के.सी.एम वर्ल्ड स्कूल ने आईआईटी जेईई-मेन में पलवल जिले में किया टॉप

पलवल (विनोद वैष्णव) : के. सी. एम वर्ल्ड स्कूल के 107 छात्रों ने आई आई टी-जेईई मेन की परीक्षा पास की है तथा स्कूल के 9 छात्रों ने आई आई टी-जेईई मेन की परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 28 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 35 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इन छात्रों में स्कूल के छात्र तुषार गोयल ने कुल 99.8736 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया है। अनुराग सिंह ने 99.86 परसेंटाइल, ध्रुव कुमार ने 99.81 परसेंटाइल, युवराज सिंह ने 99.73 परसेंटाइल, यशी गोयल ने 99.65 परसेंटाइल, मोनिका ने 99.63 परसेंटाइल, सक्षम भारद्वाज ने 99.57 परसेंटाइल, पारखी जैन ने 99.29 परसेंटाइल, सात्विक गर्ग ने 98.07 परसेंटाइल, रितेश पोसवाल ने 98.58 परसेंटाइल, जितेंद्र ने 98.31 परसेंटाइल, प्रतीक तेवतिया ने 98.17 परसेंटाइल, दीपांशु मंगला ने 98.04 परसेंटाइल, म्रनाल ने 98.02 परसेंटाइल, आर्यन ने 97.95 परसेंटाइल, भविष्य तेवतिया ने 97.87 परसेंटाइल, मिष्ठा गर्ग ने 97.75 परसेंटाइल, सौम्य सहरावत ने 97.47 परसेंटाइल, अंकुर ने 97.39 परसेंटाइल, निशांत ने 97.13 परसेंटाइल लेकर पूरे भारत वर्ष एवं जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश तथा जिले में लोहा मनवाया है।

के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल के छात्रों ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक जेईई मैन, जेईई एडवांस, आरएमओ, केवीपीवाई आदि परीक्षाओं में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज, मेथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त, फिजिक्स के हेड मनीष, कैमिस्ट्रि के हेड गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *