दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 16, 2019

फरीदाबाद के सांप्रदायिक सौहार्द की पहचान है पंखा मेला- विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद की सर्वधर्म समभाव की देशभर में मिसाल दी जाती है और पंखा मेला हिंदू मुस्लिम भाइयों की एकता की सबसे बड़ी पहचान है यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद के माता पथवारी मंदिर में पंखा मेला के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विपुल गोयल ने कहा कि जिस प्रेम के साथ मुस्लिम भाई पथवारी मैया का पंखा तैयार करते हैं और मेले में भी पूरे उत्साह के साथ शिरकत करते हैं वह दिखाता है कि बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद मैं किस तरह का सांप्रदायिक सौहार्द है और इसी सौहार्द के साथ आगे बढ़ते हुए हम सभी मिलकर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाएंगे विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 5 साल में फरीदाबाद में ऐतिहासिक विकास हुआ है और जो बुनियाद यह बीजेपी सरकार ने रखी है उस पर अब स्मार्ट सिटी की ऐसी इमारत बना ली है जिससे फरीदाबाद फिर से दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर सके। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी को रक्षाबंधन और शुद्धता दिवस की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के लिए आजादी के बाद सबसे खास है।विपुल गोयल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a को हटाने का कानून बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता के मुकुट कश्मीर को नई आजादी दिलाने का काम किया है और अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश में एक विधान एक संविधान और एक निशान नजर आता है। इस मौके पर पंखा मेले आयोजन कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री ने मेले में सहयोग के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का तहे दिल से आभार प्रकट किया और उनका शानदार स्वागत किया पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि इस बार का मेला अब तक का सबसे भव्य मेला है जिसमें सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के मौके पर इस मेले को आयोजित किया जाता है ताकि फरीदाबाद के लोग पथवारी मैया के आशीर्वाद से बीमारियों से मुक्त रहें और आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने से पंखा मेले की परंपरा चली आ रही है और ऐसी मान्यता है कि पथवारी मैया ने फरीदाबाद वासियों को महामारी से बचाया था जब हिंदू और मुसलमान भाइयों ने मिलकर पथवारी मैया की पूजा की थी।

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम का आरंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सैनिकों के गीत के साथ किया | इस गीत में नर्सरी और केजी के बच्चों ने स्वरों का जादू बिखेर दिया | उसके उपरांत कक्षा 1 और 2 की दो छात्राओं ने पंजाबी खुशबू लिए मेले मित्रां दे गीत पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया ,साथ ही जिन बच्चों ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया था उन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया है | कक्षा छठवीं के बच्चों ने वंदे मातरम के माध्यम से सभी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया | कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्राओं ने एकता का संदेश दिया बच्चों ने भाषण दिया और भारतीय त्योहारों का महत्व बताया| विद्यालय की प्रभारी सीमा राणा ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी इस कार्यक्रम का समापन किया गया

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरह से निंदनीय वक्तव्य दिया उसके लिए आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और खट्टर मांगे माफी मांगे इसके लिए खट्टर का पुतला दहन किया ।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने की ।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ , जिला सचिव विनोद भाटी ,बडखल विधान सभा अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना, महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ, वीणा वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोहन राज, सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

अमन गोयल के आह्वान पर सैकड़ों युवा बीजेपी परिवार में शामिल हुए

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच गांव में भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल जी ने विजेंद्र नेहरा सागरपुर के पृथला विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया और कहां विजेंद्र नेहरा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं सैकड़ों युवाओं ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने आकर विजेंदर नेहरा सागरपुर को कार्यालय खोलने की शुभकामनाएं दी बधाई दी और कहा कि पृथला क्षेत्र के बीचों-बीच कार्यालय खोलने से विधानसभा के लोगों को परेशानियों को उनका समाधान करने में बहुत मदद मिलेगी, पृथला विधानसभा क्षेत्र से विजेंद्र नेहरा की सबसे मजबूत दावेदारी पेश होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाकार दीपक मंगला, जिला उपाध्यक्ष वजीर डागर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पतंजलि जिला प्रभारी सतीश वाधवा, अध्यक्ष रिचपाल सैनी, युवा प्रभारी गोविंद सिंह, अवतार सिंह सारंग, सचिन ठाकुर, विशाल ठाकुर, आयुष चंदीला,माहेश्वरी, इंदरजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, मास्टर नरेश दलाल, जितेंद्र वीर सिंह, गोविंद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला का जन्मदिन मना रहे युवा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। युवा कांग्रेस फरीदाबाद के अध्यक्ष नितिन सिंगला को आज लोगों से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। आज सिंगला का जन्मदिन होने के कारण सुबह से ही बधाइयों का तांता उनके निवास पर लग गया। नितिन सिंगला युवाओं में खासे लोकप्रिय माने जाते हैं और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला के पुत्र हैं। नितिन सिंगला ने कई वर्षों से अपने पिता लखन सिंगला को विधायक बनाने का अभियान छेड़ा हुआ है। नितिन सिंगला बहुत ही मृदुभाषी, शिक्षित और सहयोगी युवा माने जाते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खास माने जाने वाले नितिन सिंगला को पिछले दिनों हुए युवा काग्रेस के चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त हुई थी और वह फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे।

Posted by: | Posted on: August 12, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय की अनूठी पहल “एक छात्र – एक पेड़”

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल की योजना “एक छात्र – एक पेड़” को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय मे सौ पेड़ लगाये।फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वे सभी संभव प्रयास करेंगे| उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाऐ एवं उसकी देखभाल करे। विश्व के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने अपने विचारों को जिन महत्वपूर्ण चीजों से जोड़ा है उनमें से प्रत्येक चीज का पेड़ से संबंध होना पेड़ की उपयोगिता को बताता है। पेड़ हमारे लिए काफी तरह से लाभकारी हैं जैसे कि ऑक्सीजन देना, विभिन्न प्रकार की औषधि प्रदान करना, फल देना एवं पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना। लेकिन औद्योगिक प्रगति के कारण लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है जिसके कारण भूमंडलीय तापक्रम वृद्धि एवं प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है और आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि अगर समय रहते इसके बारे में नहीं सोचा गया तो यह आने वाले समय में बहुत भारी पड़ सकता है| प्रदूषण के कारण कैंसर, दमा, दिल का दौरा आना जैसी खतरनाक बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं|विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि विद्यार्थियों की इस अनोखी पहल को देखकर वह काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी दृढ़ संकल्प कर ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने कहा की विश्वविद्यालय भरपूर कोशिश करेगा कि विश्वविद्यालय के बाहर भी समय समय पर जनसेवा की जाये।इस अवसर पर पर रेशु विरमानी, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, सतवीर सिंह, कयामुद्दीन, माधुरी ग्रोवर, हिदायतुल्लाह, हितेश शर्मा, मोहित मंगला, शादाब आलम, हिमांशु, त्रिलोक चंद शर्मा, विनोद कुमार, हरपाल, योगेश, राजेश आदि सभी स्टाफ छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 12, 2019

राम मंदिर साउथ पोल लंदन में शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव

लंदन/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लंदन में चल रहे 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन, भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। तीसरे और अंतिम दिन राम मंदिर साउथ पोल लंदन से शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का शुभारंभ हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि और प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नारियल फोड़ कर किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के स्थानीय लोगों के अलावा ब्रिटिश मूल के निवासियों के साथ दुनियाभर के कई देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, इस सद्भावना रथ यात्रा में मंत्री श्री विपुल गोयल ने श्रीमद्भागवत गीता को अपने माथे पर रख कर दुनिया को ये संदेश दिया कि यही वो ग्रंथ है जिससे विश्व शांति का संदेश प्रसारित प्रचारित होगा…और इसी ग्रंथ से विश्व में शांति स्थापित होगी…। गीता का सम्मान करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जब शोभा यात्रा की अगुआई करते हुए सड़कों पर निकले तो लोग श्रद्धा से नतमस्तक हुए बिना नहीं रुक पाए। शोभा यात्रा जब लंदन की सड़कों पर निकली एक बार तो ये महसूस हुआ कि ये लंदन की सड़कें ना हो कर बल्कि भारत का कोई धार्मिक शहर हो…ढ़ोल मजीरों की मधुर आवाज से सभी झूम उठे।

हरियाणा सरकार के आमंत्रण पर स्वामी शरणानन्दजी महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज और स्वामी परमात्मा नंद जी महाराज भी गीता जयंति महोत्सव शोभा यात्रा के साथ सड़कों पर निकले।

पवित्र धर्म ग्रंथ गीता जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकारते हैं, ऐसे ग्रंथ के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन को यादगार बनाने में हरियाणा सरकार और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्य नारायण आर्य के प्रतिनिधि उनके सचिव विजय दहिया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएसडी अमरेंद्र सिंह, करनाल की महापौर रेणूबाला गुप्ता, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, संसदीय सचिव विनोद भ्याना ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: August 11, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल से नव-प्रवेशित छात्रों के उन्मुखीकरण के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के स्कूल आफ अलाइड हेल्थ साइंस, स्कूल आफ आर्ट, साइंस एंड हयूमैनिटिज़, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर की ओर से नव-प्रवेशित छात्रों के उन्मुखीकरण के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, मुख्य अतिथि संजय सचदेवा, फिजियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या अग्रवाल, कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ नंदराम, एम एल टी विभाग के विभागाध्यक्ष महेश सिंह दानु तथा स्कूल आफ आर्ट, साइंस एंड हयूमैनिटिज़ के अधिष्ठाता डॉ पवन शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार, परीक्षा नियंत्रक मुकेश सैनी उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार सलाहकार, ट्रेनर व ब्रांडिंग विशेषज्ञ संजय सचदेवा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, आत्मविश्वास एवं अनुशासन की सीख दी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने छात्रों को दैनिक जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए विश्वविद्यालय जीवन के सभी आयामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं से प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा करने की अपील की।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में संयम एवं गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि छात्र गुरु के सानिध्य में रहते हुए अपने जीवन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकता है।कृषि अधिष्ठाता डॉ नंद राम ने छात्रों को अच्छी एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों से अध्ययन करने की सलाह दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सैनी ने छात्रों को परीक्षा एवं उसके मूल्यांकन के बारे में विस्तार से बताया। प्रवेश निदेशक प्रशांत कुमार ने छात्र-छात्राओं को एमवीएन विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए बधाई दी | इसी क्रम में डॉ पवन शर्मा ने अच्छे विद्यार्थियों के गुणों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को बेटी, पर्यावरण, वन एवं जल के संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।इस पावन बेला पर कार्यक्रम की शोभा छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करके बढ़ाया गया। इस मौके पर डॉ तरुण विरमानी, डॉ अमनदीप सिंह, डॉ स्वेता, डॉ अर्चना, डॉ सतीश, डॉ खुशबू, अन्वेशा, मिताली, डॉ रत्ना सिंह, शाहिद, रितिका आदि शिक्षकगण छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में डॉ दिव्या अग्रवाल ने पधारे हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: August 11, 2019

एनसीआर इंफोटेनमैंट द्वारा फरीदाबाद के एक होटल में फ़िल्म “हुन तां भोग ही पैंगे” को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद | एनसीआर इंफोटेनमैंट द्वारा फरीदाबाद के एक होटल में फ़िल्म “हुन तां भोग ही पैंगे” को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह फ़िल्म आरना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अमितांश और को-प्रोड्यूसर दिव्या कपूर हैं और फ़िल्म को डायरेक्ट किया है मीनार मल्होत्रा ने। इस फ़िल्म में आपको भरपूर कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। फ़िल्म वर्ष 2020 के पहले क्वार्टर में रिलीज़ होनी है। मुख्य भूमिकाओं में आपको दिखेंगे सारा गुरपाल, बी.एन. शर्मा, हरदीप गिल, नैंसी अरोरा, कैम्ज़ सिंह व अमितांश।एनआईटी-2 के निवासी व इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अमितांश अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं। कड़ी मेहनत और संघर्ष के कई वर्षों बाद 2016 में उन्होंने फ़िल्म जगत में एक पंजाबी फ़िल्म ‘दुल्ला भट्टी’ के साथ अपना पहला कदम रखा जिसके डायरेक्टर मीनार मल्होत्रा थे और मुख्य कलाकार बिन्नू ढिल्लों, बी.एन.शर्मा, अमन हुंडल आदि थे। यह फ़िल्म उनके अपने बैनर ‘आरना मोशन पिक्चर्स’ के तले बनी थी। यही कदम उनकी सफलता की पहली सीढ़ी बना, क्यूंकि पीटीसी पंजाबी फ़िल्म अवॉर्ड्स में इस फ़िल्म ने नेगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ भूमिका का ख़िताब जीता। इतना ही नहीं, फ़िल्म फेयर अवॉर्ड्स की पंजाबी श्रेणी में इसे बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी मनोनीत किया गया था। अमितांश की पहली फ़िल्म ‘दुल्ला भट्टी’ ने ज़बरदस्त धूम मचाई और भारत ही नहीं बल्कि अमरीका, कैनेडा और यूके में भी अपार सफलता हासिल की।
को-प्रोड्यूसर दिव्या कपूर का कहना है – “मैं हमेशा से ही एक अच्छी फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन फरीदाबाद में रहते मुझे इसका अवसर नहीं मिला”। उन्होंने बताया के करीब 1 साल पहले उनकी मुलाक़ात एक कार्यक्रम में अमितांश से हुई तो पता चला कि पंजाबी हिट फ़िल्म ‘दुल्ला भट्टी’ उन्होंने ही बनाई है। “तब मैंने इनके साथ फ़िल्म बनाने की इच्छा ज़ाहिर की और इस तरह से मुझे फ़िल्म का को-प्रोड्यूसर बनने का मौका मिला। 
अगर हम फ़िल्म की बात करें तो सारी शूटिंग फरीदाबाद और पंजाब में की गई है। जैसे की फ़िल्म के नाम से ही पता चलता है की फ़िल्म कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस व थ्रिल से भरपूर है। अमितांश का कहना है की फ़िल्म आजकल के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अमितांश की हमेशा यही कोशिश रहती है कि, वह अपनी फ़िल्मों में फरीदाबाद के कलाकारों को ज़्यादा से ज़्यादा मौका दें ताकि शहर के लोगों को फ़िल्म जगत से जुड़ने का मौका मिले। इस फ़िल्म में भी शहर के कई नवोदित कलाकारों, जैसे गौरव गुलाटी, जगजीत कौर मल्होत्रा इत्यादि का अभिनय देखने को मिलेगा।
फरीदाबाद के लिए यह बड़े गर्व की बात है किप्रोड्यूसर अमितांश ने एक शॉर्ट फ़िल्म ‘ब्लाइंड डेट’ भी बनाई थी जो चौथे देहरादून अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में नामांकित हुई। इसके बाद उनकी दो शॉर्ट फ़िल्में ‘रिपोर्ट कार्ड’ एवं ‘मुक्ति’ को लिफ्ट ऑफ़ सेशन्स 2019 UK में नामांकित किया गया था। 

Posted by: | Posted on: August 10, 2019

आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में मनाया गया प्रेरणा दिवस 2019 .20

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया जो 2 दिन तक चला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नन्हे कलाकारों की प्रतिभाओं को उजागर करना था ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में शास्त्रीय नृत्य ,पाश्चात्य नृत्य व इंग्लिश गायन आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल प्रीति पराशर, मिहिका सेन गुप्ता एकत्थक गुरु अंशु, चंद्रशेखर झाए रमण कुमार ,भीमसेन अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया इस अवसर पर अनेक विद्यालयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य के अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया पहले चरण के परिणाम इस प्रकार रहे. शास्त्रीय नृत्य में एमण्वीण्एन ण्सेक्टर 17 ने प्रथम स्थान, एमण्वीण्एन अरावली ने द्वितीय स्थान तथा मानव रचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश गायन में शिव नगर स्कूल ने प्रथम स्थान,अलवर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा डीण्एण्वी ण्सेक्टर 37 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पाश्चात्य नृत्य में अलवर पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान मानव रचना सेक्टर 43 ने द्वितीय स्थान एआयशर स्कूल परवाणु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के दूसरे चरण के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे . टैप योर फीट बैंड परफॉर्मेंस एवं पोस्टर मेकिंग जिसके परिणाम इस प्रकार रहे .टैप योर फीट में एमण्वीण्एन ण्सेक्टर 17 ने प्रथम स्थान एमण्वीण्एनण् अरावली ने द्वितीय स्थान तथा दिल्ली स्कॉलर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैंड परफॉर्मेंस में अलवर पब्लिक स्कूल प्रथा एवं एमवीएन सेक्टर 17 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर मेकिंग में डीण्पीण्एस सेक्टर 19 प्रथम एमण्वी एन द्वितीय तथा एम वी एन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयशर विद्यालय सेक्टर46 फरीदाबाद ने सभी कार्यक्रमों में भाग लिया परंतु मेजबान स्कूल होने के कारण अपने आप को स्पर्धा में शामिल नहीं किया इसलिए ओवरऑल ट्रॉफी एमवीएन सेक्टर 17 को दी गई। कार्यक्रम की थीम खुशी रखी गई जिसकी खुशी दर्शकों एवं प्रतिभागियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी ।पूरा वातावरण संगीतमय एवं तालियों की गूंज से गूंज उठा ।नन्हे कलाकारों की प्रतिभाओं के सभी कायल हो गए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रितु कोहली ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में अद्भुत प्रतिभा है और आज इस मंच पर उनके प्रतिभाओं को देखने का अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।