आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में मनाया गया प्रेरणा दिवस 2019 .20

Posted by: | Posted on: August 10, 2019

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया जो 2 दिन तक चला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नन्हे कलाकारों की प्रतिभाओं को उजागर करना था ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में शास्त्रीय नृत्य ,पाश्चात्य नृत्य व इंग्लिश गायन आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल प्रीति पराशर, मिहिका सेन गुप्ता एकत्थक गुरु अंशु, चंद्रशेखर झाए रमण कुमार ,भीमसेन अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया इस अवसर पर अनेक विद्यालयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य के अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया पहले चरण के परिणाम इस प्रकार रहे. शास्त्रीय नृत्य में एमण्वीण्एन ण्सेक्टर 17 ने प्रथम स्थान, एमण्वीण्एन अरावली ने द्वितीय स्थान तथा मानव रचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश गायन में शिव नगर स्कूल ने प्रथम स्थान,अलवर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा डीण्एण्वी ण्सेक्टर 37 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पाश्चात्य नृत्य में अलवर पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान मानव रचना सेक्टर 43 ने द्वितीय स्थान एआयशर स्कूल परवाणु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के दूसरे चरण के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे . टैप योर फीट बैंड परफॉर्मेंस एवं पोस्टर मेकिंग जिसके परिणाम इस प्रकार रहे .टैप योर फीट में एमण्वीण्एन ण्सेक्टर 17 ने प्रथम स्थान एमण्वीण्एनण् अरावली ने द्वितीय स्थान तथा दिल्ली स्कॉलर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैंड परफॉर्मेंस में अलवर पब्लिक स्कूल प्रथा एवं एमवीएन सेक्टर 17 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर मेकिंग में डीण्पीण्एस सेक्टर 19 प्रथम एमण्वी एन द्वितीय तथा एम वी एन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयशर विद्यालय सेक्टर46 फरीदाबाद ने सभी कार्यक्रमों में भाग लिया परंतु मेजबान स्कूल होने के कारण अपने आप को स्पर्धा में शामिल नहीं किया इसलिए ओवरऑल ट्रॉफी एमवीएन सेक्टर 17 को दी गई। कार्यक्रम की थीम खुशी रखी गई जिसकी खुशी दर्शकों एवं प्रतिभागियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी ।पूरा वातावरण संगीतमय एवं तालियों की गूंज से गूंज उठा ।नन्हे कलाकारों की प्रतिभाओं के सभी कायल हो गए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रितु कोहली ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में अद्भुत प्रतिभा है और आज इस मंच पर उनके प्रतिभाओं को देखने का अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *