फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की और से लोक नृत्य विधा में प्रतिनिधित्व किया | धर्मपुत्र कला मंच के संस्थापक मनोज जले के नेतृत्व में जयतिजय मम भारतम थीम पर आधारित प्रदर्शन में महाविद्यालय के 26 छात्राओं व 13 छात्रों ने अपनी अद्भुत नृत्य विधा प्रस्तुत की।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी के ‘जयतिजय मम भारतम 2025’ ने गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़े भारतीय लोक विविधता नृत्य में पांच हजार से अधिक कलाकारों के शानदार समूह के साथ 30 से अधिक लोक और पारंपरिक नृत्य रूपों का प्रदर्शन करने पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान हासिल किया है। इस असाधारण कार्यक्रम ने भारत की सांस्कृतिक विरासत की एकता और विविधता का जश्न मनाया गया। संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव भारत सरकार उमा नेदूरी और संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा समारोह में शामिल हुए।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी स्वयंसेवकों और छात्रों के कार्य की सराहना की ओर आगे भी समाज के लिए देश के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसमें से महाविद्यालय के छात्र गोलू और प्रवीण गणतंत्र दिवस पर मुख्य आकर्षण बने जो गणतंत्र दिवस पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की झांकी में शामिल रहे। इन दोनों छात्रों को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र ढुल और मिस कविता शर्मा ने भी स्वयंसेवकों और छात्रों का स्वागत किया।