फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरह से निंदनीय वक्तव्य दिया उसके लिए आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और खट्टर मांगे माफी मांगे इसके लिए खट्टर का पुतला दहन किया ।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने की ।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ , जिला सचिव विनोद भाटी ,बडखल विधान सभा अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना, महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ, वीणा वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोहन राज, सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।
आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया
