सन हूँ रिवाविंग ट्रडिशन केटेगरी में; ‘फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन’ की मैं लाइफ मेंबर हूँ पिछले २ दशक से, ‘ग्लोबल लेडीज लीग’ व ‘महिला मंगल’ जैसी नामी गिरामी संस्थाओं की मैं सदस्या हूँ |
वंदना :- रोटरी, दिल्ली कौंसिल ऑफ़ वीमेन, मैहर चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाओं से जुड़ कर मैं समाज को अपना योगदान देती रहती हूँ ।

प्रश्न :- सपना, वंदना आपको ये अनूठा अभियान ‘साड़ी पहनो’ कैसे आया और देवदिति नाम की संस्था का गठन कैसे हुआ ?
सपना :- बहुत सही सवाल पूछा | मेरे दोनों बच्चो की शादी सन 2014 में हुई. जहां मेरी बेटी ने कहा कि उसे एक भी साड़ी नहीं चाहिए अपने दहेज़ मेँ, वहाँ मेरी बहु ने अपनी विदाई में साड़ी पहनने से इंकार कर दिया, तो मुझे एक बड़ा झटका सा लगा कि जब हमारी बहु बेटियां शादियों में भी साड़ी पहनना पसंद नहीं कर रही, तो ये संस्कृति तो बहुत जल्द ही ख़त्म हो जायगी | अगर ऐसा हुआ तो हमारी राष्ट्रीय धरोहर, हमारे उत्कृष्ट वीव्स भी सब लुप्त हो जाएंगे, जैसे जापानियों का परिधान ‘किमोनो’ वहाँ ख़तम हो गया | ये मैं समझ चुकी थी कि हमे स्वयं ‘प्रेरणा स्तोत्र’ बनना पड़ेगा और साड़ियां पहननी होगी, तब जाकर अन्य महिलायें व् हमारी बेटियां इस खूबसूरत पहनावे को अपनायेंगी | तब मैंने अपनी बहु अदिति की मदद से ‘इंडिया साड़ी चैलेंज’ FB ग्रुप बनाया. ३० लोगों से हमने शुरू किया था, जिसमें अब देश विदेश ki १०००० से भी ज्यादा सदस्याएं हैं |
वंदना :- ISC बनने के बाद भी कहीं कोई कमी सी खाल रही थी. मुझे लगा कि सिर्फ ऑनलाइन करने से समाज मेँ कोई बदलाव जल्दी आएगा नहीं | अपने दायरा को विस्तृत करने कि लिए, अपने समाज व अपने देश के लिए कुछ करने की भावना से हमने ‘देवदिति संस्था’ का गठन किया | मेरी बेटी ‘देवयानी’ के नाम से हमें ‘देव’ मिला और सपना की बहु ‘अदिति’ के नाम से ‘दिति’. उन दोनों नामों को जोड़कर हमने ‘देवदिति’ का गठन किया | बहुत सारे नेक कार्यों के साथ साथ, देवदिति अपने देश के विविध त्योहारों को मनाने का भी सुन्दर प्रयास करती है जो की शहरीकरण की अंधाधुंध भागदौड़ में कहीं छूट सा गया हैं |

प्रश्न :- कितना सफल मानती हो अपने इस अनूठे प्रयास को ?
उत्तर :- बिलकुल सफल है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है | सफल होने का में आपको इक वाक्य बताती हूँ | 2015 में देवदिति की शुरुआत हमने अपने कार्यक्रम ”विश्व को पहला साड़ी फ़्लैश मोब” से करी | दिल्ली के सबसे बड़े मॉल में 50 महिलाओ ने साड़ी पहनकर भारतीय नृत्य किया | लगभग 10 लाख लोगों ने हमारे ”साड़ी फ़्लैश मोब” वीडियो को देखा और शेयर किया | उस छोटे से प्रयास ने देश विदेश मेँ तेहेलका मच गया | अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड आदि देशो से, अनगिनत भारतीय महिलाओ ने हमसे सम्पर्क कर हमारे अभियान को सफल बनाया हे | इससे बड़ी सफलता क्या होगी |

प्रश्न :- ”देवदिति” एवं “इंडिया साड़ी चैलेंज” से अगर जुड़ना चाहे तो कैसे ?
उत्तर :- हमारी वेबसाइट www.devditi.com, Fb पेज “Devditi” और Fb लेडीज ग्रूप “IndiaSareeChallenge”, व विविध सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया आदि से हमसे जुड़ा जा सकता हे |

प्रश्न :- ”देवदिति संस्था” और क्या क्या अभियान चलाती हे ?
उत्तर :-”रोटी बैंक संस्था” के साथ जुड़कर हमने “देवदिति रोटी बैंक” की स्थापना करी और दिल्ली में हमने रोटी बैंक के बॉक्स बहुत साड़ी जगह रखवाए हुए हैं | अपना दायरा बढ़ाते हुए हमने “देवदिति बैंक” के गठन किया जो अब हमारे ८ सेंटर्स हैं | ज़रुरत और मौका देखते हुए बहुत सारे अलग अलग क्षेत्रों मैं हम काम करते हैं | इसी नवंबर 2017 को हमने ५०० साड़ियाँ इकट्ठी की और तिहार जेल की अंडरट्रायल महिला कैदियों मेँ उन्हें बांटी | अब हम उनी वस्त्र व कम्बल के अभियान मेँ लगे हुए हैं जोकि जनवरी २०१८ को बटेंगी | अलग अलग आइटमो की कलेक्शन, सॉर्टिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन जैसे इस नेक कार्य को हमारी सभी मेंबर्स बहुत प्रेम से और मिलजुल कर पूरा करती हैं |

प्रश्न :- पाठकों कि लिए कोई सन्देश ?
उत्तर :- हम चाहते हैं की भारत कि सभी देश वासी अपने देश पर, उसकी तहजीब पर, उसकी संस्कृति पर, उसके शास्त्रों पर गर्व करें | सभी लोग मिल जल कर अपनी सभ्यता को आगे बढ़ाने में अपना हर संभव योग दान दें |

Posted by: | Posted on: December 7, 2017

रितिका यादव का क्षेत्र के लोगों, छात्रों एवं अध्यापकों ने भव्य स्वागत किया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की बारहवीं कॉमर्स की छात्रा रितिका यादव ने 63वीं नेशनल स्कूल गे स 2017-18 अंडर-19 केटेगरी में सिल्वर मैडल हासिल किया। नेशनल स्कूल गे स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में मैडल जीतकर वापिस लौटी रितिका यादव का क्षेत्र के लोगों, छात्रों एवं अध्यापकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रैली निकाली गई और स्टेशन पर पहुंचकर रितिका का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के नांदेड़ में 24 से 28 नवंबर तक आयोजित हुई 63वीं नेशनल स्कूल गे स 2017-18 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आर्चरी खेल के अंडर-1९ आयु वर्ग में रितिका यादव ने भाग लेकर प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। रितिका पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिला स्कूल का नाम रोशन कर चुकी है। दीपक यादव ने कहा कि यह उनके और स्कूल के लिए खुशी और गर्व की बात है कि स्कूल की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इससे उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिल रहा है। रितिका की यह उपलब्धि निश्चित रूप से सभी को प्रेरित करेगी कि वे अपनी बेटियों को समान अवसर उपलब्ध करवाएं क्योंकि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। अगर उन्हें भी समान अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे न केवल शिक्षा बल्कि खेलों और जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी बन सकती हैं। दीपक यादव ने कहा कि हम और अधिक इच्छाशक्ति से बच्चों की चहुंमुखी प्रतिभा के विकास के लिए कार्य करेंगे ताकि रितिका की तरह अन्य बच्चे भी देश-दुनिया में नाम कमा सकें। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए रितिका का फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं सीएल गोयल ने रितिका को आशीर्वाद देकर उसके बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम में राकेश शर्मा (सरपंच), गिर्राज यादव (अध्यक्ष पेरा ओलिंपिक समिति), हरवीर, बेघराज नागर, श ाी यादव, योगेश चौहान एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 1, 2017

बिना दहेज के शादी करने की होड़ ला सकती है बड़ा बदलाव- विपुल गोयल

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : विपुल गोयल ने बीजेपी के जिला सचिव सचिन ठाकुर समेत उन सभी युवाओं की तारीफ की है जिन्होने बिना दहेज के शादी कर समाज के सामने उदाहरण पेश किया है। युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर का विवाह भी सादगीपूर्वक सम्पन्न हुआ है और उन्होने बिना दहेज के शादी कर उदाहरण पेश किया है। प्रदेश के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पहुंचकर वर-वधू को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। इस मौके पर उद्योग मंत्री गोयल ने ठाकुर परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस परिवार ने सादगीपूर्वक अपने बेटे की शादी करके समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। गोयल ने कहा कि ठाकुर परिवार ने कन्यापक्ष वालों ने एक रूपये लेकर समाज को आइना दिखाया है और दहेज प्रथा पर अकुंश लगाने की एक सराहनीय पहल की है, जिसके लिए ये परिवार बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी कुरीति को रोकने के लिए सचिन ठाकुर जैसे युवा नेता ने इसकी शुरुआत अपने परिवार से की है, जिससे समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी बुराई पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई जा सके। उद्योगमंत्री ने समाज की छत्तीस बिरादरियों से आह्वान किया कि वह दहेज प्रथा का बहिष्कार करते हुए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाएं और उनके शादी-ब्याह सादगीपूर्वक करके इस प्रचलन को बढ़ावा दें। शादी समारोह में शहर के अन्य समाजसेवी और कई पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया और वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सचिन ठाकुर ने कहा कि दहेज़ प्रथा हर समाज के लिए अच्छी नहीं है इसलिए इस प्रथा को ख़त्म करने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।