डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में जिला स्तरीय पीपीटी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग (GIA) द्वारा जिला स्तर पर पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण (PPT) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में प्रस्तुति कौशल और नवाचार को बढ़ावा देना था। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के 14 विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता श्रीमती अंजू गुप्ता (सह-प्राध्यापिका, वाणिज्य विभाग) ने की, जबकि श्रीमती सुनीता डुडेजा, डॉ. बिंदु रॉय व डाॅ. शुर्भी निर्णायक की भूमिका में रहे। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, प्रस्तुतीकरण शैली और विश्लेषण क्षमता जैसे मानकों के आधार पर किया।

प्रतियोगिता में छात्रों ने वर्तमान आर्थिक परिदृश्य, डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप कल्चर और वित्तीय साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायकों के निर्णय के आधार पर विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बल्लभगढ़ के प्रिंस शर्मा और मंदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान सिंह और ईशा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के आयुष गर्ग और अंश जैन ने तीसरा पुरस्कार जीता।

फरीदाबाद | उत्तर प्रदेश की खुर्जा पॉटरी ने सूरजकुंड मेले में दिखाया अपनी कला का जादू

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके व्यावसायिक कौशल को भी विकसित करती हैं।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रतियोगिता की आयोजन सचिव श्रीमती नीति नागर, श्रीमती गार्गी शर्मा तथा कुमारी अनामिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर दिया, बल्कि उन्हें कौशल विकास और टीम भावना के साथ कार्य करने का बहुमूल्य अनुभव भी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *