पलवल(विनोद वैष्णव ) | हाल ही में घोषित हुए सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परिणाम में माडर्न विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद पलवल के छात्रों ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। बारहवीं कक्षा के तीनों संकायो में छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। जहाँ कामर्स मे प्रेक्षा बंसल ने 96.75%, चंचल ने 95.25%,लक्ष्य बंसल ने 95.25% और पुलकित ने 93.75% अंक प्राप्त किए वहीं मेडिकल मे अक्षत ने 95%, देवाशीष ने 94.2%, यशिका ने 94.2%एवं उज्ज्वल गर्ग ने 93.75%अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल मे भी मानसी जैन ने 94.75%, ऐश्वर्या सिंह नागर ने 94% और दक्ष वशिष्ठ ने 91.75% अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही प्रेक्षा बंसल ने कामॅर्स संकाय के श्रेष्ठ तीन विषयो में 97.3% अंक, अक्षत ने मेडिकल संकाय के श्रेष्ठ तीन विषयों में 95.6% अंक और मानसी जैन व ऐश्वर्या सिंह नागर ने नॉन मेडिकल संकाय के श्रेष्ठ तीन विषयो में 95% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र इंग्लिश में 11/27, मैथ में 05/10, फिजिक्स में 08/18, केमिस्ट्री में 09/18, बायोलाजी में 04/10, बिजनेस स्टडीज में 05/09, इकोनामिक्स में 06/09, अकाउंटेंसी मे 04/09 और फिजिकल एजूकेशन में 10/27 रहे। इसके साथ ही विषय में अधिकतम अंक इकोनामिक्स में 100, बायोलाजी में 97 और बिजनेसस्टडी में 97 केमिस्ट्री, इंग्लिश,मैथ, फिजिक्स, फिजिकल एजूकेशन और अकाउंटेंसी में 95 अंक रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति निर्मला यादव जी ने विद्यालय के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और समस्त अध्यापक गण के कठोर परिश्रम की सराहना भी की। उन्होंने कहा की विद्यालय के बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जिसमे विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह निःसदेह प्रशंसनीय ही है।
Related Posts
मानव रचना में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 1300 से ज़्यादा छात्रों को डिग्रियां और छह मानद उपाधियां दी गई-
भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्म भूषण प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम रहे मुख्य अतिथि-कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के छह सम्मानित…
जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका एवं फरीदाबाद जिले के प्रभारी देवेंद्र सौरोत ने शिरकत की
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश फोगाट की अध्यक्षता में…
धरती पर परमात्मा का प्रतिरुप होते है माता-पिता : सुमित गौड़
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि धार्मिक अनुष्ठानों में…