फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के न्यूट्रिशन एंड डायटिटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से नेशनल न्यूट्रिसन वीक मनाया जा रहा है। इस बार का थीम ‘हर घर पोषण व्यावहार’ है। एक हफ्ते तक डिपार्टमेंट की ओऱ से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, जिनमें क्विज कॉम्पिटिशन, एक्सपर्ट टॉक, इंटर यूनिवर्सिटी रेसिपी कॉम्पिटिशन शामिल हैं। कार्यक्रम में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रेगरी कोल्ट और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. रजुल कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया।प्रोफेसर रेगरी कोल्ट ने इस दौरान कहा कि विकासशील देशों में गर्भवति महिलाओं और बच्चियों अनीमिया ग्रसित होती हैँ। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक खाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि, वह वेजिटेरियन हैं क्योंकि वेज खाना खाने से पर्वायवरण को नुकसान नहीं होता है।डॉ. रजुल कुमार गुप्ता ने व्यावहार में बदलाव लाने की बात कही। उन्होंने कहा, व्यावहार में बदलाव लाने से ही स्वास्थ्य में बदलाव आता है। डॉ. गुप्ता ने बताया आज के समय में व्यायाम न करना, डाइट पर ध्यान न देना, मोटापा, धूम्रपान और मदिरा का सेवन और मेंटल स्ट्रेस होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने जंक फूड का उदाहरण देते हुए कहा, जो चीज आपकी प्लेट पर सुंदर दिखती है वह उतनी ही सेहत के लिए हानिकारक होती है।इस दौरान कार्यक्रम में एमआरईआई के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन डॉ. नरेश ग्रोवर, डिपार्टमेंट की हेड दिव्या सांघी समेत अन्य फैकल्टी मेंबर्स और करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया।
Related Posts
किसान, कमेरे मजदूर वर्ग एवं युवाओं के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत : समय सिंह भाटी
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | किसानों को पैंशन और किसान सम्मेान योजना का तोहफा देेने पर सुखबीर मलेरना ने जताया…
एमवीएन विश्विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन
पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 2K24 का आयोजन किया गया। उत्सव के प्रथम दिवस…
ऊंची उड़ान संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| ऊंची उड़ान संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा पुलवामा में पाकिस्तान के…