व्यापार
now browsing by category
A Royal Touch of “Copper” for your personality

(Advertisement ) | Lyla Blanc, one of the best perfume brands for men, introduces its luxurious fragrances ‘Royal Touch’. The rich perfume, Royal Touch Copper is a noteworthy enduring scent with a rustic and royal redolence. Ideal for a party or late night dinner, the ‘Royal Touch Copper’ has an elegant fragrance that can be adorned at casual events or special occasions. It can also be used as an ideal wedding gift because of its sumptuous looks and enduring fragrance.
Royal Touch Copper perfume includes scents of Patchouli and Tobacco perfectly infused with Cedar, Musk, Sandalwood and a little citrus that offer an elegant fragrance that makes one stand apart from the rest of the crowd. A perfume that lingers on for long, adding a “Royal Touch” to your personality throughout the evening. The Royal Touch Copper is available at www.Lylablanc.in, www.Amazon.in, www.Flipkart.com, www.Myntra.com, www.Nykaa.com, large format retail, beauty, and general stores.
Price: Rs.1199/- for 50ml
कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |

” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |


भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |

कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |
मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू /2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया कोर्स

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू साइन किया गया। नए सत्र 2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्र साइबर सिक्योरिटी और थ्रेट इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर पाएंगे। हाल ही में आई नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2020 तक 1 मिलियन साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता होगी। साइबर सुरक्षा और थ्रेट इंटेलिजेंस में B. Tech CSE कार्यक्रम इस अंतर को दूर करने के लिए एक रोजगारपरक कार्यबल तैयार करेगा। पाठ्यक्रम डिजाइन क्विक हील अकादमी से उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा नियमित टेक-वार्ता, वेबिनार और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले छात्रों को क्विक हील प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सहायता प्रदान करेगा।क्विक हील के वीपी और ग्लोबल हेड सेल्स कुलदीप रैना ने कहा, यह एमओयू साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उद्योग और शिक्षाविदों के बीच पहला ऐसा इंटरफ़ेस होगा जो क्षमता निर्माण, कौशल विकास और प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा पेशेवरों के कुशल कार्यबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।मानव रचना यूनिवर्सिटी वीसी डॉ. आईके भट ने कहा, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने मई 2019 में बताया कि भारत ने 2016 और 2018 के बीच साइबर हमलों की सबसे अधिक संख्या रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एमओयू से हमारे छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को अधिक अवसर मिलेंगे।कार्यक्रम में मानव रचना एमडी एवं एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, क्विक हील के साइब एजुकेशन निदेशक विशाल कुमार, मानव रचना यूनिवर्सिटी की डीन एकैडमिक्स संगीता बांगा, रजिस्ट्रार कामेश्वर सिंह, एचओडी हनु भारद्वाज समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।
एक दिवसीय रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मंगला ने शिरकत की

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )।पलवल के विधायक दीपक मंगला ने वीरवार को स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इसी के दृष्टिïगत आज पलवल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार विभाग द्वारा प्राइवेट सैक्टरों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रोजगार मेला का लाभ उठाने और नौकरी के अवसर प्राप्त करने की अपील की। मंगला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के हाथों में हुनर प्रदान करने के लिए कौशल विभाग बनाया है। विभाग के माध्यम से लाखों युवाओं के हाथों में हुनर देने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के हाथों में हुनर होगा तो रोजगार की कोई समस्या ही नहीं होगी। हरियाणा सरकार ने युवाओं को दक्ष बनाने के लिए जिला पलवल के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा स्किल डवलपमेंट यूनिवसिर्टी स्थापित की है। श्री विश्वकर्मा स्किल डवलपमेंट यूनिवसिर्टी में हर साल हजारों युवाओं को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जाएगा।
रोजगार विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में करीब 550 युवाओं ने पंजीकरण कराया। मेले में करीब 16 कंपनियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। इसमें 16 युवाओं का चयन किया गया तथा 201 युवाओं को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। मेले में युवाओं को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दूधौला के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे उपयोगी कोर्सों बारे जानकारी दी। बैंकों द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण स्वोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 45 युवाओं को विभिन्न कोर्सों हेतु पंजीकृत किया गया।
रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी एस.एस. रावत ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व्यक्त किया। विधायक दीपक मंगला ने रोजगार मेले के आयोजन के लिए रोजगार विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने युवाओं को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कोर्सों का लाभ उठाने की सलाह दी। विधायक ने मेले में भाग ले रहे बैंकों द्वारा बेराजेगार युवाओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का आह्वïान किया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर रावत, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग तथा क्षेत्र के युवा एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और रोजगार विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151
एफोर्डप्लैन मध्यमवर्गीय लोगों को अस्पतालों के महेंगे खर्च से मिलेगी आजादी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एक निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए किसी आम अस्पताल में साधारण से इलाज का मतलब है उसकी सारी जमा पूंजी का खर्च हो जाना। यदि कोई आपसे ये कहे के आप बिना किसी बोझ के बेझिझक अच्छे से अच्छे डॉ. से अपना इलाज करवा सकते हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा।

एफोर्डप्लैन आपकी ऐसी सभी समस्याओं का हल है और आपकी मदद कर सकता है। यह आर्थिक और तकनीकी सेवाओं का ऐसा अनूठा समागम है जो इलाज में होने वाले खर्च की, बड़ी राशि को, आसानी से चुकाई जाने वाली छोटी किश्तों में बदल देता है।
आम आदमी की चिकित्सक सुविधाओं पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्चे का बोझ कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सी.के. मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हॉस्पिटल, लाईफ हॉस्पिटल इत्यादि ने एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी की है। यह विशेषकर उन मरीज़ों के लिए मददगार साबित होगा जिनके पास मेडिकल बीमा नहीं है। इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से छोटी किश्तों में चुकाया जा सकेगा।
एफोर्डप्लैन, भारत में अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। मरीज़ पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल, आईकेयर, नी रिप्लेसमेन्ट एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और रकम आसानी से चुका सकते हैं। एफोर्डप्लैन के ज़रिए, इलाज के खर्चे में लगभग 15-20 % बचत की जा सकती है। पूरे भारत में 800+ फार्मेसी,पैथलैब, अस्पतालों एवं सहायक चिकित्सा संगठनों ने
एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी कर ली है। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60% से अधिक अस्पतालों ने एफोर्डप्लैन को समझ कर अपना लिया है।
फरीदाबाद मेडिकल सेंटर के डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफोर्डप्लैन मरीज़ों की मदद के लिए एक ऐसी सुविधा है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।
एफोर्डप्लैन के सह-संस्थापक एवं सीईओ, तेजबीर सिंह का कहना है – “स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। अक्सर अचानक होने वाले इस तरह के खर्चे मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ते हैं। हमारे सेविंग प्लैन के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को आसानी से चुका सकते हैं’’। एफोर्डप्लैन के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा एफोर्डप्लैन डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर, बैंक ट्रांसफर या ऑनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि एकत्रित की जा सकती है।
गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया है। गणपति महोत्व के लिए बनाए गए पंडाल की भी अपनी अलग विशेषता देखने को मिली जिसकी पूरे फरीदाबाद और एनसीआर में चर्चा है, 10 हज़ार लोगों के लिए बनाए गया पंडाल पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है, पूरा पंडाल कपड़ों और फूल पत्तियों से सजाया गया जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। विसर्जन में भी पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया विसर्जन से नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदा किया गया, विसर्जन एक बड़े टैंक में किया गया जहां 3 से 4 घंटे के भीतर प्रतिमा फिर से अपने कुदरती रूप में आ जाएगी।
गणपति विसर्जन के दिन यानी 6 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ज़ुबिन इरानी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की संमृद्धि की कामना की। विसर्जन से एक दिन पहले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। एवं उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने आगंतुक महिला मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। विसर्जन से एक दिन पहले यानी 5 सितंबर का दिन फरीदाबाद के लिए सेलीब्रिटीज़ का दिन था। मशूर सिंगर हनी सिंह, जिनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग टूट पड़े, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सतीष कौशिक सहित बॉलीवुड की काई नामचीन हस्तियों ने भगवान गणेश के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और भगवान के चरणों में अपनी कला के माध्यम से अरदास लगाई।
मानव रचना में नेशनल न्यूट्रिशन वीक-2019 की शुरुआत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के न्यूट्रिशन एंड डायटिटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से नेशनल न्यूट्रिसन वीक मनाया जा रहा है। इस बार का थीम ‘हर घर पोषण व्यावहार’ है। एक हफ्ते तक डिपार्टमेंट की ओऱ से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, जिनमें क्विज कॉम्पिटिशन, एक्सपर्ट टॉक, इंटर यूनिवर्सिटी रेसिपी कॉम्पिटिशन शामिल हैं। कार्यक्रम में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रेगरी कोल्ट और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. रजुल कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया।प्रोफेसर रेगरी कोल्ट ने इस दौरान कहा कि विकासशील देशों में गर्भवति महिलाओं और बच्चियों अनीमिया ग्रसित होती हैँ। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक खाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि, वह वेजिटेरियन हैं क्योंकि वेज खाना खाने से पर्वायवरण को नुकसान नहीं होता है।डॉ. रजुल कुमार गुप्ता ने व्यावहार में बदलाव लाने की बात कही। उन्होंने कहा, व्यावहार में बदलाव लाने से ही स्वास्थ्य में बदलाव आता है। डॉ. गुप्ता ने बताया आज के समय में व्यायाम न करना, डाइट पर ध्यान न देना, मोटापा, धूम्रपान और मदिरा का सेवन और मेंटल स्ट्रेस होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने जंक फूड का उदाहरण देते हुए कहा, जो चीज आपकी प्लेट पर सुंदर दिखती है वह उतनी ही सेहत के लिए हानिकारक होती है।इस दौरान कार्यक्रम में एमआरईआई के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन डॉ. नरेश ग्रोवर, डिपार्टमेंट की हेड दिव्या सांघी समेत अन्य फैकल्टी मेंबर्स और करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया।
राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया | टीमकेसदस्य रहे प्रोफेसर डॉ० नसीब गिल, HOD Computer Science और डॉ० संदीप दलाल, Asst. Prof. Computer Science dept. कामहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकबाल सिंह सिन्धु ने स्वागत किया|सत्र2019-20 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु का M.Sc Computer Science कोर्स प्रारंभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय को 40 सीट प्राप्त हुई जिसमें से 37 सीटों पर विद्यार्थीदाखिला ले चुके है इसके अतिरिक्त 3 सीटें अनुसूचित जाती के लिए रिक्त है | इसके साथ ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन भीकराया गया |Prof.Dr.Yudhvir Singh, Dean of Colleges, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया उन्होंने Carrier counselling and Skill Enhancement शीर्षक पर छात्रों को संभाषण दिया| कैरियर सम्बन्धी महतवपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ छात्रों को बताया की वे किस प्रकार अपनी सकारातमक उर्जा व प्राध्यापकों के प्रेरणास्पद योगदान से आगे बढ़ सकते है | इस विशेष अवसर पर डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु , M.Sc Computer Science के छात्र व् संभाषण सुनने वाले छात्रों को बधाई दी व् साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डॉ संध्या सूद , डॉऐ. के. वर्मा, डॉ सलूजा, डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ सपना सचदेवा, M.Sc Computer Science की विभागाध्यक्ष डॉ उषा दहिया, डॉ सीमा फोगाट, डॉ अंजू शर्मा, डॉ कविता शर्मा, डॉ सोनम , रेखाव् प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ सुमन, अंजलि तेवतिया, प्रियंका व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |