व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 12, 2020

IMT उद्योग चलाना है चुनौती का काम ( प्रधान वीर भान शर्मा )

IIMT इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान वीर भान शर्मा से न्यूज़ 21 टीवी के वरिस्ट पत्रकार विनोद वैष्णव ने की खास बात चीत। जानिये कैसे चलाया जाता है उद्योग और किन समस्याओं को करना होता है पार इस खाश रिपोर्ट में।

प्रश्न 1 -क्या समस्याएं आती है एक उद्योगपति को उद्योग चलाने में।

उत्तर -उद्योग चलना है चुनौती का कार्य नौकरी करने वाले लोगो के लिए रेहता है बहुत आसान क्यकि उनको एक डेट को पैसा मिल जाता है। उद्योग के लिए सबसे पहले तो पूंजी चाहिए ,बैंक से भी लेना होता है कुछ पैसा लेकिन बैंक से भी पैंसा लेने के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट चाइये होते है और सरकार भी बिज़नेस सुरु करने के लिए कुछ पैसा देती है लेकिन उसकी रकम बहुत ही काम होती है तो अगर किसी को भी उद्योग करना है तो उसके पास पहले तो जमा पूंजी बहुत ही आवश्यक है।

प्रश्न 2 -सरकर के 100 दिन पुरे हो गये है भाजपा सरकार के क्या अभी भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है उद्योग जगत?
उत्तर -अभी उद्योग जगत इंटरनेशनल मंदी से गुजर रहा है और हिंन्दुस्तान में भी उसका बहुत बड़ा असर देखने को मिल रहा है.काफी बड़ा हिस्सा है अगर ऑटो मोबाइल की बात करू तो इस वक़्त 50 से 60 फीसदी स्लो डाउन है।

प्रश्न 3 -IMT उद्योग चलाने में क्या प्रमुख समस्याए है ?
उत्तर – वैसे इसमें कोई समस्या नहीं है बस सुरक्षा थोड़ी और पुख्ता होनी चाहिए यह एक एक्सक्लूसिव एरिया है। यह बहुत ही प्रोफेसनल तरीके से काम करवाती है पर इसका जो पैटर्न और सुविधाएं सब बहुत ही उचच स्तर की है।
हरियाणा की बाकि सभी इंडस्ट्री से बिकुल हटकर है।

प्रश्न 4 -imt में एक बड़ा मुद्दा रहा है की गुंडा गर्दी और अभद्र व्यवहार ये कहा तक सच है ?
उत्तर -ये बिलुकल सच बात है लेकिन इस वक़्त यह बिलकुल पुराणी बायत होगयी है जब यह इंडस्ट्रियल एरिया नया बना था तो थोड़ी सी सोच का फर्क रहता हैकुछ लोगो को मुआवज़ा कम मिला होगा या कोई पेमेंट बकाया रह गयी हो ऐसे असामाजिक तत्व हर जगह देखने को मिलते है वह पर 80 और 90 लोग बहुत अच्छे है। प्रशाशन ने हमारा बहुत साथ दिया।

प्रश्न 5 -आपकी एसोसिएशन में कुल मेंबर कितने है ?
उत्तर – कुल 600 लोग है।
प्रश्न 6 -आपके कार्य काल की खास उपलब्धि क्या रही है ?
उत्तर -पहले जो भी समस्याए थी वह लगभग सभी ख़तम हो गयी है और नयी सरकार का गठन हुआ है तो पूरा सहयोग रहा है सरकार का।

प्रश्न 7-पृथला के विधयक ने उन्होंने मदर यूनिट की मांग उठायी है क्या लगता है पूरी हो पायेगी ?
उत्तर -यह बहुत ही बड़ी बात है और बहुत ही पुरानी मांग है। और मुझे लगता है जल्दी ही इस सरकार के गठन के बाद अब मांग की पूर्ति हो सकती है।

प्रश्न8-सरकार से और इस उद्योग के मालिक से कोई अपील करना चाहेंगे ?
उत्तर -देखिये जो इंडस्ट्री वाले है वे बहुत ही व्यस्त रहते है। सरकार थोड़ी नम्रता से काम ले बीएस यही अपील है। और पोलुशन पर कुछ ध्यान दे।

Posted by: | Posted on: March 9, 2020

महिलाओं को हर दिन सम्मान मिले तो हमारी जरूरत ही नहीं पड़े : महिला पुलिस अधिकारी :-राधिका बहल

फरीदाबाद। शहर की महिलाओं को सुरक्षा देने वाली पुलिस अधिकारियों का सम्मान महिला दिवस पर किया गया। ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (संस्था) की राधिका बहल( महासचिव )और संस्था के सदस्य लोग किया ने कहा यदि महिला शक्ति का हर दिन इसी तरह का सम्मान हो तो हमारी जरूरत ही नहीं पड़े अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों ने नारी शक्ति को नमन किया। ह्यूमन लीगल ऐड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था ने कार्यक्रमों का आयोजन कर पुलिस महिलाओं को सम्मानित किया। सेक्टर 16 के महिला थाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला थाना की इस्पेक्टर सुनीता देवी ने कहा कि महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हमारे देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। आज देश की बेटी फाइटर प्लेन से लेकर ट्रेन तक चला रही हैं। उन्होंने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज नारी किसी से पीछे नहीं है। कार्यक्रम के अंत में महिला थाना की इंसपेक्टर सुनीता देवी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बेहतर सोच के लिए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सदस्य गण मौजूद रहे महिला पुलिस को भी सम्मानित किया गया। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने सभी महिला पुलिसकर्मियों को को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें ऐसा मौका देता है जब हमें महिलाओं द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की सराहना करनी चाहिए।आज महिलाएं पुलिस, सेना, वा वायुसेना, राजनीति के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, लेकिन जहां महिलाओं की उपलब्धियां हमारा सिर ऊंचा करती हैं तो वहीं महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व उनकी पीड़ा हमारा सिर शर्म से नीचे झुकाती हैं। इसलिए आज का ये दिन संकल्प लेने का दिन है कि हम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।इस दौरान संस्था के सदस्य पिंकी, रेखा, रितु, परमजीत, लक्ष्मी उषा, पीयूष, आदि मौजूद रहीं।

Posted by: | Posted on: February 28, 2020

भारत सरकार के मंत्री द्वारा परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच.के.बतरा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया पुरस्कार

hk batra

दिल्ली/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच.के. बतरा को कंफक्शनरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा National MSME Award से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया तथा O Effect O Deffect के लक्ष्यों को पूरा करने पर भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (MSME) मंत्रालय द्वारा बुधवार को यह पुरस्कार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कंपनी के चेयरमैन एच.के.बतरा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री बतरा के साथ उनके बेटे एवं कंपनी के एमडी ध्रुव बतरा भी साथ थे। आपको बता दे की कंपनी के चेयरमैन एचके बतरा फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान है तथा शहर में एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं।

इससे पहले भी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा परफेक्ट ग्रुप को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।परफेक्ट कंपनी चेयरमैन एच.के.बतरा तथा डॉयरेक्टर ध्रुव बतरा ने उक्त पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कंपनी का ध्येय कंफेक्शनरी के अच्छे से अच्छे से उत्पादों को लोगों को उपलब्ध कराना है जिसके लिए उनकी परफेक्ट कंपनी कभी गुणवता के मामले में कोई भी समझौता नहीं करती है। यही कारण है कि उनकी कंपनी की परफेक्ट ब्रेड और अन्य उत्पादों को लोग बेहद पसंद करते हैं। ध्यान रहे कि परफेक्ट ब्रेड व कंफक्शनरी आईटम बनाने के क्षेत्र में जानी-मानी परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनी को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (MSME) मंत्रालय ने कंफक्शनरी के क्षेत्र में आऊटस्टेंडिंग परर्फोमेंस यानि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेशनल MSME अवार्ड देने के लिए दिसम्बर महीने में चुना गया था। MSME मंत्रालय ने उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की विद्वता अन्य MSME के अधीन कंपनियों को भी प्रेरित करेगी। कंपनी का यह प्रयास और उपलब्धि मंत्रालय को प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया तथा जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट के प्रशंसनीय लक्ष्यों को महसूस करने में भी मदद करेगी।

Posted by: | Posted on: February 22, 2020

शिक्षाविद सतीश कुमार फौगाट को मिलेगी डाक्टरेट की डिग्री

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।शहर के जाने माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी सतीश कुमार फौगाट को अमेरिका की स्वाहिली युनिवर्सिटी पीएचडी की मानद डिग्री से नवाजेगी। वह 29 फरवरी को विशाखापत्तनम में हो रहे युनिवर्सिटी के एशिया चैप्टर कन्वोकेशन में यह डिग्री प्राप्त करेंगे।शिक्षाविद एवं समाजसेवी सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि अमेरिका के पनामा शहर में स्थित स्वाहिली युनिवर्सिटी ने उनके प्रोफाइल को देखकर यह निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि जब यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें इस बारे में कंन्फर्मेशन कॉल मिली तो उन्हें खुशी के आंसू आ गए। उन्हें लगा कि जैसे उनके शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों को वैश्विक मान्यता प्राप्त हो रही है। फौगाट ने बताया कि विश्वप्रसिद्ध इस यूनिवर्सिटी के एशिया चैप्टर का कन्वोकेशन आन्ध्रप्रदेश के शहर विशाखापत्तनम में 29 फरवरी को कर रही है। जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी के चांसलर द्वारा यह डिग्री प्रदान की जाएगी।बता दें कि सतीश कुमार फौगाट को हाल ही में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया था। जिसको लेकर शहर में काफी सुर्खियां मिली थीं। इसी महीने फौगाट को चंडीगढ़ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बेस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल का पुरस्कार प्रदान किया गया है। वह बल्लभगढ़ के राजीव कॉलोनी में फौगाट एजुकेशनल सोसाइटी के जरिए फौगाट पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इस स्कूल में बेटियों का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। इसके साथ साथ करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि किन्हीं स्तरों पर मिल रहे सम्मान वास्तव में उनके लिए समाज से आ रही दुआओं का नतीजा है। वह अपने शिक्षा और समाज की सेवा का मिशन इसी प्रकार जारी रखेंगे।

Posted by: | Posted on: February 15, 2020

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू –‘अनलीश द शक्ति विदिन’

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) |

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू – ‘अनलीश द शक्ति विदिन’
स्वयं की शक्ति पहचानिये, उन्हें तराशिए और अपना जीवन निखारिये !!

फेसबुक कम्युनिटीज की पहुंच और शक्ति पर दुनिया की पहली पुस्तक

जीवन को नया मोड़ देने में सहायक सफलता की 11 शक्तिशाली कहानियां!

11 अद्भुत फेसबुक ग्रुप जो दुनिया बदल रहे हैं!

11 असाधारण फेसबुक ग्रुप संस्थापक जो सामूहिकता की शक्ति में विश्वास रखते थे और जिन्होंने सशक्त कम्युनिटी बनायीं!

भारत के 40 प्रमुख फेसबुक ग्रुप्स के संस्थापकों के अक्टूबर 2019 में दिल्ली में संपन्न एक सम्मेलन से प्रेरित होकर सपना खंडेलवाल ने स्लीपवैल फाउंडेशन के सहयोग से एक पुस्तक प्रकाशित की। उस सम्मेलन में सपना भी एक ग्रुप संचालक के तौर पर आमंत्रित की गयी थीं।

‘अनलीश द शक्ति विदिन’ के लांच कार्यक्रम में स्लीपवैल फाउंडेशन की चेयरपर्सन, नमिता गौतम ने कहा कि “यह पुस्तक हमारे फाउंडेशन के सिद्धांत से मेल खाती है कि लोगों की भीतरी शक्ति को उजागर करके समाज का विकास संभव है।”।

पुस्तक का विमोचन समारोह 13 फरवरी 2020 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें समाज के अग्रणी नागरिक और साहित्यकार शामिल हुए। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल की संस्थापक रतन कौल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा, “मैं बेसब्री से इंतजार करूंगी कि इस पुस्तक का हिंदी व अन्य स्थानीय भाषाओं में भी अनुवाद हो।”

पुस्तक का विमोचन विमेनोवेटर की संस्थापक तृप्ति सिंघल सोमानी ने किया। उनकी संस्था देश भर की इनोवेटिव महिलाओं का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा, “हम सभी को समाज के उत्थान के लिए, विशेष रूप से महिला उद्यमियों का समर्थन करके, प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में ऐसे कई लोग भी उपस्थित थे, जिनकी कहानियों को पुस्तक में स्थान मिला है। उन्होंने भी अपनी सफलता के रहस्यों को सबके सामने साझा किया।

क्वीन इन दि मेकिंग की डॉ. शिवांगी मलेटिया ने कहा, “महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यदि वे अपनी शक्ति को पहचानना चाहती हैं तो स्वयं के साथ अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें।” वीविमेन की संस्थापक उद्यमी स्वाति जैन ने कहा, “महिलाओं को सबसे अच्छी मदद दूसरी महिलाओं से ही मिल सकती है।” रिइमेजिन ट्रेवलिंग की श्रद्धा गुलाटी ने खुलासा किया कि, “यात्राओं से नये-नये अनुभव होते हैं, जिससे दिमाग और दिल, दोनों का विस्तार होता है।”

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फ्रांस से यहां पहुंची, फिटनेस2फ्लेश की रिंकू शाह ने कहा, “सिर्फ वजन घटाने पर नहीं, हमारा ध्यान फिटनेस और स्वास्थ्य पर होना महत्वपूर्ण है।” विमेन ऑन वैल्थ की प्रियंका भाटिया ने कहा कि “डब्ल्यूईएफ 2017 के महिलाओं के आर्थिक योगदान संबंधी सर्वेक्षण में 144 देशों की सूची में भारत 139 वें स्थान पर है! ” ग्रेट शेफ्स ऑफ दि वर्ल्ड के शेफ अरुण चंदा ने फूड ब्लॉगर्स के बढ़ते दबदबे की सराहना करते हुए कहा, “वे जरूरी एक्सपोजर प्रदान करते हैं और भोजन उद्योग का महत्व बढ़ा रहे हैं।”

लॉन्च ईवेंट का संचालन माधवी आडवाणी ने बख़ूबी किया। कार्यक्रम में समकालीन समाज के उत्थान में सोशल मीडिया की भूमिका पर एक चर्चा की गयी। देवदिती फ़ाउंडेशन की महिलाओं ने अद्भुत ‘नारी सहयोग शक्ति’ का प्रदर्शन करते हुए इस प्रोग्राम को कार्यान्वित किया। आयोजक वंदना गुप्ता और कृत्वी मेठी ने दर्शकों के साथ संवाद रखते हुए कार्यक्रम में जान डाल दी।

लेखिका सपना खंडेलवाल ने अपनी वाकपटुता से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, “हर किसी के लिए यह संभव है कि वे जो चाहें हासिल कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी विचार प्रक्रिया को विकसित करते रहें, अपनी परिस्थितियों को स्वीकार करें और बिना कमियाँ निकाले या शिकायत किये स्वयं का उत्थान करते रहें।”

‘अनलीश द शक्ति विदिन’, सेल्फ़-हेल्प पुस्तक, हर उम्र, वर्ग और तबके के लिए सहायक है। इसमें साधारण भाषा में ये बताया गया है, की आप अपने आप को संभालते हुए, अपने व्यक्तित्व को निखारते हुए, रिश्तों को मज़बूत रखते हुए, धन अर्जित करते हुए, अपने जीवन को ऊर्जावान कैसे बना सकते हैं। शिकायतें ना करते हुए, ख़ुश हाल रहने की कला आपके जीवन को नयी दिशा दे सकती है बशर्ते आप इस पुस्तक में दर्शायीं हुई पद्धतियों को अपनाएँ व आज़माएँ।

Posted by: | Posted on: February 12, 2020

विधानसभा में भी रखेंगे उद्योगपतियों की मांगें : नयनपाल रावत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| उद्योगों को लेकर पृथला के विधायक व हरियाणा सरकार में वेयरहाउसिंग चेयरमैन नयनपाल रावत ने उद्योगपतियों के साथ बैठक की। कई घंटे चली इस बैठक में उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं, सुझाव व मांगें विधायक नयनपाल रावत के समक्ष रखीं। इस मौके पर फरीदाबाद की 3 बड़ी औद्योगिक एसोसिएशनों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर कई समस्याओं का समाधान विधायक नयनपालरावत ने मौके पर ही कर दिया। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र से पूर्व रखी गई यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पहली बार किसी विधायक द्वारा इस तरह की बैठक का आयोजन बजट सत्र से पूर्व किया गया। ऐसे में विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वे उद्योगपतियों की मांगों को विधानसभा में भी रखेंगे। इस मौके पर नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योगों को काफी गंभीरता से लेती है और उनका भी मानना है कि उद्योग रोजगार की जननी हैं और राजस्व भी उन्हीं से आता है। इसलिए उनका भी पूरा प्रयास रहेगा कि उद्योगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। इस बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर एफआईए के प्रधान बीआर भटिया, फरीदाबाद आईएमटी एसो. के प्रधान वीरभान शर्मा, पलवल इंडस्ट्रीज एसो. के प्रधान सुनील मंगला, नरेंद्र अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, एचएल भूटानी, आरजी अग्रवाल, चंद्रसेन गोयल, डीएस दहिया, गौतम चौधरी, पवन गुप्ता, कृष्ण कौशिक सहित तीनों एसोसिएशन के अनेक उद्योगपति मौजूद थे। इस मोके पर एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया ने मदर युनिट को लेकर विधायक नयनपाल रावत से चर्चा करते हुए कहा कि मारुति कंपनी मदर युनिट लगाना चाहती है। इसके लिए कुछ जिलों के नाम रखे गए हैं जिनमें फरीदाबाद भी शामिल है। ऐसे में उन्होंने विधायक से अपील की कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रयास करें कि फरीदाबाद में मदर युनिट स्थापित हो सके। इस अवसर पर मदर युनिट के लिए स्थान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। वहीं वरिष्ठ उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर कहा कि पृथला का औद्योगिक क्षेत्र ए ग्रेड में आता है परंंतु सरकार द्वारा 10 प्रतिशत ईडीसी लिए जाने के बावजूद विकास नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वे सरकार के समक्ष यह मु्द्दा रखें कि पहले क्षेत्र में विकास करवाएं जाएं, उसके बाद बकाया ईडीसी की डिमांड की जाए। इसके अलावा गारमेंट इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी विधायक के समक्ष रखे गए। उद्योगपतियों ने यह भी मांग रखी कि उद्योगों को फैक्ट्री लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उद्योगपतियों को इस प्रक्रिया में अनावश्यक परेशान किए जाने के कारण चंद उद्योगपतियों के पास ही फैक्ट्री लाइसेंस है जबकि अधिकतर उद्योगपति से लेना चाहते हैं। इसके अलावा फायर एनओसी के रिनुअल को लेकर उद्योगपतियों ने कहा कि एक बार इंस्पैक्शन के बाद बार-बार फायर एनओसी लेने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए फायर एनओसी के रिन्युअल की प्रक्रिया को समाप्त करवाया जाए। वहीं सोलर प्लांट को लेकर उद्योगपतियों ने मांग रखी कि उद्योगों से सोलर एनर्जी सरकार को महंगी पड़ती है और उद्योगपतियों को भी अनावश्यक परेशानी होती है। ऐसे में यदि सरकार स्वयं सोलर प्लांट लगाए तो उद्योगपतियों को भी राहत मिलेगी और सरकार को भी राजस्व का लाभ मिलेगा। उद्योगों को मिलेगा सुरक्षित माहौल| इसके अलावा पृथला क्षेत्र में सीवरेज, स्ट्र्र्रीट लाइट और सुरक्षा के अलावा कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नयनपाल रावत ने कहा कि वे उद्योगपतियों को विश्वास दिलाते हैं कि उन्हे ंसुरक्षित माहौल मिलेगा। इसके लिए वे पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही दो से तीन गाडिय़ां गस्त के लिए बढ़ाई जाएंगी ताकि उद्योगपतियों व उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों व अन्य स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।मौके पर सुलझाई समस्याएं | इस मौके पर आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्या रखी कि बिजली का बिल जमा करवाने के लिए उनके स्टाफ को 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और कई बार वहां जाकर पता चलता है कि संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित है। ऐेसे में उनका समय और पैसा दोनों व्यर्थ होता है। इस समस्या का समाधान किया जाए। ऐसे में विधायक नयनपाल रावत ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और महीने में दो दिन आईएमटी में ही आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी की व्यवस्था कर उद्योगों के बिजली के बिल जमा करवाने तथा बिल में त्रुटि को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पृथला के उद्योगपतियों ने स्ट्रीट लाइट और डे्रेनेज व सडक़ों को लेकर समस्या रखी जिसका विधायक नयनपाल रावत ने संबंधित अधिकारियों से बात कर मौके पर ही निर्देश जारी कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

Posted by: | Posted on: February 8, 2020

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी

फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था।
शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही।
 केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं आदिवासी भारत देश के वो मूल निवासी हैं, जो हजारों सालों से यहां रहते हुए माटी की प्राकृतिक खुशबू व राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविध संस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: February 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी को सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )34वें सूरजकुंड मेले में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्रकारों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी (नोडल अफसर राजेश जून) को ज्ञापन सौपा। पत्रकारों ने अपनी शिकायत में बताया कि, सौतेले व्यवहार के कारण उन्हें अनदेखा किया जाता है। पत्रकारों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं दिया जाता। इसी को लेकर एसोसिएशन के पत्रकारों ने सूरजकुंड मेला स्थित मीडिया सेंटर पर प्रदर्शन किया। इस पूरे वाक्या को नोडल ऑफिसर राजेश जून एवं डीपीआरओ ने संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन व अन्य पत्रकारों का सूरजकुंड मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी का आभार ब्यक्त किया और साथ ही आश्वासन दिया कि, जो भी प्रबंधन की त्रुटि रही है उसकी जांच कर ली गयी है।

जिसके समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है और सभी पत्रकार बंधुओं के सम्मान के लिए जो भी ऑथोरिटी की तरफ से उपहार व एंट्री पास हैं वो उन्हें दे दिए जायेंगे। राजेश जून ने कहा कि, पत्रकार बंधुओं की वजह से ही पिछले 34 वर्षों से मेला सफल होता आ रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना सूरजकुंड मेले का इतने बड़े स्तर पहुँच पाना असंभव था। जिसके हरियाणा टूरिज्म मीडिया बंधुओं का आभारी है व् उनके सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जायेगा।

Posted by: | Posted on: January 21, 2020

भारतीय जनता मजदूर सेल के राष्ट्रीय फाउंडर अर्णव चटर्जी ने प्रेस वार्ता की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| भारतीय जनता मजदूर सेल के राष्ट्रीय फाउंडर अर्णव चटर्जी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विस्परियो राय चौधरी व राष्ट्रीय पदधिकारीगणों ने 21 जनवरी मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक के बारे में मीडिया बंधुओं को जानकारी दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सरकार ने बताया कि, भारतीय जनता मजदूर सेल को गठन हुए लगभग 1 वर्ष हुआ है। अभी राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा हुई है। इसी क्रम में अब जिले स्तर पर टीमें गठित की जाएंगी, जिसको लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएस सिसोदिया व प्रदेश महासचिव जिलों में संघटन का विस्तार बढ़ाने के लिए प्रवास कर रहे है। और अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं बीजेएमसी के चैयरमेन सलाहकार कमेटी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएस सिसोदिया एवं प्रदेश महासचिव सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि, इस संगठन का विस्तार कर भाजपा की रीतिनीति एवं सरकार की योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाना है एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना है। साथ ही मजदूर सेल के अधिक से अधिक सदस्य बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।  इसके साथ ही आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश महासचिव सुधीर चौधरी की अधिकारित रूप से घोषणा की गई। इस पर महासचिव ने कहा कि, जिले स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं, जिसको लेकर कुछ समय में जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर संगठन मंत्री – ईश्वर चंद, प्रदेश अध्यक्ष पंजाब – राम सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश – सुधीर घोष, प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र – महेंद्र पाटिल, अध्यक्ष, मुंबई – बाबासाब बालके, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड – कल्पना सिंह, पूर्व पार्षद – बच्चू सिंह तेवतिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – सूरज मान, सीही मंडल अध्यक्ष – पवन सौरोत, सुनील यादव, प्रत्याशी ब्लॉक समिति – लखन रावत, रूपेश मलिक, अनिल मलिक आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 15, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी विभाग के 9 एवं मैनेजमेंट विभाग के 1 छात्र का चयन हुआ| कॉरपोरेट संसाधन केंद्र के महाप्रबंधक गौरव सैनी ने बताया कि अलेमबिक फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने छात्र छात्राओं का चयन किया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेवी देसाई ने बताया कि कंपनी 113 साल पुरानी है जोकि भारत की मानी जानी कंपनियों में से एक है उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट किसी भी संस्थान की नीव होती है और इस साल पहले भी क्रायोवीवा एवं इनोडाटा मे विद्यार्थियों का चयन हुआ है| उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है भविष्य में भी इस प्रकार कंपनियां चयन के लिए आती रहेंगी ताकि 100% विद्यार्थियों का चयन हो सके| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में हुई जिसके बाद ही विद्यार्थियों का चयन किया गया और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कंपनी से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया| जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ उनके नाम देवकरण, धीरेंद्र, मनीष धींगरा, राजकिशोर, सुमित भाटिया, तरुण, उमाशंकर, कपिल, विपिन भाटी एवं राहुल जैन हैं|